Bihar

13 min ago

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

डेस्क ; तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसमें बिहार के पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आज रविवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। 

55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। हरेक बूथ पर हथियारबंद सुरक्षा बल रहेंगे। इस चरण में 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इनके अतिरिक्त 18 हजार गृहरक्षक भी तैनात होंगे। दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदियों में नाव से पेट्रालिंग होगी। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक मेडिकल एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। रविवार की शाम भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कोसी क्षेत्र के 80 फीसदी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी।

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है। नेपाल से आने व जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है। सहरसा-दरभंगा सीमा और नवगछिया सीमा भी सील होगी। डीआईजी ने बताया कि जहां चुनाव नहीं होगा उस जिले से सटी सीमा को सील कर दिया जाएगा। सात मई को होने वाले चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए वीरपुर में हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा। 

बताया कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में आपात स्थिति से निपटने के हेलीकॉप्ट पांच से दस मिनट में संबंधित जगह के आसपास पहुंच जाएगा। दियारा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी से निपटने के लिए घुड़सवार दस्ता की तैनाती होगी। सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के दियारा इलाकों में घुड़सवार दस्ता की तैनाती होने से चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।

Patna

28 min ago

15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थको ने किया भव्य स्वागत

पटना : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर आज जेल से बाहर आ गए। पटना बेउर जेल से वे सुबह पांच बजे के करीब जेल से बाहर आए। जहां भारी संख्या में मौजूद उनके समर्थको ने भव्य स्वागत किया। 

जेल गेट के बाहर बड़ी सख्या में मौजूद समर्थकों ने अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलते ही फूल माला से लाद दिया। उसके बाद अनंत सिंह गाड़ी में बैठकर सीधे अपने पैतृक गांव लदमा निकल गए। 

अनंत सिंह सबसे पहले वह ब्रह्मस्थान जाएंगे। जहां वह पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वे अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे। 

बता दें अनंत सिंह को राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पे रोल दिया है। अनंत सिंह वर्ष 2019 से ही जेल में बंद है।

पटना से मनीष प्रसाद

saraikela

May 04 2024, 19:47

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 05 मई को 2 नार्मल हाइट के सब-वे निर्माण हेतु ट्रेनों का विनियमन।"

आद्रा: आद्रा मंडल के कोटाशिला-राजाबेरा खंड के कोटाशिला-पुनदाग (अप तथा डाउन) के बीच LC गेट संख्या-MR-25 (किमी-382/15-17) और MR-26( किमी-383/5-7) पर 2 नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 8घंटे 15 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से संध्या 17:15 बजे तक) का ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक

अगामी 05 मई ;(रविवार) को लिया गया है।

इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) पैसेंजर स्पेशल दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(3)13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 12365/12366 (पटना-रांची-पटना) जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

(2) 13319/13320 (दुमका-रांची-दुमका) एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 12818 (आनंद विहार-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को दीनदयाल-गया-गोमो-बोकारो- मुरी के बजाय चुनार-चोपन-गरवा रोड-टोरी-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2)13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो- मुरी के बजाय चंद्रपुरा-गोमिया-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(3) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली-पूरी) पुरषोत्तम एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को पुरूलिया-बोकारो-चंद्रपुरा-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन:-

(1) 12817 (हटिया-आनंद विहार) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को हटिया से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

Patna

May 04 2024, 17:38

तेजस्वी के आरोप कि चिराग पासवान दलित विरोधी है, उसपर चिराग पासवान ने कार्रवाई करने की बात की

पटना: तेजस्वी के आरोप की चिराग पासवान दलित विरोधी है और चिराग पासवान ने उस पर कार्रवाई करने की बात की है 

चिराग ने कहा क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है फालतू की बातें करते हैं यह लोगों की भावनाओं के ठेस पहुंचाने काम करते हैं ।

अगर उन्होंने इस बयान को दोबारा दिया है और मेरे साथ जोड़कर यह कहते हैं । यकीनन हम लोगों की तरफ से पार्टी की तरफ से कार्रवाई होगी क्योंकि यह लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं इनके पास कोई मुद्दा नहीं है 

विकास का काम इन्होंने अपने कार्यकाल में नहीं किया है ।

जनता के पास कहने और दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है 

जिस तरीके से उनके प्रत्याशियों की हालत है कई जगहों पर संभवत उनकी जमानत नहीं बच पायेगी इन बातों की घबराहट है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

