तप्पु ठाकुर ने डाक 5 लाख 81 हजार में आखीरी बोली लगाकर डाक अपने नाम किया
![]()
बेतिया जिला परिषद कार्यालय में लौरिया बाजार का डाक बुधवार को हो ही गया। लौरिया बजार का डाक लेने के लिए कई संवेदक जिला परिषद कार्यालय में पहुंचे थे।लौरिया फैंसी मेला एवं सहोदरा मेला के बाद लौरिया के छोटे युवराज ने लौरिया बाजार का भी डाक लेलिया ।
इसके लिये एक दो डेट भी टार दिये गये थे ।लेकिन अखीर में लौरिया बेलवा गांव के पुराने संवेदक तप्पु ठाकुर ने डाक 5लाख 81 हजार में आखीरी बोली लगाकर डाक अपने नाम करा लिया।
इस कारण तप्पु ठाकुर के घर व सहयोगीयो में काफी हर्ष है ।हर्ष व्यक्त करने वालो में लौरिया के पूर्व प्रमुख परमानंद ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद मदन ठाकुर,राजकुमार ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर, संदीप ठाकुर, ब्रजेश पाण्डेय, संजीत ठाकुर, आजाद ठाकुर, राजेन्द्र राज, चन्द्रभान राय, किशोर कुमार, कन्हैया पाण्डेय ,सुमन ठाकुर, रितेश कुमार आदि मुख्य हैं
Apr 27 2023, 22:02