बांग्लादेश में बवालः छात्र नेता हादी की मौत के बाद ढाका की सड़कों पर उतरे युवा, हिंसा-आगजनी
#usmanhadideathbangladeshriots
बांग्लादेश के युवा एक्टिविस्ट उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई है, उनके समर्थक सड़कों पर है और कई इमारतों को आग के हवाला कर दिया है। मौत के बाद भीड़ ने रातभर तांडव मचाया और विशेष रूप से मीडिया-पत्रकारों को निशाना बनाया।
बांग्लादेश में 32 साल के छात्र नेता और इंकलाब मंच प्लेटफॉर्म के प्रवक्ता और बांग्लादेश में होने वाले नेशनल चुनावों में उम्मीदवार उस्मान हादी की हत्या के बाद अराजकता का माहौल है। रात भर राजधानी ढाका समेत देश के कई हिस्सों में हल्ला हंगामा और हिंसा जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने डेली स्टार, प्रथोम आलो समेत बड़े अखबारों के दफ्तरों को निशाना बनाया है, जिससे कई पत्रकार रात भर अंदर ही फंसे रहे।
कैंपेन करते समय हादी की हत्या
उस्मान हादी की 12 दिसंबर को ढाका में कैंपेन करते समय नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। उस्मान हादी की मौत की खबर सार्वजनिक होते ही ढाका समेत देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे।
प्रदर्शनकारियों ने मीडिया हाउस को बनाया निशाना
ढाका में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए, जब उग्र भीड़ ने डेली स्टार अखबार के दफ्तर पर हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखबार के कार्यालय में फंसे कम से कम 25 पत्रकारों को चार घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुक्रवार रात करीब 12 बजे भीड़ ढाका के करवान बाजार स्थित डेली स्टार के दफ्तर में घुस गई। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने प्रथम आलो अखबार के दफ्तर पर भी हमला किया था, जहां तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गई और नारेबाजी की गई।
एंटी इंडिया रूख से जोड़ी जा रही हादी की मौत
दरअसल, हादी की मौत को उनके एंटी इंडिया और एंटी अवामी लीग रुख से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रमुख अखबारों को प्रदर्शनकारी भारत समर्थक मान रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने मीडिया संस्थानों पर आरोप लगाया कि वे भारत समर्थक हैं और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पक्ष में काम कर रहे हैं, जो अगस्त 2024 में सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत चली गई थीं।
आवामी लीग के नेता के घर लगाई आग
वहीं, आवामी लीग के नेता भी प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। उग्र प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश के चटगांव के शोलाशहर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के संगठन सचिव और पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी नवफेल के घर में घुस गए। जबरदस्ती घुसे इन उग्रवादियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया है।



delhi
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k