पटना से मनीष

Muzaffarpur

May 04 2024, 15:26

बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा

मुजफ्फरपुर: बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा। तकनीकी सूचना संकलन कर पटना से पिकअप बरामद किया ।

बताया गया कि दो दिनों पहले बेनीबाद थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके बाद पुलिस करवाई में जुटी थी, इसी दौरान अलग अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई की गई।

जिसके बाद बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने तकनीकी सूचना के आधार पर पटना से उक्त पिकअप को बरामद किया साथ ही इस कांड में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया, एक आरोप बेनीबाद थाना क्षेत्र का ही बता गया जबकि दूसरा सीतामढ़ी जिले का बताया गया.

मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की पिकअप चोरी का मामला सामने आया था।

जिसके बाद पुलिस तकनीकी सूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन कर पिकअप बरामद किया साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।

Patna

May 04 2024, 13:25

तेजस्वी के हिंदू प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बयान पर चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है

पटना: तेजस्वी के बयान कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिंदू है तो फिर खतरे मे कौन है का जवाब चिराग पासवान ने दिया।

 चिराग ने कहा जो लोग इस तरीके की बातें उठाते हैं यह किसको तुष्टिकरण की राजनीति बोलते हैं । मेरे प्रधानमंत्री जब आज आ रहे तो क्या आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है उठाने के लिए आप इन बातों को उठाकर क्या कर रहे हैं आप बोल रहे हैं जबकि सारी बातें जिन्होंने खुद अपना समीकरण जातीयता के आधार पर सांप्रदायिकता के आधार पर बनाया है ।

जब यह लोग में समीकरण की बातें करते हैं तो किस चीज की बात करते हैं। बिहार में जातीयता को बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है।मेरे में महिला और युवा है जात-पात धर्म से उठकर जाति की नहीं जमात की बात करता हूं 

हर जमात की हर जाती है हर धर्म की महिला हर धर्म के युवा के लिए हम लोग बात करते हैं ।यह लोग जब बात करते हैं यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बात करते हैं 

सिर्फ धर्म के आधार पर बिहार को बांटने का और यही काम इन्होंने दशकों से किया है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री से एम्स बनने पर सवाल कर रहे हैं ।एम्स बनेगा भी और चलाएंगे भी उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी उनके माता-पिता के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी 

अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस भी बताये उन्होंने 55 साल तक काम किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ अगर विकास की बात करनी है तो सामने आए 

उन्होंने कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं ,आज मैं पूछता हूं कि किस किस को 5 किलो अनाज मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है।

पटना से मनीष

Patna

May 04 2024, 13:23

तेजस्वी यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का पलटवार, कहा इन लोगों के पास मुद्दा यही है

पटना: तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और सभी राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं , विजय सिन्हा ने कहा कि इन लोगों के पास मुद्दा यही है, मुद्दा यह है कि आप सुशासन और भ्रष्टाचार पर बात क्यों नहीं करते ।

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को सीधे चुनौती दी है कि आपके राज्य में और आपका समय में सुशासन कितना था और अभी कितना है।

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर आने और तेजस्वी यादव के दरभंगा में एम्स कब बनेगा का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर उनका स्वागत है प्रधानमंत्री ने ही देश को जो दिया है और आगे भी फिर वही देंगे ।

उन्होंने कहा की उम्मीद से है और आगे जो करेंगे वह प्रधानमंत्री ही करेंगे।

पटना से मनीष

Chhattisgarh

May 04 2024, 12:26

सप्पल ने भाजपा को घेरा, कहा- कश्मीर में चुनाव से क्यों भाग रही BJP, नहीं उतार पाई एक भी प्रत्याशी

रायपुर- पीएम मोदी जवाब दे कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को किसने निपटा दिया. कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से क्यों भाग रही है? कश्मीर के अंदर तीन सीट है. भाजपा कश्मीर के अंदर एक भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई. कश्मीर को वह सबसे बड़ी उपलब्धि मानते थे. कश्मीर से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई थी. कश्मीर में राहुल गांधी ने देश के लोगों को कहा डरो मत. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. आज यह बात एआईसीसी के प्रशासन प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने पत्रकारवार्ता में कही.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष बहुत ही सफल अधिवेशन हुआ. रायपुर से जो यात्रा शुरू होने वाली है वो अपने मुकाम में पहुंचने वाली है. पीएम मोदी डर रहे हैं कांग्रेस को उल्टा सलाह दे रहे थे कि डरो मत. मोदी सरकार हिली हुई है और जाने के कगार पर है. अब 400 पार बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है. मोदी और भाजपा के लोग नहीं बोल पा रहे हैं.

