Amethi

May 01 2024, 19:00

स्वीप के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा हुआ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

अमेठी। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्वीप के अंतर्गत जनपद अमेठी में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

जिसके अंतर्गत आज विकास खंड बाज़ारशुकुल, तिलोई एवं बहादुरपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली निकली गई। रैली में स्लोगन एवं नारों के माध्यम से आगामी 20 मई 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु आमजन मानस को जागरूक किया गया।

Amethi

May 01 2024, 18:59

आईएएस बनने के पहली बार गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत,पिता ने कहा बेटी ने पूरा किया सपना

अमेठी । यूपीपीसीएस 2018 के रिजल्ट में परचम लहराने के बाद अब आईएएस बनी जाह्नवी दुबे बुधवार को पहली बार अपने गांव बनवीरपुर पहुंची जहां उनकी माता सुधा दुबे व पिता उमाशंकर दुबे सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने उनका भव्य फूल-मालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र के बूढ़-बुजुर्गों ने उन्हें जीवन के पथ पर सदैव अग्रसर रहने के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।

संग्रामपुर विकासखंड के बनवीरपुर निवासी जाह्नवी दुबे रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर उमाशंकर दुबे की सुपुत्री हैं। वह 2017 में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एनआईटी कुरुक्षेत्र से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच से पढ़ाई पूरी की थी। और उसके बाद देश सेवा के लिए सिविल परीक्षा तैयारी प्रारंभ किया 2018 में यूपीपीसीएस की परीक्षा दी और जाह्नवी दुबे का वाराणसी में वाणिज्य कर विभाग (जीएसटी) में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में चयन हुआ। जिसके बाद भी वह आईएएस बनने के सपने को लेकर वह पूरी लगन के साथ दिन-रात पढ़ाई में अपना समय देने लगी।

कठिन परिश्रम से उन्हें सफलता हाथ लगी और आईएएस बनकर अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन किया। बुधवार को गांव पहुंचने की सूचना पर माता-पिता व क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित व बुजुर्ग लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उन्हें जीवन के पथ पर सदैव अग्रसर रहने व ईमानदारी कर्मठ निष्ठाता से कार्य करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जाह्नवी दुबे ने आए हुए लोगों व समाज को अपनी बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने की अपील की और कहा कि शिक्षा में बेटा व बेटी में फर्क नही करना चाहिए।

जिससे वह आईएएस-पीसीएस बनकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर देश सेवा में योगदान दे सकें। वही इस मौके पर जाह्नवी दुबे के पिता रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर उमाशंकर दुबे ने कहा कि उनके आईएएस बनने का सपना उनकी बेटी ने सरकार किया जिससे उनको अपार खुशी है।।

Amethi

May 01 2024, 18:58

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील अमेठी में दिव्यांगजनों द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज पटेल के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे है।

इसी क्रम में आज तहसील अमेठी में दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जनसामान्य से आगामी 20 मई 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न स्लोगनों यथा वृद्ध, युवा, महिला, दिव्यांग-चलो करें हम सब मतदान, पहले मतदान फिर जलपान आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Amethi

May 01 2024, 18:57

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नन्हे सिंह ने नामांकन दाखिल किया

अमेठी में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नन्हे सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। एक सेट में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद बसपा के प्रत्याशी नन्हे सिंह ने चुनाव जीतने का दावा किया।उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और वह जनता के बल पर चुनाव जीतेंगे उनके नामांकन में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नन्हे सिंह जो पिछड़ी जाति से आते हैं उन्होंने आज एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है बाकी तीन सेट में कल फिर अपना नामांकन करेंगे बहुजन समाज पार्टी का मुद्दा है सबको शिक्षा मिले सबको रोजगार मिले सबको न्याय मिले बहुजन समाज पार्टी इस देश को बाबा साहब के संविधान के आधार पर लागू करना चाहती है जिस दिन इसकी हुकूमत बनेगी वह संविधान लागू किया जाएगा बाबा साहब ने जब संविधान लागू किया था तो उन्होंने कहा था कि संविधान हमने अच्छा बनाया है ।

लेकिन इस देश में हुकूमत करने वाले संविधान को बेहतर कर दें तो देश उन्नति कर जाएगा।

वहीं बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान ने कहा कि बहन जी ने जो निर्देश दिया है उसका पालन किया जाएगा मुद्दे को सब जानते हैं जनता जानती है मुद्दा तो चुनाव के बाद दिखेगा अमेठी हाट सीट है मैं नहीं मानता हम तो गरीब के बेटे हैं हम तो हमेशा गर्मी और धूप के बीच आनंद लेते चले आए हैं जनता तय करेगी हमारी लड़ाई किससे है।

Amethi

Apr 30 2024, 11:37

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा ली गई रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी

अमेठी। आज रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी में मंगलवार की परेड के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार द्वारा सर्वप्रथम परेड का मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान एवं जनमानस से उचित व्यवहार, अपराधों की रोकथाम एवं समाज में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी गयी ।

