BOKARO

Mar 19 2024, 10:54

चंदनकियारी निवासी बॉलीवुड अभिनेता जनार्दन झा बनाए गए फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के सदस्य


बोकारो : चंदनकियारी निवासी बॉलीवुड अभिनेता जनार्दन झा फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के सदस्य बनाए गए हैं. झारखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की है. कुल 24 सदस्यीय इस परिषद में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव को अध्यक्ष व झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है. बाकी 22 सदस्यों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक तथा झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के लीगल हेड के अलावा राज्य के अलग-अलग जगह के कलाकारों को शामिल किया गया है. 

बताया गया कि इस परिषद का कार्य झारखंड में फिल्मों के विकास के लिए समय-समय पर दीर्घकालिक रणनीतियों पर चर्चा करना, फिल्म के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के बारे में सरकार को सलाह देना, फिल्म क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीति तैयार करना तथा फिल्म नीति के कार्यान्वयन की निगरानी करना विशेष तौर पर शामिल है. 

इधर, जनार्दन झा को परिषद का सदस्य बनाए जाने से चंदनकियारी समेत पूरे जिले में खुशी व्याप्त है. चंदनकियारी के निवासियों का कहना है कि इससे चंदनकियारी के साथ-साथ पूरे बोकारो जिले का मान बढ़ा है.

जनार्दन झा का परिचय

जनार्दन झा चंदनकियारी निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार झा के पुत्र हैं. इन्होंने 2015 में नीरज पांडेय की फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब-तक दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में काम कर चुके हैं और अब वह बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गए हैं. हाल ही में इन्हें अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिला.

इन फिल्मों में दिखाया है अपना जलवा

एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा महेश भट्ट व विक्रम भट्ट की फिल्म जुदा हो के, अशोक नंदा की फिल्म वन डे, ऑस्कर, माया का बदला, प्रकाश झा की परीक्षा, तीनों बहनों का एक सपना, त्रिभुवन मिश्रा को सीए टॉपर, सेक्टर 23 सीरीज, टी सीरीज के एंड एक्शन हीरो में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने काफ़ी वेब सीरीज में भी काम किया है. उनमें नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज शामिल हैं. इन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. कई चर्चित टीवी सीरियलों में इन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाकर लोकप्रियता हासिल की है. उनमें कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, मैडम सर, यह है चाहते, नागिन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेरी सांस भी बहुत है, परिनीति, ये बंधन टूटे ना, इमली, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे चर्चित टीवी सीरियल शामिल हैं. इसके अलावा टीवीसी ऐड बिग सेलिब्रिटी के साथ किया है.

BOKARO

Feb 26 2024, 11:59

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथी ने ले ली तीन लोगों की जान, एक बृद्ध और दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला


बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में एक बड़ा हादसा हो गया। एक झुंड से बिछड़े जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध व दो महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। 

मृतकों में ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ पंचायत के कोदवाटांड़ गांव के सनू मांझी उर्फ बहरा मांझी (करीब 60 वर्ष) व ललपनिया पंचायत के ललपनिया गांव की मंजरी देवी (30 वर्ष) तथा गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ गांव की सुहानी हेम्ब्रम (24 वर्ष) शामिल हैं।

हाथी हमले से तीन महिलाओं की मौत

सनू मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं मंजरी देवी को ललपनिया स्थित टीटीपीएस के अस्पताल के बाद गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व फिर बोकारो ले जाने पर तथा सुहानी हेम्ब्रम को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चास स्थित सदर अस्पताल बोकारो में मृत घोषित किया गया।

सबसे पहले हाथी तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ घुसा और यहां घर के पास कुआं में पानी भरने आई सुहानी हेम्ब्रम पर हमला कर दिया। इसके बाद कोदवाटांड़ घुसा और यहां पैदल गुजर रहे वृद्ध को बहुत बुरी तरह से कुचलकर वहीं पर मार डाला। फिर हाथी ललपनिया घुसा और यहां मंजरी देवी पर हमला कर दिया।

BOKARO

Feb 22 2024, 13:09

पीएम मोदी 26 फरवरी को बोकारो रेलवे सेक्शन में बने अंडरपास व आरओबी का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बोकारो रेलवे सेक्शन के नवनिर्मित चार अंडरपास व तीन रेलवे ओवर ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. तुपकाडीह नगर गेट के निकट एक नए अंडरपास का शिलान्यास भी करेंगे.

