राष्ट्रपति से मिलने पर काशिफ राणा को एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शाहरुल ने किया सम्मानित
चरथावल विधानसभा ही नही जनपद के लिए गौरव की बात : शाहरुल त्यागी
मुज़फ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम सुजडू में पहुंचे एआईएमआईएम पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चरथावल विधानसभा से प्रबल दावेदार शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने राष्ट्रपति से मिले काशिफ राणा को संविधान की बुक देकर सम्मानित किया। शाहरुल त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक है, उनसे मिलने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।
चरथावल विधानसभा के सुजडू में काशिफ राणा को अवसर मिला जो पूरे जनपद के लिए फख्र की बात है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी स्कूल के बच्चों से गर्मजोशी से मुलाकात की है। उनके भी हम आभारी रहेंगे।
और कहा कि हमने संविधान देकर सम्मानित किया है ताकि संविधान को पढ़कर तथा समझकर देश के अधिकारों के लिए बड़ा होकर काशिफ लड़ सके।
एआईएमआईएम पश्चिम प्रदेश सचिव हाजी दीन मोहम्मद ने कहा कि संविधान देकर हमने इसलिए सम्मानित किया क्योकि हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी संविधान के आधार पर ही बोलते है, ताकि काशिफ भी बड़ा होकर संविधान के दायरे में लोगो की आवाज़ बन सके।
इस दौरान काशिफ तलत, चौधरी जफरयाब मौजूद रहे।











Dec 04 2025, 15:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k