लाल किला धमाका के तार पुलवामा से जुड़े, दिल्ली से कश्मीर तक कई हिरासत में
#delhiblastwithlinksto_pulwama
दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद कई गाड़ियों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![]()
दिल्ली के होटलों में रातभर चली छापेमारी
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद दरियागंज से लेकर पहाड़गंज तक दिल्ली पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस की टीम ने सभी होटलों के रजिस्टर चेक कर तहकीकात की। इस दौरान पुलिस ने शक होने पर 4 लोगों को हिरासत में भी लिया। चारों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
फरीदाबाद में रात भर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन
उधर, फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के सामने आने बाद लगातार पुलिस एक्शन में है। फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में रात भर कांबिंग सर्च ऑपरेशन चला है। लाल किला धमाके के तार भी फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।
फरीदाबाद मॉड्यूल के दूसरे एक्टिव ग्रुप पर शक
जांच एजेंसियों को शक है कि सोमवार को दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया था। उसी मॉड्यूल के एक से ज्यादा ग्रुप एक्टिव हैं। एक ग्रुप की जानकारी दूसरे ग्रुप के लोगों को नहीं होती है। एजेंसियों को शक है कि जैसे ही पुलिस ने एक मॉड्यूल का खुलासा किया, दूसरे मॉड्यूल ने ब्लास्ट को अंजाम दिया होगा।
विस्फोट में आई20 कार का इस्तेमाल
घटना का सघन जांच जारी है। सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं। अभी तक की जांच में यही बता चला है कि इस विस्फोट में आई20 कार का इस्तेमाल हुआ था। इस कार का नंबर हरियाणा का है और यह गाड़ी मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर्ड थी। हालांकि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस कार की कई बार खरीद-बिक्री हुई थी।
कार तीन घंटे पार्किंग में खड़ी रही
पुलिस ने कार के मालिक मोहम्मद सलमान को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को बेच दिया। वहां से कार पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी गई थी। पुलवामा में 2019 में आतंकियों ने इसी तरह एक वाहन में विस्फोटक भरकर धमाका किया था, जिसमें 40 जवान बलिदान हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि कार तीन घंटे पार्किंग में खड़ी रही थी।






3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.1k