*आनंद ही ब्रह्मा का स्वरूप, सत्य कभी भी प्रर्वतनशील नहीं होता : जगतगुरु शंकराचार्य*
![]()
बगहा : बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के बांसगांव की धरती पर पुनः इतिहास की परिकल्पना की शुरूआत होगी, आपकी सच्ची श्रद्धा प्रेम, विश्वास ही आपके बीच खींच कर लाया है। उक्त बातें दिव्य महापुरुष जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी बासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहीं।
वे प्रखंड बगहा एक के बांसगांव मंझरिया पंचायत के बांसगांव मठ परिसर में आयोजित नव दिवसीय शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दुसरे दिन गुरुवार को प्रर्वचन के क्रम में श्रद्धालु भक्तों को अपनी अमृत वचन को सुना रहे थे।
जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि ब्रह्म के स्वरुप में परिवर्तन भी होता है। तथा सत्य कभी भी प्रर्वतनशील नहीं होता, भगवान श्रीकृष्ण ने सच्चे संत को सनातन धर्म व संस्कृति से जोडा था। जगतगुरु ने श्रोताओं से कहा कि आप एक ही संत समाज के है, भूत वर्तमान सत्य है। उन्होंने भगवान से सच्ची श्रद्धा प्रेम व विश्वास के साथ भक्ति करने की प्रेरणा दी।
कहा कि आनंद ही ब्रह्मा का स्वरुप है ,विश्व की उत्पत्ति के टटस्थ लक्ष्ण का प्रारंभ होता है। तथा जगत के विस्तार को बदलते हैं। बांसगांव मठ के पीठाधीश्वर स्वामी आसुतोषानंद महाराज ने श्रोताओं को प्रवर्चन सुनाते हुए कहा कि गांव की सनातन, संस्कृति हमेशा बनी रहे इसके लिए संत के लक्ष्णों को पहचानने एवं संतों की बातों को सुन अमल करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान कांग्रेस के बगहा पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह उर्फ जय सिंह , महायज्ञ के अध्यक्ष आजाद शुक्ला, बमबम तिवारी, राजेश यादव , रवि सिंह ने संयुक्त रुप से विधि विधान पूजा के साथ प्रवर्चन स्थल पर जगतगुरु शंकराचार्य महाराज के आगमन पर फुलों की बारिश करते हुए भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बगहा एक दिनेश यादव, धनंजय मिश्रा, राजकिशोर सिंह , सत्येन्द्र यादव, संजय साह समेत दर्जनों की संख्या में नवयुवक, समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Apr 28 2023, 09:16