दस लीटर चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार
![]()
लौरिया ( संवाद सूत्र
थाना क्षेत्र में शराब के विरुद्ध कार्रवाई में आए दिन शराब कारोबारी और पियक्कड़ की गिरफ्तारी कर कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई हो रही किन्तु न कारोबारी मान रहे हैं
और ना ही पियक्कड़ पीने से बाज आ रहे है । फिर भी पुलिसिया कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को दिन चढ़ते ही स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी चंद्र शेखर कुमार को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि गोबरौरा सरेह में जतन राय के बगीचा में एक आदमी चुलाई शराब बेच रहा है।
जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष को देते हुए प्रस्थान कर विधिवत छापामारी किया गया तो दस लीटर देशी शराब के साथ संतोष राम पिता फैदी राम ग्राम गोबरौरा थाना लौरिया जिला पश्चिम चंपारण को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने दी ।
Apr 27 2023, 21:48