Gaya

1 hour and 14 min ago

डोभी पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 20 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से देसी महुआ चुलाई शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान रविवार के दिन थाना क्षेत्र के महकार गांव निवासी शुकर मंडल का पुत्र दाहू मंडल को 10 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दूसरी कार्रवाई के दौरान थाना क्षेत्र के केशापी गांव से बिंदेश्वर मंडल का पुत्र नागेश्वर मांझी के घर से 10 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

shivamraipur752

2 hours and 55 min ago

सीडीओ से मिले इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह , सीडीओ ने की इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की सराहना
*सीडीओ से मिले इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह , सीडीओ ने की इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की सराहना ।* सीडीओ बोले मतदान का पर्व सबसे बड़ा पर्व । सभी लोग करें 13 मई को मतदान । मतदाता जागरूकता कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जिले के इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने सीडीओ लखीमपुर खीरी अनिल कुमार सिंह से मुलाकात की । बता दें सीडीओ अनिल कुमार सिंह जिले के स्वीप नोडल हैं और उनके मार्गदर्शन में जिले की स्वीप टीम निरंतर मतदाताओं को आगामी 13 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित कर रही है । सहायक स्वीप नोडल प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट खीरी के निर्देशन में इलेक्शन आइकॉन ने सीडीओ से मुलाकात कर मतदाताओं को जागरूक किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया । सीडीओ खीरी ने इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है । उन्होंने कहा हम सभी को लोगों को मतदान करने के प्रति निरंतर जागरूक करते रहने की आवश्यकता है । जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है । *सीडीओ ने जारी किया वीडियो संदेश । सभी सम्मानित मतदाताओं से 13 मई को मतदान की अपील की ।* सीडीओ ने जनपद के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु एक वीडियो संदेश भी जारी किया है । वीडियो में उन्होंने लोकसभा क्षेत्र खीरी एवम लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के समस्त मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की । सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा मतदान का पर्व सभी पर्वों से ऊपर है । लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की भागीदारी अति आवश्यक है । 13 मई को इस महापर्व को हर्षोल्लास से मनाएं और अपने परिवार वालों के साथ मतदान करें और अपने सभी संबंधियों को मतदान हेतु प्रेरित भी करते रहें । मतदान हम सबका अधिकार है और कर्तव्य भी । भारत देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है । एक जागरूक मतदाता की पहचान है उंगली पर स्याही और ये स्याही 13 मई को जनपद के सभी मतदाताओं की उंगली पर हो तभी हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा । *इलेक्शन आइकॉन पहुंचे शॉपिंग मॉल , चिपकाए पोस्टर । स्टाफ ने कहा सभी ग्राहकों को बताते रहेंगे मतदान के लिए ।* सीडीओ से मिलने के बाद एस पी सिंह शॉपिंग मॉल पहुंचे । शॉपिंग मॉल में स्टाफ से मिलकर ग्राहकों से बात की और 13 मई के मतदान के विषय में बताया । फैमिली बाजरा शॉपिंग मॉल के स्टाफ ने कहा उनके यहां दिनभर जो भी ग्राका आयेंगे उन सभी को मतदान के महत्व के बारे में अवश्य बताएंगे । शॉपिंग मॉल के प्रबंधक विशाल ने कहा हमारे बिल काउंटर से भी हम सभी मतदाताओं को संदेश देते रहेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे 13 मई को अपना मतदान अवश्य करें ।

Chhattisgarh

3 hours ago

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, कहा- नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में फर्क

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन जिलों में चुनावी सभाएं ली. चुनावी दौरे से राजधानी रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव प्रचार थम गया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सूरजपुर में रैली हुई. सभा में भारी संख्या में लोग आए थे. सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों से चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. जहां भी हमारे नेता गए वहां भाजपा के पक्ष में माहौल है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा.

सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की महिला कांग्रेस प्रवक्ता अपमानित हुई हैं. नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. कांग्रेस की आज दुर्गति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश में एक छत्र शासन किया वो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम विरोधी है. कांग्रेस ने राम भगवान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. भगवान राम का निमंत्रण हर कोई स्वीकार करता है. उसमें शामिल होना या नहीं होना यह अलग बात है. पर निमंत्रण अस्वीकार कर क्या जताना चाहते हैं. यही जताना चाहते हैं कि प्रभु राम विरोधी हैं. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम साय ने कहा पहले की अपेक्षा घटनाएं कम हो रही है. पहले रोज होती थी, जब से मोदी सरकार आई है तब से पत्थरबाजी नहीं हो रही है.

