जलसंसाधन विभाग का एक विधुतकर्मी कार्य करते समय इलेक्ट्रिक पोल टूटने से घायल अस्पताल में भर्ती
![]()
जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट का एक विधुतकर्मी इलेक्ट्रिक पोल पर कार्य करते समय घायल हो गया ।
बगहा ।
जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट का एक विधुतकर्मी इलेक्ट्रिक पोल पर कार्य करते समय घायल हो गया ।
जेई विवेक कुमार ने बताया कि गंडक बराज बांध पर गोल पोल का फ्यूज हुए बल्व को बदलने के लिए सीढ़ी लगाकर कार्य किया जा रहा था तभी लोहे का पोल एक तरफ झुकने लगा इतने में विधुतकर्मी समीर खान खुद को बचाने के लिए ऊपर से कूद गया जिससे उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया। बतादें की गंडक प्रोजेक्ट की स्थापना 60 के दशक में हुई थी।
जो अब उससे जुड़े सभी संसाधन जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चले है।बताया जा रहा है कि जिस पोल पर पीड़ित कार्य कर रहा था
वह पोल जमीन के पास से पूरी तरह से सड़ गया था और अतिरिक्त भाड़ सहन नहीं होने की वजह से पोल गहरे गड्ढे की तरफ़ गिरने लगी थी। बहरहाल पीड़ित का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा है ।
Apr 26 2023, 21:31