10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी

मोदी कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र को लेकर झूठ फैला रहे हैं. मोदी झूठ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वह कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र के सच से डरे हुए है. देश में सबसे बड़ा सच यह है कि महंगाई, जिसका मुकाबला मोदी नहीं कर पा रहे. पिछले 10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी. रिर्जव बैंक इंडिया का डेटा यह बताता है कि पिछले एक साल के अंदर भारत में आम जनता की देनदारी है वह 75 प्रतिशत बढ़ी है यह वो जनता है जो महंगाई से त्रस्त है.

देश में गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ा

पीएम मोदी मंगलसूत्र की बात बार-बार करते है और वह भी डेटा रिर्जव बैंक आफ इंडिया का है कि पिछले पांच साल में देश के अंदर गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ गया है. केन्द्र में कांग्रेस इंडिया एलाइंस की सरकार आने पर सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रुपए सालाना देंगे और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. 4 दशक में बेरोजगारी इस देश में सबसे ज्यादा बढ़ गई है. मोदी सरकार जो नीति की बात करते है वह नीति कभी नहीं बनी, जैसे न स्मार्ट सिटी बनी, न मेक इन इंडिया बनी, न गंगा साफ कर पाये, न किसानों की आय दुगुनी की.

रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद

मैन्युफैक्चरिंग मोदी सरकार के दौरान एक चौथाई के करीब गिर चुकी है. इसलिए रोजगार नहीं है. मोदी जीएसटी लाए हर व्यापारी जीएसटी से दुखी है पूरा व्यापारी वर्ग तबाह हो गया है. रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद हो गई है. दुनिया के पहली सरकार होगी रोजगार तो देती नहीं, जहां रोजगार था भी वहां ठेका कर दिया. कांग्रेस सरकार का मुख्य उदेश्य यह है कि जब हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या से निपटना है. हम जीएसटी का पूरा सिस्टम बदलेंगे और किसानों के उपकरणों मे जीएसटी मुक्त होंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख भर्ती होगी. पीएम मोदी रोजगार नहीं दे पा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस सरकार आने पर हम अग्निवीर बंद करेंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को रोजगार मिलना हमारी प्राथमिकता है.

Patna

May 03 2024, 19:11

चिराग पासवान का बड़ा बयान : अपने पिता का कसम खा कर कहता हूं, जबतक मैं जिंदा हूं तबतक संविधान जिंदा रहेगा

पटना : विपक्ष द्वारा बार-बार देश का संविधान खतरे में है पर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने दिवंगत पिता की कसम खाकर कहता हूं कि जबतक मैं जिन्दा हूं तबतक संविधान जिन्दा रहेगा। 

चिराग ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना। विभिन्न तरह के षड्यंत्र में शामिल होना और इस तरह की राजनीति यह कर रहे है। जिस तरह से तुष्टिकरण की भावना के साथ देश के सारे संसाधनों पर एक धर्म विशेष अधिकार बताना यह वह सच है जिसकी वजह से आज तक बिहार कभी विकसित राज नहीं बन सका। 