shivamraipur752

3 hours ago

चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली ● मतदाताओं को प्रेरित करते हुए संस्था ने कहा कि आगामी 13 मई को स्वयं भी मतदान करें और लोगो को भी प्रेरित करें लखीमपुर । आज यहां स्थानीय बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ( रजिस्टर्ड) लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बड़े चौराहे से होते हुए मुख्य बाजारों एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए संस्था पदाधिकारियों ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता समझाते हुए आगामी 13 मई को 28 खीरी लोकसभा चुनाव में मतदात के लिए प्रेरित किया। संस्था पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के पर्चे बांटकर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदाताओं से कहा कि वह स्वयं भी मतदान करें और अपने आसपास के लोगो को भी मतदात के प्रति प्रेरित करें क्योंकि मतदान सिर्फ अधिकार ही नही जिम्मेदारी भी है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, संरक्षक गण राजीव रत्न खरे, शशिकांत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर, रविप्रकाश श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष अनीता निगम, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, युवा शाखा अध्यक्ष सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, युवा शाखा मीडिया प्रभारी स्पर्श सिन्हा, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, प्रीति निगम, मोनिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, अजय सक्सेना 'अज्जू', मनीष श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजय श्रीवास्तव, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नितिन श्रीवास्तव ने किया।

lucknow

3 hours ago

जनता पीडीए परिवार के साथ भाजपा सरकार को पलटने जा रही : अखिलेश यादव

लखनऊ । मैं देख रहा हूं पहले-दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में ये जो हमारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार है, ये सब मिलकर के परिवर्तन के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार को पलटने जा रहे हैं। हमारे किसानों की ना आय दोगुनी हो पाई है और जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है उससे तो ये लगता है कि हमारा किसान इनकी सरकार में बर्बाद हो जाएगा, दु:खी हो जाएगा। यह बातें रविवार को आगरा के जलेसर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। अखिलेश ने मंच से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा किसान कर्ज में डूबता जा रहा है।

ये हमारे किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं, बड़े बड़े उद्योगपति जिनका बड़ा कर्ज था उनका 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि अब 140 करोड़ लोगों के मन की बात होगी, मनमर्जी नहीं चलेगी। भाजपा की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों को सामना करना पड़ेगा। सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन्होंने महंगाई बढ़ा दी है। डीजल-पेट्रोल, रिफाइंड, खाने का तेल, दाल यहां तक नमक के दाम तक बढ़ गए हैं। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भी अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये हमारी आपकी जान के पीछे भी पड़ गए हैं।

अखिलेश यादव ने आगरा लोकसभा के जलेसर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम के समर्थन में अयोजित जनसभा में जनता से प्रत्याशी और सपा को वोट करने की अपील की। जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकारों रूबरू हुए। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज तक बीजेपी ने अपनी मन मर्जी की है, 140 करोड़ लोगों की बात नहीं सुनी। जो लोग गरीब, मजलूम, नौजवनों की आवाज नहीं सुनना चाहते हैं इस बार जनता उन्हें बदल देगी। हम कह रहे हैं मंडी बने, मंडियों में निश्चित हो कि एमएसपी मिले। अब सोचिए गेंहूं की खरीद नहीं हो रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां अब आटा बनाने लगे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

Chhattisgarh

3 hours ago

सूरजपुर में नड्डा बोले-समय आ गया है विकसित भारत के संकल्प का, पहले वोट बैंक की राजनीति होती थी, मोदी जी ने तरीका बदल डाला

सूरजपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। नड्डा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में प्रचार किया। सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होंगे। इसके साथ ही तीसरे और अंतिम चरण का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। 13 दिन में जेपी नड्डा का यह दूसरा दौरा होगा।

कांग्रेसी और गठबंधन वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचारियों को हटाओ और ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेसियों ने कोयला घोटाला किया। चीनी घोटाला, 2G घोटाला किया।

राजनीति में उजाले का महत्व समझने है तो अंधेरे की त्रासदी को पहले जानो। अगर आपको ये पता न हो की अमास्या की अंधेरी रात कैसी होती है, तो पुण्यवासी का मजा नहीं आता है। सरगुजा में 23 एकलव्य मॉडल के स्कूल खोले गए हैं। अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन को नाया बनाया जा रहा है। उस पर 34 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैंने आपसे वादा मांगा था कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलाइए। आपने इसके बाद यहां मजबूत सरकार बनाई। 7 मई को सभी लोग वोट डालेंगे। आपने मन तो बना ही लिया है। क्योंकि जो लोग इतनी गर्मी में भी डटे हैं। उन्होंने फैसला कर लिया है कि चिंतामणि तो लोकसभा भेजना है। यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में है।

jmishra126

3 hours ago

किलकारी के समर कैम्प में कथा चित्र के माध्यम से बयां की गई बिहोला विषहरी की दास्तां

