रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में “रीड अलोंग एप” पर किया गया कार्यशाला का आयोजन
गया। रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पीरामल फाउंडेशन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रीड अलोंग एप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य के भावी शिक्षक के तौर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.एड. एवं डी.एल.एड. के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच रीड अलोंग एप को उपयोग कर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भाषा शिक्षण संबंधी अधिगम सामग्री जो कि गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है की सहायता से भाषा शिक्षण पर विशेष बल देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।
आज के परिवेश में बच्चे अपना कीमती समय मोबाइल का प्रयोग करते हुए बर्बाद करते है। इसी का सदुपयोग करने हेतु यह एप विकसित किया गया है ताकि बच्चा एप के माध्यम से भाषा सिखने में अपनी रूचि बढ़ाये और कीमती समय का सदुपयोग किया जाना सुनिश्चित हो। यह एप लगभग 10 भाषाओँ में उपलब्ध है। यह सरकार एवं नीति आयोग की एक बहुत उपयोगी पहल है और अगर इसका सदुपयोग बच्चे करना सीख जाएँ तो अपने खाली समय में कभी भी भाषा सीख सकते है।
इस कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर राकेश कुमार रॉय, केशव ज्योति और श्रीकांत पवार ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया एवं इस कार्यशाला का समन्वय मोहम्मद दानिस मसरूर (सहायक प्राध्यापक रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन) ने किया। इस कार्यशाला में रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डा० हिमान्ग्शु रॉय एवं अन्य सहायक प्राध्यापक डा० संजीव कुमार, डा० राजेश कुमार, डा० अमन कुमार, बालेश्वर त्यागी, सुबी सिंह, रोहन कुमार और प्रीति कुमारी ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
सभी छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह एप यूजर फ्रेंडली है और बच्चे इसका उपयोग आसानी से कर सकेंगे। रीड अलोंग एप निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा अभियान को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सफल बनाने का प्रयास है। कार्यशाला का समापन मोहम्मद दानिस मसरूर के धन्यवाद् ज्ञापन से हुआ एवं कार्यशाला में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के सभी छात्र-छात्रा मौजूद थें।

गया। रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पीरामल फाउंडेशन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रीड अलोंग एप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य के भावी शिक्षक के तौर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.एड. एवं डी.एल.एड. के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच रीड अलोंग एप को उपयोग कर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भाषा शिक्षण संबंधी अधिगम सामग्री जो कि गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है की सहायता से भाषा शिक्षण पर विशेष बल देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।



गया/बेलागंज। बेलागंज थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में धीरेंद्र कुमार ने योगदान दिया। जहां पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया।
गया/बाराचट्टी। महाशिवरात्रि पर्व के ठीक एक दिन पहले यानि 17 फरवरी को बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत बीबी पेसरा पंचायत के बेला गांव में श्री गणेश भगवान का मूर्ति अनावरण एवं प्राण-प्रतिष्ठा हेतु पूजा कार्य वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हुआ। पूरे प्रखंड साल भर के बाद यह अवसर आता है।जब शिवरात्रि से दो दिन पहले ही सभी शिव मंदिरो में साफ-सफाई के साथ साज-सज्जा की जाती है।
गया। शहर के सदर अनुमंडल कार्यालय में महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारसनाथ साहू के द्वारा गया शहर के सभी महाशिवरात्रि आयोजनकर्ता के साथ बैठक की गई।
गया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ताहीन तथा बदहाल स्थिति पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करती है। बिहार के राज्य विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र में विलंब,अकादमिक अव्यवस्थाओं तथा अकादमिक व वित्तीय भष्ट्राचार से स्थिति बद से बदहाल हो चुका है और इस कारण राज्य का युवा अपने भविष्य को लेकर अत्यन्त आशंकित एवं चिन्तित है।
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत मसूरिवार के एक झोला छाप डॉक्टर के द्वारा गलत तरीके से इलाज करने के कारण एक बच्ची विकलांगता के शिकार हो गई है।जिसके परिजनों ने आमस थाना पहुंच डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।
गया। गया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग को रोकथाम को लेकर लगातार करवाई की जा रही है। इसी दौरान गुप्त सूचना पर चंदौती थाना की पुलिस द्वारा बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
Feb 18 2023, 16:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.4k