BOKARO

Jan 18 2024, 16:38

अयोध्या अब दूर नहीं 25 के बाद रांची, टाटा, बोकारो से स्पेशल ट्रेन अयोध्या तक चलाने की तैयारी में रेलवे

बोकारो : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे झारखंड के लोगों के लिए तीन शहरों से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।

इसमें रांची, बोकारो, टाटानगर शामिल हैं। एक ट्रेन ओडिशा के बालासोर स्टेशन से भी चलेगी, जो झारखंड होकर जाएगी।

BOKARO

Jan 10 2024, 14:13

सांसद , विधायक ने डीसी ट्रेन को चंद्रपुरा में दिखाई हरी झंडी ,बैठकर किया सफर

बोकारो, चंद्रपुरा: बुधवार की सुबह 7:11 में सांसद सीपी चौधरी, विधायक ढुलू महतो ने चंद्रपुरा स्टेशन पर डीसी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया। दोनों प्रतिनिधि स्वयं ट्रेन के डब्बे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कतरास तक की सफर की।

चंद्रपुरा स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी रेलवे द्वारा किया गया जिसमें सांसद विधायक ने कहा कि डीसी ट्रेन को लेकर शुरू से ही वे गंभीर रहे हैं । और रेलवे ने जनता की परेशानी को देखते हुए इसे चालू करने का निर्णय लिया ।इस ट्रेन से सभी को काफी सहूलियत होगी।

चंद्रपुरा स्टेशन का और विस्तार और सुविधाओं से भरपूर किया जाएगा मौके पर अपर रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम शहित कई अधिकारी एवं आजसू के कार्यकर्ता थे।

BOKARO

Dec 28 2023, 14:56

बेरमो में पेड़ से टकराया हाइवा ट्रक, चालक की मौत, उप चालक घायल

बोकारो : बोकारो जिले के ललपनिया नया मोड़ सड़क पर गुरुवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उप चालक घायल हो गया. हाइवा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

चालक भैरव गंझू हजारीबाग के चरही स्थित तापीन क्षेत्र का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने पर जागेश्वर बिहार के थाना प्रभारी संदीप कृष्णा मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तत्काल तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर भैरव गंझू के परिजन भी वहां पहुंच गये हैं.

बोकारो थर्मल से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था हाइवा ट्रक

संदीप कृष्णा ने बताया कि हाइवा ट्रक तापिन कोलियरी से कोयला लेकर बोकारो थर्मल गया था. वहां से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था. तभी ललपनिया नया मोड़ सड़क मार्ग के कुंदा पंचायत स्थित खखंडा ग्राम के पास अहले सुबह पांच बजे हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उपचालक को हल्की चोट लगी. पेड़ से टकराने के कारण हाइवा ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गयी थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ.

BOKARO

Dec 15 2023, 10:54

झारखंड के पूर्व मंत्री स्व.समरेश सिंह की बहू डॉक्टर परिंदा भाजपा में हुई शामिल,अब समरेश दा की राजनीतिक विरासत संभाल रही दो बहुएं होगी आमने -सामन

बोकारो : झारखंड के पूर्व मंत्री और झारखंड के राजनीति में गहरी पैठ रखने वाले स्वर्गीय समरेश सिंह की एक बहू डॉक्टर परिंदा सिंह ने आज कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम ली।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्य के प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी और बोकारो विधायक विरंची नारायण इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित थे। 

आज रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में डॉक्टर परिंदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 विदित हो कि स्वर्गीय समरेश सिंह ने अपनी जिंदगी में भरपूर प्रयास किया कि उनकी राजनीति विरासत का वारिस शांति के साथ उनकी गद्दी पर बैठ जाए। लेकिन इसके लिए न उनका परिवार एक मत हुआ और ना ही बोकारो की जनता ने ही उनका साथ दिया।

 परिवार की दो बहू इस विरासत पर काबिज होने के लिए आमने - सामने खड़ी हो गई। विवाद के और भी पारिवारिक कारण होंगे, लेकिन इस विरासत ने दोनों को एक प्रकार से दुश्मन जैसा बना दिया।