इसी क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी के भोजनालय, बैरिकों की साफ-सफाई, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, स्टोर, कैश तथा गणना कार्यालय का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Amethi

Apr 30 2024, 11:35

फ्लाईंग स्क्वायड टीम ने चेकिंग में दो लाख छियासठ हजार तीन सौ तेइस रुपये किया बरामद

अमेठी। लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत FST (फ्लाईंग स्क्वायड टीम) द्वारा चेकिंग के दौरान कार चालक से 2,66,323/- (दो लाख छियासठ हजार तीन सौ तेईस) रुपये बरामद किया।

जनपद अमेठी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण एव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी के द्वारा चैकिंग हेतु FST (फ्लाईंग स्क्वायड टीम) का गठन किया गया है ।

उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में उड़न दस्ता टीम (FST-02 गौरीगंज) द्वारा अठेहा-गौरीगंज मार्ग, अत्तानगर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0 UP32KX7763 की चेकिंग की गयी तो गाड़ी की डिग्गी से कुल 2,66,323/- (दो लाख छियासठ हजार तीन सौ तेईस) रुपये रखे हुए मिले । उपरोक्त रूपयों के संबन्ध में गाड़ी चालक अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी तुलसीपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी से दस्तावेज मांगे गये तो कोई दस्तावेज नही दिखा सका । बरामदगी के संबन्ध में थाना गौरीगंज पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Amethi

Apr 27 2024, 17:28

*संवेदनशील मतदान केंद्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण*

अमेठी- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आज डीएम व एसपी ने विकासखंड शाहगढ़ अंतर्गत मॉडल प्राइमरी स्कूल सेवई तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगढ़ का निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, फर्नीचर, शेड आदि मूलभूत व्यवस्थाओं को देखा तथा मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

Apr 27 2024, 11:18

*भीषण गर्मी में गौशाला के मवेशी व्याकुल, ढूंढ रहे ठंडी जगह*

अमेठी- पूरे देश का तापमान बहुत बढ़ रहा है। भीषण गर्मी से जीव जन्तु सभी व्याकुल हो रहे हैं। इस भीषण गर्मी में गौशाला में संरक्षित मवेशी सबसे अधिक परेशान दिख रहे हैं, वे गर्मी से व्याकुल होकर ठंडी जगह ढूंढ रहे हैं।

दरअसल, गौशालाओं में मवेशियों को गर्म टीन सेड के नीचे रहना पड़ रहा है। जिन गौशालाओं में पेड़ नहीं है वहां के मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। संग्रामपुर में ईंटौरी, भौसिंहपुर, चण्डेरिया, बनवीरपुर,सोनाली कनू आदि गौशालाओं में संरक्षित मवेशियों को गर्म टीन सेड के नीचे जीवनयापन करना पड़ रहा है। आज गौशालाओं के मवेशी बहुत परेशान दिख रहे हैं।

इंदौरी गौशाला में एक गाय जो तपती धूप में गर्मी से व्याकुल होकर तालाब में बचाती नजर आई। यही हाल गर्मी का रहा तो धीरे-धीरे संरक्षित सभी मवेशी बीमार होकर दम तोड़ सकते हैं।

Amethi

Apr 27 2024, 11:17

*तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी व उसके दो बच्चों को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर एक बच्चे की मौत*

तेज रफ्तार ट्रक ने एक बार फिर एक मासूम की जिंदगी छीन ली। ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी व उसके दो बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए, वही एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

वही जोरदार टक्कर में ट्रक के नीचे फांसी बाईक को ट्रक सवार करीब 3 किलोमीटर घसीटते हुए लेकर भागा। जिससे ट्रक में भयंकर आग लग गई। मामला अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना क्षेत्र अंतर्गत गुना और हाईवे के पास का है

Amethi

Apr 25 2024, 20:20

पीआरसी ने डकार मास्टर ट्रेनर के वेतन

अमेठी।मास्टर ट्रेनरों ने अपने वेतन की शिकायत जिला अधिकारी अमेठी से

उत्तर प्रदेश की सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों पर लगाम कसने का शिकंजा बनाया है।

परंतु अधिकारी पर लगाम हो गए मामला जनपद अमेठी का है जहां पर पीआरसी प्रशांत पांडे ने अपने ही कार्यालय में कार्यरत मास्टर टंडन के वेतन डकारने के लिए उनके खाते में पैसा ना भेज कर दूसरे के खाते में पैसा भेज कर ट्रेनर को बता दिया।

आपका पेमेंट हो गया है डीडी ऑफिस अयोध्या मंडल अयोध्या द्वारा जानकारी करने पर यह जानकारी मिली कि आप लोगों को बहुत वेतन का प्रकरण की जानकारी प्रशांत पांडे से करने पर भुगतान कर दिया गया है।