पूर्णिया

लोक कला के संवर्धन के लिए सजग है पूर्णिया के बच्चे । वैसे तो गर्मी की छुट्टियों में बच्चे आमतौर पर घर में आराम करना चाहते हैं या फिर किसी हिल स्टेशन की सैर करने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन इन दोनों पूर्णिया में सेकड़ों बच्चे अपनी छुट्टी के साथ प्रयोग करते हुए समर कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं और एक से बढ़कर एक हुनर दिखा रहे हैं। यही नहीं बिहुला विषहरी के कथा चित्र के माध्यम से अपनी अंगभूमि की सभ्यता और संस्कृति को दस्तावेज का रूप देने में जुट गए हैं, यह अपने आप में एक अनूठी पहल है ।

दरअसल किलकारी, बिहार बाल भवन, पूर्णिया के द्वारा इन दिनों अपने सिलेबस के मुताबिक, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर समर कैम्प का आयोजन किया गया है और इस समर कैंम्प में एक से बढ़कर एक कई विधा में बच्चों के बीच प्रशिक्षण कार्य चल रहा है जिससे इनकी छिपी हुई प्रतिभा लगातार सामने आ रही है । खाश तौर पर यह बच्चे इस समर कैम्प में अपनी माटी की सभ्यता और संस्कृति को भी खूब संरक्षित कर रहे हैं। हमारे संस्कृतिऔर सभ्यता को दर्शाती हुई एक हम कल है, मंजूषा कला ! इस कला विद्या में यहां खाश तौर पर बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । इसके लिए भागलपुर सेइस मंजुषा कला के विशेषज्ञ मनोज कुमार पंडित को बुलवाया गया है, जो मंजूषा गुरु सम्मान और बिहार कला सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं और उनके कुशल संरक्षण में, पूर्णिया के बच्चे लगातार अपने अंग की धरती की पौराणिक सभ्यता और संस्कृति को सहेजने में जुटे हुए हैं ।

बेहोला बिषहरी की कथा को कथा चित्र के माध्यम से अपनी संस्कृति का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं । ... क्या है मंजुषा कला और कैसे हुई उत्पत्ति ? बताया जाता है कि चौदह.सौ वर्ष पूर्व से इस मंजुषा कला का अस्तित्व रहा है, लेकिन कालांतर में यह विलचप्त हो गई थी ,फिर सन 1971 में जब अंग प्रदेश धरोहर की खोज में पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई हुई तो यह बात सामने आई कि, अंग प्रदेश के चंपा में चौदह सौ साल पुरानी इस सभ्यता संस्कृति से जुड़ी कलाकृति हुआ करती थी और यह कलाकृति मंजूषा कला के नाम से आज जानी जाती थी । इस खुदाई में लगभग पन्द्रह किलो वजन वाली दो मूर्तियां प्राप्त हुई थी जिसका स्वरूप नाग नागिन की तरह था लेकिन खास बात यह थी कि, नाग नागिन के स्वरूप में आदमी का स्वरूप भी समाहित था । फिर इस भित्ति चित्र पर कई शोध हुए और आज मंजूषा कला को पूरी दुनिया में एक स्थान मिल चुका है। बिहार के बाहर जब मंजूषा कला की काफी चर्चा होने लगी तब बिहार में भी इसके लिए प्रमुख रूप से कार्य होना शुरू हुआ और आज प्रमुखता के साथ इस कला के संवर्धन और संरक्षण के लिए बिहार में कार्य किया जा रहा है । इसी कड़ी में इस समर कैम्प के बच्चों को भी मंजुषा कला के लिए प्रशिक्षित किया गया और बच्चों ने अपनी तूलिका से बिहुला विषहरी की कथा को कथा चित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर सबों का ध्यान अपनी ओर खींचा! हमने अन्य.सभी प्रशिक्षण के साथ मंजुषा कला के बारे में बारिकी से जानकारी लेते हुए बच्चों से यह जाना कि इसमें कितने बॉर्डर होते हैं और कितने प्रकार के रंग भरे जाते हैं। बच्चों ने हमारे इस प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बताया कि , इस कला के पेन्टिंग में पांच बॉर्डर होते हैं और तीन तरह के निर्धारित रंग गुलाबी, हरा व पिला का ही इस्तेमाल होता हैं । निश्चित तौर पर पूर्णिया के बच्चों के द्वारा अंग प्रदेश की महत्वपूर्ण कला को सहेजने और समेटने के लिए इस समर कैम्प में जो प्रयास किए जा रहे हैं ,वह सराहनीय हैं और इस कार्य में लगभग 150 छात्र-छात्राएं शामिल हैं । सभी बच्चों की तूलिका कमाल कर रही है । सभी एक से बढ़कर एक मंजूषा पेंटिंग बना रहे हैं। इससे यह प्रलक्षित होता है कि पूर्णिया के बच्चे अपनी सभ्यता और संस्कृति को सहेजने के लिए सचेष्ट हैं और लोक कला का भविष्य यहां उज्जवल है ।