एक बहू श्वेता सिंह को गत विधानसभा चुनाव में जैसे -

तैसे कांग्रेस का टिकट बोकारो विधानसभा के लिए मिला तो दूसरी बहू परिंदा सिंह ने चास नगर निगम मेयर का चुनाव लडा। क्षेत्र की जनता ने दोनों को नकार दिया।लेकिन श्वेता सिंह का कद खास कर झारखंड कांग्रेस में परिंदा के मुकाबले काफी बढ़ गया। नतीजा यह हुआ कि लाख प्रयास के बाद भी परिंदा सिंह कांग्रेस में कोई भी सम्मानित पद नहीं पा सकी। 

श्वेता सिंह परिंदा के इस चाह के बीच पहाड़ जैसी खड़ी थी। वे कांग्रेस में थी जरूर लेकिन कांग्रेस के नीतियों से संतुष्ट नही रही।

 इधर डॉक्टर परिंदा को भाजपा में भविष्य दिखा और वे आज उसकी हो गई। भाजपा में उनका भविष्य कांग्रेस से बेहतर होगा, यह भाजपा के वर्तमान प्रदेश नेतृत्व को देख कर समझा जा सकता है लेकिन कितना बेहतर होगा यह तो भविष्य ही बताएगा?

 वैसे दोनों बहुये अब अलग- अलग दल में रहते हुए एक दूसरे के आमने - सामने है और देखना यह होगा कि एक घर की दो बहुएं सार्वजनिक जीवन और मंच से एक - दूसरे के लिए किस तरह रिश्ता निभाती और कैसा राजनीति करती है।

BOKARO

Dec 15 2023, 10:52

ईसीआर रेल विस्तारीकरण मेंली गई जमीन के बदले रैयतों ने धनबाद के डीआरएम से उचित मुआवजा की मांग की

बोकारो,(चंद्रपुरा) : गुरूवार को धनबाद स्थित ईसीआर के मंडल कार्यालय में चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो दांदूडीह मौजा के रैयतों ने मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा से मुलाकात कर रेल विस्तारीकरण योजना में ली जा रही जमीन के बदले उचित मुआवजा की मांग की। 

एक मांग पत्र भी डीआरएम को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई नेता इस्लाम अंसारी, मो नासिर, तजमुल अंसारी, जैनुल अंसारी, निजाम अंसारी आदि शामिल थे। इस्लाम ने बताया कि तेलो से जमुनिया नदी तक रेलवे द्वारा काफी जमीन ले लिया गया है पर मुआवजा का निर्धारण अभी तक नहीं पाया है। जिससे रैयत चिंतित हैं।

 बताया कि मंत्री बेबी देवी ने भी डीआरएम को इस बाबत पत्र लिखा है तथा रेलवे विस्तारीकरण योजना में प्रभावित ग्रामीणों व रैयतों को मुआवजा देने की मांग की है।

BOKARO

Dec 15 2023, 10:50

जमीन के बदले नियोजन की मांग कर रहे आदिवासी दम्पति को बरोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

धनबाद, बाघमारा : जमीन के बदले नियोजन एवं मुआवजा की मांग को लेकर आदिवासी दंपती मानो देवी तथा मनसा टुडू द्वारा माइनोप परिसर में किया जा रहा आंदोलन में बरोरा पुलिस आंदोलनकारी आदिवासी दंपति मानो देवी तथा मनसा टुडू को गिरफतार कर माइनोप परिसर को खाली करा लिया.

 आंदोलनकारी के समर्थकों को हिदायत देकर पुलिस छोड दिया. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बरोरा पुलिस सीआईएसएफ तथा अतिरिक्त जिला पुलिस बल की मौजूदगी में माइनोप के गेट का ताला गैस कटर से काटकर पुलिस अंदर प्रवेश किया और दोनों की गिरफ्तारी कर परिसर को कब्जा मुक्त करा लिया गया.

BOKARO

Dec 10 2023, 13:23

बोकारो: चंद्रपुरा के हीरक रोड में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत


चंद्रपुरा के हीरक रोड में सड़क दुर्घटना में हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घटना शनिवार-रविवार रात की है. यह हादसा चंद्रपुरा और दुगदा टी-मोड़ के बीच हीरक रोड पर हुआ है. हादसे में मरने वाले में संदीप सोरेन और सूरज किस्कू हैं. वहीं, घायल का नाम संतोष सोरेन हैं.