अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप
![]()
बगहा : अनुमंडल के वाल्मीकिनगर पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लगातार छापेमारी कर बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली की जप्ती कर रही है जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एएसआई अशोक चौपाल ने वरीय अधिकारियों को सूचित पत्र में बताया कि अपने दलबल के साथ संध्या गश्ती करते हुए लक्ष्मीपुर चौक पर पहुंचे तो गुप्त सूचना मिली कि हाइड्रल नहर से अवैध तरीके से बालू ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड कर लाया जा रहा है। जब गश्ती दल लक्ष्मीपुर पूल चौक पर पहुंची तो देखा कि एक लाल रंग का ट्रैक्टर ओवर लोड बालू लादकर ले जा रहा है जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से पुलिस गाड़ी को धक्का मारने का प्रयास करते हुए तेज गति से भागते हुए लक्ष्मीपुर चौक के समीप गांव के गली में गाड़ी को घुसाकर डीजल पाइप काट दिया और गाड़ी का चाभी छुपा दिया। जब गाड़ी की चाभी मांगी गई तो चालक के परिजन और गांव के औरतें कार्यवाई का विरोध करते हुए सरकारी कार्य मे बाधा डालने लगे।
एएसआई अशोक चौपाल ने आगे बताया कि ऐसा देख वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। एसआई मिथिलेश कुमार सिंह और महेश कुमार कई पुलिस कर्मियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन 50 से 60 की संख्या में महिला पुरुष विरोध करते रहे जिनमे से कुछ की पहचान कर ली गई है।
बता दें यह घटना 19 बजे से 22.15 बजे तक चली। घटना में शामिल लोग संजय राम,दिनेश राम,मोटर राम,श्याम राय,दारा राम,पारस प्रसाद,बिन्दा देवी,हरिदयाल राम,राजेश साह,मुन्ना पंडित के रूप में पहचान हुई है । थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि अवैध खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है।पुलिस प्रशासन की कार्यवाई लगातार जारी रहेगी। इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।
Apr 29 2023, 20:51