Farrukhabad1

3 hours ago

पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त

अमृतपुर फर्रुखाबाद । आने वाली 13 तारीख को लोकसभा चुनाव के फैसला होने हैं। मतदान होगा और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा। जो कि 4 जून को जीत के साथ चमकेगा। इस दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई गफलत ना हो पाए इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी मुस्तादी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा हुआ है।

फर्रुखाबाद के सीमावर्ती बॉर्डर पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बड़े और छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी क्रम में सलेमपुर बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई गई है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट इमरान अंसारी अपने सहयोगी एस आई अजय कुमार एवं एसएसटी टीम व पुलिस के साथ चेकिंग करने में लगे हुए हैं।

चार पहिया वाहनों को बड़ी ही बारीकी से चेक किया जा रहा है। इनकी डिग्गिया खोली जाती हैं। पूछताछ होती है कहीं कोई चार पहिया वाहन चालक या अन्य कोई व्यक्ति मोटी रकम लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। अथवा किसी वाहन में अन्य कोई अराजक वस्तु जिले के अंदर प्रवेश तो नहीं कराई जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन चालकों में चिंता देखी गई। व्यापारी वर्ग जो अपना व्यापार चार पहिया वाहनों से करता है वह इस समय निराशा की घड़ी में जी रहा है। इन व्यापारियों का कहना है कि जब वह माल सप्लाई करते हैं या वसूली करते हैं इस दौरान चेकिंग के बहाने पुलिस उन्हें रोक लेती है। परंतु चुनाव के दौरान जो रूटीन चेकिंग है उसे रोका नहीं जा सकता। शासन और प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपना कार्य करने में लगा हुआ है। राजेपुर थाने की पुलिस एवं अमृतपुर थाने की पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त रहती है।

Sitapur

3 hours ago

रूट डायवर्जन के चलते लगा लंबा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री के क्षेत्र के हरगांव में जनसभा कार्यक्रमको लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत वाहनों के भारी संख्या में आवागमन के चलते सड़कों पर गहमागहमी का माहौल, सबसे अधिक वाहनों को ग्राम केसरीगंज में परेशानी उठानी पड़ी जहां वाहनों की भारी संख्या के चलते बार बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

ज्ञातव्य है कि रविवार को रूट डायवर्जन के तहत लखीमपुर जाने वाले वाहन लहरपुर होकर जा रहे थे जिसके चलते लहरपुर से खीरी, लखीमपुर, बहराइच, भदफर जानेवाले वाहन केसरी गंज मार्ग से आ जा रहे थे, केसरीगंज में मार्ग संकरा होने के कारण बार-बार जाम लगने की स्थिति पैदा हो रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा केसरीगंज में जाम न लगने पाए इसके लिए आने जाने वाले वाहनों को रोककर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। सभा खत्म होने के बाद केसरीगंज हरगांव मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी।

narsingh481

4 hours ago

पाकिस्तान और चीन नहीं चाहता है नरेंद्र मोदी देश के फिर बने प्रधानमंत्रीः कौशल किशोर
लखनऊ। पाकिस्तान और चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए आए दिन उनके खिलाफ बयान बाजी करता रहता है। दोनों देश नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। यह बात रविवार को मोहनलालगंज के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कौशल किशोर ने चिनहट क्षेत्र स्थित आनंद लोक कॉलोनी में आयोजित एक जनसभा में कही।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं लेकिन विपक्षी दल पाकिस्तान की आवाज में आवाज मिलकर बात कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आप पाकिस्तान समर्थकों को चुनते हैं या फिर राष्ट्रभक्ति देशभक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भी कमल के निशान  वाले बटन दबाकर भारी मतों से उन्हें विजई बनाएं। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत सहायता प्रकोष्ठ के सह संयोजक विनोद सिंह की अगुवाई में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे ने किया।