कहा कि आज प्रधानमंत्री पर उंगली उठा रहे हैं। 10 साल तक आपकी सरकार थी आप ही के परिवार के दो-दो मुख्यमंत्री थे। अगर ऐसे समय् राज्य का विकास किया होता तो यह आज बिहार के हालात नहीं होतीय़ प्रधानमंत्री की योजना गरीब कल्याण की जितनी योजना है। उसमें मुझे बता दीजिए कि कहाँ जाति विशेष की बात हो रही है। धर्म की बात हो रही है। यह वह लोग है। जिनके डर से जाते थे जो गर्व से बोलते हैं कि हम माय समीकरण वाले लोग हैं क्या है यह सांप्रदायिकता नहीं है। ऐसे में जो लोग खुद इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री आज की तारीख में उनकी योजनाएं उठा कर देख लीजिए प्रधानमंत्री आवास योजना हो या 85 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। इन तमाम योजनाओं में कहीं पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कहीं यह तो नहीं देखा गया कि यह हिंदू का घर यह मुसलमान का घर है। सारी योजनाओं को इक्वल डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है पर दिक्कत यह है कि हार के डर से अब यह महागठबंधन् वाले लोग बौखलाने लगे हैं। जिस तरीके से आपत्तिजनक भाषण का इस्तेमाल जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति यह करते हैं सकारात्मक राजनीति करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। हम लोग अपने मुद्दे गिना रहे हैं बताएं राजद के लोग आपके अपने मुद्दे क्या है। आप भी महागठबंधन के लोग बताएं कि आपने इतने सालों में 55 सालों तक कांग्रेस आपने कांग्रेस सरकारों का नेतृत्व किया अपने देश के लिए क्या किया कांग्रेस ने राजस बताएं कि 15 साल में हमने उज्ज्वला योजना बनाया आयुष्मान और शौचालय बनाया आपके अपने उपलब्धि क्या है। 

यह बताएं आरक्षण को क्या हो गया। कहां और किसने आरक्षण को खत्म किया। इस तरह के संविधान जिस संविधान के तहत मेरे प्रधानमंत्री तीन-तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। जिस संविधान की वजह से आज वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं क्यों उसे संविधान को मिटाएगा या खतरे में डालने का। मेरे पिता हमेशा पहरेदार की तरह रहे और हर सरकार में रहे उसे समय पहले अनुसूचित जनजाति एक्ट को लेकर जिस तरह से माननीय न्यायालय के द्वारा उसको कमजोर करने के प्रावधान बना दिए गए थे उसके सॉल्यूशन की बात है उसे समय भी मेरे नेता ने बैठकर हम लोगों ने डटकर सरकार के सामने खड़े रहे सरकार को उसको पुनः उसी स्थिति में वापस उसे कानून को लागू करवाना पर दो दिनों का लोकसभा राज्यसभा हम लोगों ने इस समय डिस्कशन कराया था।

उन्होंने कहा कि आज जो लोग बोलते हैं कि संविधान लोकतंत्र खतरा में है। मैं बोलता हूं मैं और मेरे नेता और मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खा कर यह बोलता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है या संविधान को कोई खतरा नहीं हो ना आरक्षण को कोई खतरा होगा। हर मंच से हमारे प्रधानमंत्री इस बात को कह चुके हैं हर मंच से हमारे गृह मंत्री इस बात को कह चुके हैं इसके बाद डरने की राजनीति महागठबंधन करता है कभी लाठी का डर दिखाकर कभी ऐसी बातों का भ्रम फैला कर क्यों क्योंकि उनके पास कोई मुद्दे बचे हुए नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 15:53

राजधानी पटना के इस इलाके में लगी भीषण आग, दर्जन भर झोपड़िया जलकर हुई राख

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बुद्ध घाट के निकट भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमें दर्जनों झोपड़ियों जलकर राख हो गई है। 

आग इतनी तेजी से पूरे इलाके में फैली की कई किलोमीटर से धुंए का गुब्बार दिख रहा था। इस दौरान 5 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। आग पर काबू पाने के के लिए दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। 

बताया जा रहा है कि आग झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान लगी। वहीं घटनास्थल पर पहुँचे पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि किसी के जान का नुकसान नही हुआ है। आग पर काबू लगभग पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता अभी तक पता नही चला है।

पटना से मनीष प्रसाद

Bihar

13 min ago

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

डेस्क ; तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिसमें बिहार के पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर इन पांच संसदीय क्षेत्रों में आज रविवार की शाम से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है। 

55 हजार से अधिक सुरक्षा बल की तैनाती

चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। हरेक बूथ पर हथियारबंद सुरक्षा बल रहेंगे। इस चरण में 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इनके अतिरिक्त 18 हजार गृहरक्षक भी तैनात होंगे। दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदियों में नाव से पेट्रालिंग होगी। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक मेडिकल एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी।

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद

कोसी प्रमंडल क्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। रविवार की शाम भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कोसी क्षेत्र के 80 फीसदी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी।

कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी की जा रही है। नेपाल से आने व जाने वाले की सघन चेकिंग की जा रही है। सहरसा-दरभंगा सीमा और नवगछिया सीमा भी सील होगी। डीआईजी ने बताया कि जहां चुनाव नहीं होगा उस जिले से सटी सीमा को सील कर दिया जाएगा। सात मई को होने वाले चुनाव के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए वीरपुर में हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा। 

बताया कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में आपात स्थिति से निपटने के हेलीकॉप्ट पांच से दस मिनट में संबंधित जगह के आसपास पहुंच जाएगा। दियारा क्षेत्र में चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी से निपटने के लिए घुड़सवार दस्ता की तैनाती होगी। सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के दियारा इलाकों में घुड़सवार दस्ता की तैनाती होने से चुनाव के दौरान होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा।

Patna

28 min ago

15 दिन के पैरोल पर जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थको ने किया भव्य स्वागत

पटना : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर आज जेल से बाहर आ गए। पटना बेउर जेल से वे सुबह पांच बजे के करीब जेल से बाहर आए। जहां भारी संख्या में मौजूद उनके समर्थको ने भव्य स्वागत किया। 

जेल गेट के बाहर बड़ी सख्या में मौजूद समर्थकों ने अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलते ही फूल माला से लाद दिया। उसके बाद अनंत सिंह गाड़ी में बैठकर सीधे अपने पैतृक गांव लदमा निकल गए। 

अनंत सिंह सबसे पहले वह ब्रह्मस्थान जाएंगे। जहां वह पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वे अपने पैतृक गांव लदमा जाएंगे। 

बता दें अनंत सिंह को राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पे रोल दिया है। अनंत सिंह वर्ष 2019 से ही जेल में बंद है।

पटना से मनीष प्रसाद

saraikela

May 04 2024, 19:47

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 05 मई को 2 नार्मल हाइट के सब-वे निर्माण हेतु ट्रेनों का विनियमन।"

आद्रा: आद्रा मंडल के कोटाशिला-राजाबेरा खंड के कोटाशिला-पुनदाग (अप तथा डाउन) के बीच LC गेट संख्या-MR-25 (किमी-382/15-17) और MR-26( किमी-383/5-7) पर 2 नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 8घंटे 15 मिनट (प्रातः 09:00 बजे से संध्या 17:15 बजे तक) का ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक

अगामी 05 मई ;(रविवार) को लिया गया है।

इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन

(1) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) पैसेंजर स्पेशल दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(2) 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

(3)13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन

(1) 12365/12366 (पटना-रांची-पटना) जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

(2) 13319/13320 (दुमका-रांची-दुमका) एक्सप्रेस दिनांक-05.05.2024 को बोकारो में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड/ शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा बोकारो-रांची-बोकारो के मध्य रदद् रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

(1) 12818 (आनंद विहार-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को दीनदयाल-गया-गोमो-बोकारो- मुरी के बजाय चुनार-चोपन-गरवा रोड-टोरी-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(2)13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो- मुरी के बजाय चंद्रपुरा-गोमिया-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।

(3) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली-पूरी) पुरषोत्तम एक्सप्रेस दिनांक- 04.05.2024 को पुरूलिया-बोकारो-चंद्रपुरा-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।

पुनः निर्धारित की गई ट्रेन:-

(1) 12817 (हटिया-आनंद विहार) एक्सप्रेस दिनांक- 05.05.2024 को हटिया से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।

Patna

May 04 2024, 17:38

तेजस्वी के आरोप कि चिराग पासवान दलित विरोधी है, उसपर चिराग पासवान ने कार्रवाई करने की बात की

पटना: तेजस्वी के आरोप की चिराग पासवान दलित विरोधी है और चिराग पासवान ने उस पर कार्रवाई करने की बात की है 

चिराग ने कहा क्योंकि उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है फालतू की बातें करते हैं यह लोगों की भावनाओं के ठेस पहुंचाने काम करते हैं ।

अगर उन्होंने इस बयान को दोबारा दिया है और मेरे साथ जोड़कर यह कहते हैं । यकीनन हम लोगों की तरफ से पार्टी की तरफ से कार्रवाई होगी क्योंकि यह लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं इनके पास कोई मुद्दा नहीं है 

विकास का काम इन्होंने अपने कार्यकाल में नहीं किया है ।

जनता के पास कहने और दिखाने के लिए उनके पास कुछ नहीं है 

जिस तरीके से उनके प्रत्याशियों की हालत है कई जगहों पर संभवत उनकी जमानत नहीं बच पायेगी इन बातों की घबराहट है इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

