शादी के 18 साल बाद सुसराल वाले घर से निकालने की दे रहे धमकी
फर्रुखाबाद। शादी के 18 साल बाद ससुराल बाले घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं आए दिन उसके साथ मारपीट और उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं । बाहरी तत्वों को बुलाकर घर में जुआ शराब पिलाकर अभद्रता कराए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को मारपीट करने वाले ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है ।
जिलाधिकारी को दिए शिकायत में पीड़ित तारा देवी पत्नी शिव कुमार निवासी बाग लकूला.. चौकी कादरीगेट सदर कोतवाली की रहने बाली है। पीड़ित का मायके हरियाणा में है और शादी करीब 18 वर्ष पहले शिव कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बाग लकूला, थाना कोतवाली फतेहगढ़ के साथ हुयी थी। शादी के बाद से ही सास सुशीला देवी व जेठ प्रदीप, नीलम पत्नी प्रदीप, ननद शशी व नेकराम नन्दोई व ननद की बेटी ज्योति व पुत्र नरेश, देवर दीपक व अरूण पीड़ित के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। साथ ही घर में बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर अभ्रदता करवीते है। पीड़ित के पति मेहनत मजदूरी करने बाहर चले जाते हैं। तो यह लोग कई बार जान से मारने का प्रयास कर चुके है। ससुर रामपाल पक्ष लेते है तो यह लोग उन्हें भी भलाबुरा कहते है।
कुछ दिन पूर्व उनकी मृत्यु हो गयी है अब यह लोग रहने नहीं दे रहे है। ससुर ने शादी के बाद मुझे मेरे हिस्से के घर में एक कमरा व कुछ खाली जमीन दी थी। किन्तु सास, जेठ व ननद बराबर मारपीट कर रहे तभी पीड़ित बाहर मेहनत मजदूरी करने चली गयी तो गृहस्थी का सारा सामान निकाल कर ननद के घर पहुंचा दिया । पीड़ित के हिस्से की जमीन की विक्री करने की कह कर उसके हिस्से की जमीन पर दीवार बनवाना चाहती है। पीड़ित की सास, जेठ व ननद आये दिन अराजक तत्वों को बिठाकर पीड़ित के साथ अभद्रता करवाती हैं और घर में जुआ व शराब का अड्डा बना रखा है पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया था कि उसके साथ सभी लोग मारपीट कर धमकी दे रहे है कि तुझे यहां रहने नहीं देंगे । इसलिए सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक स पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।













Feb 09 2023, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k