Gaya

1 hour and 14 min ago

डोभी पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 20 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से देसी महुआ चुलाई शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान रविवार के दिन थाना क्षेत्र के महकार गांव निवासी शुकर मंडल का पुत्र दाहू मंडल को 10 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दूसरी कार्रवाई के दौरान थाना क्षेत्र के केशापी गांव से बिंदेश्वर मंडल का पुत्र नागेश्वर मांझी के घर से 10 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

shivamraipur752

2 hours and 55 min ago

सीडीओ से मिले इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह , सीडीओ ने की इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की सराहना
*सीडीओ से मिले इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह , सीडीओ ने की इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की सराहना ।* सीडीओ बोले मतदान का पर्व सबसे बड़ा पर्व । सभी लोग करें 13 मई को मतदान । मतदाता जागरूकता कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को जिले के इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने सीडीओ लखीमपुर खीरी अनिल कुमार सिंह से मुलाकात की । बता दें सीडीओ अनिल कुमार सिंह जिले के स्वीप नोडल हैं और उनके मार्गदर्शन में जिले की स्वीप टीम निरंतर मतदाताओं को आगामी 13 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित कर रही है । सहायक स्वीप नोडल प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डायट खीरी के निर्देशन में इलेक्शन आइकॉन ने सीडीओ से मुलाकात कर मतदाताओं को जागरूक किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया । सीडीओ खीरी ने इलेक्शन आइकॉन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है । उन्होंने कहा हम सभी को लोगों को मतदान करने के प्रति निरंतर जागरूक करते रहने की आवश्यकता है । जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा है । *सीडीओ ने जारी किया वीडियो संदेश । सभी सम्मानित मतदाताओं से 13 मई को मतदान की अपील की ।* सीडीओ ने जनपद के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु एक वीडियो संदेश भी जारी किया है । वीडियो में उन्होंने लोकसभा क्षेत्र खीरी एवम लोकसभा क्षेत्र धौरहरा के समस्त मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की । सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा मतदान का पर्व सभी पर्वों से ऊपर है । लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की भागीदारी अति आवश्यक है । 13 मई को इस महापर्व को हर्षोल्लास से मनाएं और अपने परिवार वालों के साथ मतदान करें और अपने सभी संबंधियों को मतदान हेतु प्रेरित भी करते रहें । मतदान हम सबका अधिकार है और कर्तव्य भी । भारत देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है । एक जागरूक मतदाता की पहचान है उंगली पर स्याही और ये स्याही 13 मई को जनपद के सभी मतदाताओं की उंगली पर हो तभी हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा । *इलेक्शन आइकॉन पहुंचे शॉपिंग मॉल , चिपकाए पोस्टर । स्टाफ ने कहा सभी ग्राहकों को बताते रहेंगे मतदान के लिए ।* सीडीओ से मिलने के बाद एस पी सिंह शॉपिंग मॉल पहुंचे । शॉपिंग मॉल में स्टाफ से मिलकर ग्राहकों से बात की और 13 मई के मतदान के विषय में बताया । फैमिली बाजरा शॉपिंग मॉल के स्टाफ ने कहा उनके यहां दिनभर जो भी ग्राका आयेंगे उन सभी को मतदान के महत्व के बारे में अवश्य बताएंगे । शॉपिंग मॉल के प्रबंधक विशाल ने कहा हमारे बिल काउंटर से भी हम सभी मतदाताओं को संदेश देते रहेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे 13 मई को अपना मतदान अवश्य करें ।

Chhattisgarh

3 hours ago

राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर सीएम साय का कांग्रेस पर तंज, कहा- नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में फर्क

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन जिलों में चुनावी सभाएं ली. चुनावी दौरे से राजधानी रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि तृतीय चरण का चुनाव प्रचार थम गया. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सूरजपुर में रैली हुई. सभा में भारी संख्या में लोग आए थे. सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के करकमलों से चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. जहां भी हमारे नेता गए वहां भाजपा के पक्ष में माहौल है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा.

सीएम साय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की महिला कांग्रेस प्रवक्ता अपमानित हुई हैं. नारी न्याय की बात करने वालों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. कांग्रेस की आज दुर्गति हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश में एक छत्र शासन किया वो विलुप्त होने की कगार पर हैं.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम विरोधी है. कांग्रेस ने राम भगवान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. भगवान राम का निमंत्रण हर कोई स्वीकार करता है. उसमें शामिल होना या नहीं होना यह अलग बात है. पर निमंत्रण अस्वीकार कर क्या जताना चाहते हैं. यही जताना चाहते हैं कि प्रभु राम विरोधी हैं. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सीएम साय ने कहा पहले की अपेक्षा घटनाएं कम हो रही है. पहले रोज होती थी, जब से मोदी सरकार आई है तब से पत्थरबाजी नहीं हो रही है.