पटना से मनीष

Muzaffarpur

May 04 2024, 15:26

बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा

मुजफ्फरपुर: बेनीबाद थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर पिकअप चोरी कांड का उद्भेदन कर मामले में दो बदमाशो को दबोचा। तकनीकी सूचना संकलन कर पटना से पिकअप बरामद किया ।

बताया गया कि दो दिनों पहले बेनीबाद थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके बाद पुलिस करवाई में जुटी थी, इसी दौरान अलग अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करवाई की गई।

जिसके बाद बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने तकनीकी सूचना के आधार पर पटना से उक्त पिकअप को बरामद किया साथ ही इस कांड में संलिप्त दो आरोपी को गिरफ्तार किया, एक आरोप बेनीबाद थाना क्षेत्र का ही बता गया जबकि दूसरा सीतामढ़ी जिले का बताया गया.

मामले में बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की पिकअप चोरी का मामला सामने आया था।

जिसके बाद पुलिस तकनीकी सूचना के आधार पर इस कांड का सफल उद्भेदन कर पिकअप बरामद किया साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।

Patna

May 04 2024, 13:25

तेजस्वी के हिंदू प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बयान पर चिराग पासवान ने दिया जवाब, कहा आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है

पटना: तेजस्वी के बयान कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिंदू है तो फिर खतरे मे कौन है का जवाब चिराग पासवान ने दिया।

 चिराग ने कहा जो लोग इस तरीके की बातें उठाते हैं यह किसको तुष्टिकरण की राजनीति बोलते हैं । मेरे प्रधानमंत्री जब आज आ रहे तो क्या आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है उठाने के लिए आप इन बातों को उठाकर क्या कर रहे हैं आप बोल रहे हैं जबकि सारी बातें जिन्होंने खुद अपना समीकरण जातीयता के आधार पर सांप्रदायिकता के आधार पर बनाया है ।

जब यह लोग में समीकरण की बातें करते हैं तो किस चीज की बात करते हैं। बिहार में जातीयता को बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है।मेरे में महिला और युवा है जात-पात धर्म से उठकर जाति की नहीं जमात की बात करता हूं 

हर जमात की हर जाती है हर धर्म की महिला हर धर्म के युवा के लिए हम लोग बात करते हैं ।यह लोग जब बात करते हैं यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बात करते हैं 

सिर्फ धर्म के आधार पर बिहार को बांटने का और यही काम इन्होंने दशकों से किया है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री से एम्स बनने पर सवाल कर रहे हैं ।एम्स बनेगा भी और चलाएंगे भी उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी उनके माता-पिता के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी 

अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस भी बताये उन्होंने 55 साल तक काम किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ अगर विकास की बात करनी है तो सामने आए 

उन्होंने कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं ,आज मैं पूछता हूं कि किस किस को 5 किलो अनाज मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है।

पटना से मनीष

Patna

May 04 2024, 13:23

तेजस्वी यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का पलटवार, कहा इन लोगों के पास मुद्दा यही है

पटना: तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति और सभी राज्य के मुख्यमंत्री हिंदू हैं तो फिर हिंदू खतरे में कैसे हैं , विजय सिन्हा ने कहा कि इन लोगों के पास मुद्दा यही है, मुद्दा यह है कि आप सुशासन और भ्रष्टाचार पर बात क्यों नहीं करते ।

उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस को सीधे चुनौती दी है कि आपके राज्य में और आपका समय में सुशासन कितना था और अभी कितना है।

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर आने और तेजस्वी यादव के दरभंगा में एम्स कब बनेगा का जवाब देते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर उनका स्वागत है प्रधानमंत्री ने ही देश को जो दिया है और आगे भी फिर वही देंगे ।

उन्होंने कहा की उम्मीद से है और आगे जो करेंगे वह प्रधानमंत्री ही करेंगे।

पटना से मनीष

Chhattisgarh

May 04 2024, 12:26

सप्पल ने भाजपा को घेरा, कहा- कश्मीर में चुनाव से क्यों भाग रही BJP, नहीं उतार पाई एक भी प्रत्याशी