shivamraipur752

3 hours ago

चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली ● मतदाताओं को प्रेरित करते हुए संस्था ने कहा कि आगामी 13 मई को स्वयं भी मतदान करें और लोगो को भी प्रेरित करें लखीमपुर । आज यहां स्थानीय बड़ा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र होकर श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ( रजिस्टर्ड) लखीमपुर खीरी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बड़े चौराहे से होते हुए मुख्य बाजारों एवं चौराहों पर भ्रमण करते हुए संस्था पदाधिकारियों ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता समझाते हुए आगामी 13 मई को 28 खीरी लोकसभा चुनाव में मतदात के लिए प्रेरित किया। संस्था पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता के पर्चे बांटकर मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदाताओं से कहा कि वह स्वयं भी मतदान करें और अपने आसपास के लोगो को भी मतदात के प्रति प्रेरित करें क्योंकि मतदान सिर्फ अधिकार ही नही जिम्मेदारी भी है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, संरक्षक गण राजीव रत्न खरे, शशिकांत श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर, रविप्रकाश श्रीवास्तव, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा अध्यक्ष अनीता निगम, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, युवा शाखा अध्यक्ष सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, युवा शाखा मीडिया प्रभारी स्पर्श सिन्हा, प्रशांत लाला, सुधाकर लाला, प्रीति निगम, मोनिका श्रीवास्तव, लक्ष्मी निगम, अजय सक्सेना 'अज्जू', मनीष श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, अजय श्रीवास्तव, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन नितिन श्रीवास्तव ने किया।

lucknow

3 hours ago

जनता पीडीए परिवार के साथ भाजपा सरकार को पलटने जा रही : अखिलेश यादव

लखनऊ । मैं देख रहा हूं पहले-दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में ये जो हमारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार है, ये सब मिलकर के परिवर्तन के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार को पलटने जा रहे हैं। हमारे किसानों की ना आय दोगुनी हो पाई है और जिस तरीके से महंगाई बढ़ी है उससे तो ये लगता है कि हमारा किसान इनकी सरकार में बर्बाद हो जाएगा, दु:खी हो जाएगा। यह बातें रविवार को आगरा के जलेसर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। अखिलेश ने मंच से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा किसान कर्ज में डूबता जा रहा है।

ये हमारे किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रहे हैं, बड़े बड़े उद्योगपति जिनका बड़ा कर्ज था उनका 16 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि अब 140 करोड़ लोगों के मन की बात होगी, मनमर्जी नहीं चलेगी। भाजपा की झूठी सरकार को जनता के सच्चे सवालों को सामना करना पड़ेगा। सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन्होंने महंगाई बढ़ा दी है। डीजल-पेट्रोल, रिफाइंड, खाने का तेल, दाल यहां तक नमक के दाम तक बढ़ गए हैं। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भी अखिलेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये हमारी आपकी जान के पीछे भी पड़ गए हैं।

अखिलेश यादव ने आगरा लोकसभा के जलेसर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम के समर्थन में अयोजित जनसभा में जनता से प्रत्याशी और सपा को वोट करने की अपील की। जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकारों रूबरू हुए। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज तक बीजेपी ने अपनी मन मर्जी की है, 140 करोड़ लोगों की बात नहीं सुनी। जो लोग गरीब, मजलूम, नौजवनों की आवाज नहीं सुनना चाहते हैं इस बार जनता उन्हें बदल देगी। हम कह रहे हैं मंडी बने, मंडियों में निश्चित हो कि एमएसपी मिले। अब सोचिए गेंहूं की खरीद नहीं हो रही है और बड़ी-बड़ी कंपनियां अब आटा बनाने लगे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं।

Chhattisgarh

3 hours ago

सूरजपुर में नड्डा बोले-समय आ गया है विकसित भारत के संकल्प का, पहले वोट बैंक की राजनीति होती थी, मोदी जी ने तरीका बदल डाला

सूरजपुर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूरजपुर के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। नड्डा भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में प्रचार किया। सरगुजा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को होंगे। इसके साथ ही तीसरे और अंतिम चरण का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा। 13 दिन में जेपी नड्डा का यह दूसरा दौरा होगा।

कांग्रेसी और गठबंधन वाले भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे। मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचारियों को हटाओ और ये कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। कांग्रेसियों ने कोयला घोटाला किया। चीनी घोटाला, 2G घोटाला किया।

राजनीति में उजाले का महत्व समझने है तो अंधेरे की त्रासदी को पहले जानो। अगर आपको ये पता न हो की अमास्या की अंधेरी रात कैसी होती है, तो पुण्यवासी का मजा नहीं आता है। सरगुजा में 23 एकलव्य मॉडल के स्कूल खोले गए हैं। अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन को नाया बनाया जा रहा है। उस पर 34 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं।

सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मैंने आपसे वादा मांगा था कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलाइए। आपने इसके बाद यहां मजबूत सरकार बनाई। 7 मई को सभी लोग वोट डालेंगे। आपने मन तो बना ही लिया है। क्योंकि जो लोग इतनी गर्मी में भी डटे हैं। उन्होंने फैसला कर लिया है कि चिंतामणि तो लोकसभा भेजना है। यह चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में है।

jmishra126

3 hours ago

किलकारी के समर कैम्प में कथा चित्र के माध्यम से बयां की गई बिहोला विषहरी की दास्तां

पूर्णिया

लोक कला के संवर्धन के लिए सजग है पूर्णिया के बच्चे । वैसे तो गर्मी की छुट्टियों में बच्चे आमतौर पर घर में आराम करना चाहते हैं या फिर किसी हिल स्टेशन की सैर करने के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन इन दोनों पूर्णिया में सेकड़ों बच्चे अपनी छुट्टी के साथ प्रयोग करते हुए समर कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं और एक से बढ़कर एक हुनर दिखा रहे हैं। यही नहीं बिहुला विषहरी के कथा चित्र के माध्यम से अपनी अंगभूमि की सभ्यता और संस्कृति को दस्तावेज का रूप देने में जुट गए हैं, यह अपने आप में एक अनूठी पहल है ।

दरअसल किलकारी, बिहार बाल भवन, पूर्णिया के द्वारा इन दिनों अपने सिलेबस के मुताबिक, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर समर कैम्प का आयोजन किया गया है और इस समर कैंम्प में एक से बढ़कर एक कई विधा में बच्चों के बीच प्रशिक्षण कार्य चल रहा है जिससे इनकी छिपी हुई प्रतिभा लगातार सामने आ रही है । खाश तौर पर यह बच्चे इस समर कैम्प में अपनी माटी की सभ्यता और संस्कृति को भी खूब संरक्षित कर रहे हैं। हमारे संस्कृतिऔर सभ्यता को दर्शाती हुई एक हम कल है, मंजूषा कला ! इस कला विद्या में यहां खाश तौर पर बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । इसके लिए भागलपुर सेइस मंजुषा कला के विशेषज्ञ मनोज कुमार पंडित को बुलवाया गया है, जो मंजूषा गुरु सम्मान और बिहार कला सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं और उनके कुशल संरक्षण में, पूर्णिया के बच्चे लगातार अपने अंग की धरती की पौराणिक सभ्यता और संस्कृति को सहेजने में जुटे हुए हैं ।

बेहोला बिषहरी की कथा को कथा चित्र के माध्यम से अपनी संस्कृति का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं । ... क्या है मंजुषा कला और कैसे हुई उत्पत्ति ? बताया जाता है कि चौदह.सौ वर्ष पूर्व से इस मंजुषा कला का अस्तित्व रहा है, लेकिन कालांतर में यह विलचप्त हो गई थी ,फिर सन 1971 में जब अंग प्रदेश धरोहर की खोज में पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई हुई तो यह बात सामने आई कि, अंग प्रदेश के चंपा में चौदह सौ साल पुरानी इस सभ्यता संस्कृति से जुड़ी कलाकृति हुआ करती थी और यह कलाकृति मंजूषा कला के नाम से आज जानी जाती थी । इस खुदाई में लगभग पन्द्रह किलो वजन वाली दो मूर्तियां प्राप्त हुई थी जिसका स्वरूप नाग नागिन की तरह था लेकिन खास बात यह थी कि, नाग नागिन के स्वरूप में आदमी का स्वरूप भी समाहित था । फिर इस भित्ति चित्र पर कई शोध हुए और आज मंजूषा कला को पूरी दुनिया में एक स्थान मिल चुका है। बिहार के बाहर जब मंजूषा कला की काफी चर्चा होने लगी तब बिहार में भी इसके लिए प्रमुख रूप से कार्य होना शुरू हुआ और आज प्रमुखता के साथ इस कला के संवर्धन और संरक्षण के लिए बिहार में कार्य किया जा रहा है । इसी कड़ी में इस समर कैम्प के बच्चों को भी मंजुषा कला के लिए प्रशिक्षित किया गया और बच्चों ने अपनी तूलिका से बिहुला विषहरी की कथा को कथा चित्र के माध्यम से प्रदर्शित कर सबों का ध्यान अपनी ओर खींचा! हमने अन्य.सभी प्रशिक्षण के साथ मंजुषा कला के बारे में बारिकी से जानकारी लेते हुए बच्चों से यह जाना कि इसमें कितने बॉर्डर होते हैं और कितने प्रकार के रंग भरे जाते हैं। बच्चों ने हमारे इस प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बताया कि , इस कला के पेन्टिंग में पांच बॉर्डर होते हैं और तीन तरह के निर्धारित रंग गुलाबी, हरा व पिला का ही इस्तेमाल होता हैं । निश्चित तौर पर पूर्णिया के बच्चों के द्वारा अंग प्रदेश की महत्वपूर्ण कला को सहेजने और समेटने के लिए इस समर कैम्प में जो प्रयास किए जा रहे हैं ,वह सराहनीय हैं और इस कार्य में लगभग 150 छात्र-छात्राएं शामिल हैं । सभी बच्चों की तूलिका कमाल कर रही है । सभी एक से बढ़कर एक मंजूषा पेंटिंग बना रहे हैं। इससे यह प्रलक्षित होता है कि पूर्णिया के बच्चे अपनी सभ्यता और संस्कृति को सहेजने के लिए सचेष्ट हैं और लोक कला का भविष्य यहां उज्जवल है ।

Farrukhabad1

3 hours ago

पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त

अमृतपुर फर्रुखाबाद । आने वाली 13 तारीख को लोकसभा चुनाव के फैसला होने हैं। मतदान होगा और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा। जो कि 4 जून को जीत के साथ चमकेगा। इस दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई गफलत ना हो पाए इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी मुस्तादी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा हुआ है।

फर्रुखाबाद के सीमावर्ती बॉर्डर पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बड़े और छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी क्रम में सलेमपुर बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई गई है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट इमरान अंसारी अपने सहयोगी एस आई अजय कुमार एवं एसएसटी टीम व पुलिस के साथ चेकिंग करने में लगे हुए हैं।

चार पहिया वाहनों को बड़ी ही बारीकी से चेक किया जा रहा है। इनकी डिग्गिया खोली जाती हैं। पूछताछ होती है कहीं कोई चार पहिया वाहन चालक या अन्य कोई व्यक्ति मोटी रकम लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। अथवा किसी वाहन में अन्य कोई अराजक वस्तु जिले के अंदर प्रवेश तो नहीं कराई जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन चालकों में चिंता देखी गई। व्यापारी वर्ग जो अपना व्यापार चार पहिया वाहनों से करता है वह इस समय निराशा की घड़ी में जी रहा है। इन व्यापारियों का कहना है कि जब वह माल सप्लाई करते हैं या वसूली करते हैं इस दौरान चेकिंग के बहाने पुलिस उन्हें रोक लेती है। परंतु चुनाव के दौरान जो रूटीन चेकिंग है उसे रोका नहीं जा सकता। शासन और प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपना कार्य करने में लगा हुआ है। राजेपुर थाने की पुलिस एवं अमृतपुर थाने की पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त रहती है।

Sitapur

3 hours ago

रूट डायवर्जन के चलते लगा लंबा जाम

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री के क्षेत्र के हरगांव में जनसभा कार्यक्रमको लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत वाहनों के भारी संख्या में आवागमन के चलते सड़कों पर गहमागहमी का माहौल, सबसे अधिक वाहनों को ग्राम केसरीगंज में परेशानी उठानी पड़ी जहां वाहनों की भारी संख्या के चलते बार बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

ज्ञातव्य है कि रविवार को रूट डायवर्जन के तहत लखीमपुर जाने वाले वाहन लहरपुर होकर जा रहे थे जिसके चलते लहरपुर से खीरी, लखीमपुर, बहराइच, भदफर जानेवाले वाहन केसरी गंज मार्ग से आ जा रहे थे, केसरीगंज में मार्ग संकरा होने के कारण बार-बार जाम लगने की स्थिति पैदा हो रही थी। स्थानीय पुलिस द्वारा केसरीगंज में जाम न लगने पाए इसके लिए आने जाने वाले वाहनों को रोककर ट्रैफिक को कंट्रोल किया गया। सभा खत्म होने के बाद केसरीगंज हरगांव मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी।

narsingh481

4 hours ago

पाकिस्तान और चीन नहीं चाहता है नरेंद्र मोदी देश के फिर बने प्रधानमंत्रीः कौशल किशोर
लखनऊ। पाकिस्तान और चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए आए दिन उनके खिलाफ बयान बाजी करता रहता है। दोनों देश नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। यह बात रविवार को मोहनलालगंज के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कौशल किशोर ने चिनहट क्षेत्र स्थित आनंद लोक कॉलोनी में आयोजित एक जनसभा में कही।

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं लेकिन विपक्षी दल पाकिस्तान की आवाज में आवाज मिलकर बात कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आप पाकिस्तान समर्थकों को चुनते हैं या फिर राष्ट्रभक्ति देशभक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करते हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार भी कमल के निशान  वाले बटन दबाकर भारी मतों से उन्हें विजई बनाएं। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत सहायता प्रकोष्ठ के सह संयोजक विनोद सिंह की अगुवाई में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे ने किया।