रायपुर- पीएम मोदी जवाब दे कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को किसने निपटा दिया. कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से क्यों भाग रही है? कश्मीर के अंदर तीन सीट है. भाजपा कश्मीर के अंदर एक भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई. कश्मीर को वह सबसे बड़ी उपलब्धि मानते थे. कश्मीर से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई थी. कश्मीर में राहुल गांधी ने देश के लोगों को कहा डरो मत. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. आज यह बात एआईसीसी के प्रशासन प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गुरदीप सप्पल ने पत्रकारवार्ता में कही.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष बहुत ही सफल अधिवेशन हुआ. रायपुर से जो यात्रा शुरू होने वाली है वो अपने मुकाम में पहुंचने वाली है. पीएम मोदी डर रहे हैं कांग्रेस को उल्टा सलाह दे रहे थे कि डरो मत. मोदी सरकार हिली हुई है और जाने के कगार पर है. अब 400 पार बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है. मोदी और भाजपा के लोग नहीं बोल पा रहे हैं.

10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी

मोदी कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र को लेकर झूठ फैला रहे हैं. मोदी झूठ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वह कांग्रेस के घोषणा न्याय पत्र के सच से डरे हुए है. देश में सबसे बड़ा सच यह है कि महंगाई, जिसका मुकाबला मोदी नहीं कर पा रहे. पिछले 10 सालों में महंगाई बेतहाशा बढ़ी. रिर्जव बैंक इंडिया का डेटा यह बताता है कि पिछले एक साल के अंदर भारत में आम जनता की देनदारी है वह 75 प्रतिशत बढ़ी है यह वो जनता है जो महंगाई से त्रस्त है.

देश में गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ा

पीएम मोदी मंगलसूत्र की बात बार-बार करते है और वह भी डेटा रिर्जव बैंक आफ इंडिया का है कि पिछले पांच साल में देश के अंदर गोल्ड लोन पांच गुना बढ़ गया है. केन्द्र में कांग्रेस इंडिया एलाइंस की सरकार आने पर सबसे पहले महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक-एक लाख रुपए सालाना देंगे और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. 4 दशक में बेरोजगारी इस देश में सबसे ज्यादा बढ़ गई है. मोदी सरकार जो नीति की बात करते है वह नीति कभी नहीं बनी, जैसे न स्मार्ट सिटी बनी, न मेक इन इंडिया बनी, न गंगा साफ कर पाये, न किसानों की आय दुगुनी की.

रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद

मैन्युफैक्चरिंग मोदी सरकार के दौरान एक चौथाई के करीब गिर चुकी है. इसलिए रोजगार नहीं है. मोदी जीएसटी लाए हर व्यापारी जीएसटी से दुखी है पूरा व्यापारी वर्ग तबाह हो गया है. रेलवे, बैंकों में भर्ती बंद हो गई है. दुनिया के पहली सरकार होगी रोजगार तो देती नहीं, जहां रोजगार था भी वहां ठेका कर दिया. कांग्रेस सरकार का मुख्य उदेश्य यह है कि जब हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले बेरोजगारी की समस्या से निपटना है. हम जीएसटी का पूरा सिस्टम बदलेंगे और किसानों के उपकरणों मे जीएसटी मुक्त होंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर 30 लाख भर्ती होगी. पीएम मोदी रोजगार नहीं दे पा रहे हैं और महंगाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस सरकार आने पर हम अग्निवीर बंद करेंगे. कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को रोजगार मिलना हमारी प्राथमिकता है.

Patna

May 03 2024, 19:11

चिराग पासवान का बड़ा बयान : अपने पिता का कसम खा कर कहता हूं, जबतक मैं जिंदा हूं तबतक संविधान जिंदा रहेगा

पटना : विपक्ष द्वारा बार-बार देश का संविधान खतरे में है पर लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने दिवंगत पिता की कसम खाकर कहता हूं कि जबतक मैं जिन्दा हूं तबतक संविधान जिन्दा रहेगा। 

चिराग ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना। विभिन्न तरह के षड्यंत्र में शामिल होना और इस तरह की राजनीति यह कर रहे है। जिस तरह से तुष्टिकरण की भावना के साथ देश के सारे संसाधनों पर एक धर्म विशेष अधिकार बताना यह वह सच है जिसकी वजह से आज तक बिहार कभी विकसित राज नहीं बन सका। 

कहा कि आज प्रधानमंत्री पर उंगली उठा रहे हैं। 10 साल तक आपकी सरकार थी आप ही के परिवार के दो-दो मुख्यमंत्री थे। अगर ऐसे समय् राज्य का विकास किया होता तो यह आज बिहार के हालात नहीं होतीय़ प्रधानमंत्री की योजना गरीब कल्याण की जितनी योजना है। उसमें मुझे बता दीजिए कि कहाँ जाति विशेष की बात हो रही है। धर्म की बात हो रही है। यह वह लोग है। जिनके डर से जाते थे जो गर्व से बोलते हैं कि हम माय समीकरण वाले लोग हैं क्या है यह सांप्रदायिकता नहीं है। ऐसे में जो लोग खुद इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ हमारे प्रधानमंत्री आज की तारीख में उनकी योजनाएं उठा कर देख लीजिए प्रधानमंत्री आवास योजना हो या 85 करोड लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। इन तमाम योजनाओं में कहीं पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कहीं यह तो नहीं देखा गया कि यह हिंदू का घर यह मुसलमान का घर है। सारी योजनाओं को इक्वल डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है पर दिक्कत यह है कि हार के डर से अब यह महागठबंधन् वाले लोग बौखलाने लगे हैं। जिस तरीके से आपत्तिजनक भाषण का इस्तेमाल जिस तरह के आरोप प्रत्यारोप की राजनीति यह करते हैं सकारात्मक राजनीति करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। हम लोग अपने मुद्दे गिना रहे हैं बताएं राजद के लोग आपके अपने मुद्दे क्या है। आप भी महागठबंधन के लोग बताएं कि आपने इतने सालों में 55 सालों तक कांग्रेस आपने कांग्रेस सरकारों का नेतृत्व किया अपने देश के लिए क्या किया कांग्रेस ने राजस बताएं कि 15 साल में हमने उज्ज्वला योजना बनाया आयुष्मान और शौचालय बनाया आपके अपने उपलब्धि क्या है। 

यह बताएं आरक्षण को क्या हो गया। कहां और किसने आरक्षण को खत्म किया। इस तरह के संविधान जिस संविधान के तहत मेरे प्रधानमंत्री तीन-तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। जिस संविधान की वजह से आज वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं क्यों उसे संविधान को मिटाएगा या खतरे में डालने का। मेरे पिता हमेशा पहरेदार की तरह रहे और हर सरकार में रहे उसे समय पहले अनुसूचित जनजाति एक्ट को लेकर जिस तरह से माननीय न्यायालय के द्वारा उसको कमजोर करने के प्रावधान बना दिए गए थे उसके सॉल्यूशन की बात है उसे समय भी मेरे नेता ने बैठकर हम लोगों ने डटकर सरकार के सामने खड़े रहे सरकार को उसको पुनः उसी स्थिति में वापस उसे कानून को लागू करवाना पर दो दिनों का लोकसभा राज्यसभा हम लोगों ने इस समय डिस्कशन कराया था।

उन्होंने कहा कि आज जो लोग बोलते हैं कि संविधान लोकतंत्र खतरा में है। मैं बोलता हूं मैं और मेरे नेता और मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खा कर यह बोलता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है या संविधान को कोई खतरा नहीं हो ना आरक्षण को कोई खतरा होगा। हर मंच से हमारे प्रधानमंत्री इस बात को कह चुके हैं हर मंच से हमारे गृह मंत्री इस बात को कह चुके हैं इसके बाद डरने की राजनीति महागठबंधन करता है कभी लाठी का डर दिखाकर कभी ऐसी बातों का भ्रम फैला कर क्यों क्योंकि उनके पास कोई मुद्दे बचे हुए नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 15:53

राजधानी पटना के इस इलाके में लगी भीषण आग, दर्जन भर झोपड़िया जलकर हुई राख

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बुद्ध घाट के निकट भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमें दर्जनों झोपड़ियों जलकर राख हो गई है। 

आग इतनी तेजी से पूरे इलाके में फैली की कई किलोमीटर से धुंए का गुब्बार दिख रहा था। इस दौरान 5 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। आग पर काबू पाने के के लिए दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। 

बताया जा रहा है कि आग झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान लगी। वहीं घटनास्थल पर पहुँचे पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि किसी के जान का नुकसान नही हुआ है। आग पर काबू लगभग पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता अभी तक पता नही चला है।

पटना से मनीष प्रसाद