/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz प्रयागराज मण्डल द्वारा अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP)पर सख्त कार्रवाई-3228 लोग गिरफ्तार। Prayagraj
प्रयागराज मण्डल द्वारा अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP)पर सख्त कार्रवाई-3228 लोग गिरफ्तार।

अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालो के विरुद्ध रेल प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही.निरन्तर चलता रहेगा अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल में ट्रेनो के सुचारू संचालन एवं यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग(ACP)की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अनावश्यक चेन पुलिंग न केवल गाड़ियो की समयबद्धता को प्रभावित करती है बल्कि यात्रियो की सुरक्षा को भी गम्भीर रूप से खतरे में डालती है।इन्ही प्रयासों के परिणामस्वरूप अप्रैल 2025 से सितम्बर 2025 तक चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 3228 लोगों को अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई।

अप्रैल 2025:423.मई 2025:599.जून 2025:617.जुलाई 2025: 579.अगस्त 2025:526.सितम्बर 2025:484 लोग गिरफ्तार हुए।

स्टेशन-वार प्रमुख गिरफ्तारिया (अप्रैल–सितम्बर 2025)

प्रयागराज जंक्शन–195.

प्रयागराज छिवकी–62.

नैनी जंक्शन–175.

सूबेदारगंज–119.

मिर्जापुर–142.

चुनार–63.

कानपुर सेन्ट्रल–443.

फतेहपुर–205.

फफूंद–86.

इटावा–20.

टूंडला जंक्शन–265.

खुर्जा जंक्शन–71.

शिकोहाबाद–102.

अलीगढ़ जंक्शन–212 अन्य स्टेशनों पर भी कार्रवाई की गई है।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग से बचे। यह एक दंडनीय अपराध है जिसमें जुर्माना एवं कारावास दोनों का प्रावधान है।इसके दुरुपयोग से यात्रियो को असुविधा होती है तथा ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।रेल प्रशासन अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चला रहा है और पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।प्रयागराज मंडल यात्रियों के सुगम सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए यात्रियो के सहयोग की अपेक्षा भी करता है।

गांधी जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों और विचारों को हम सभी अपने जीवन में करे आत्मसात्-मण्डलायुक्त।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषो की जयंती हम सभी मना रहे है।उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करे।कहा कि गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलायी।उन्होंने कहा कि गांधी में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी।मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी का व्यक्तित्व उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जो भी करते थे पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा।उन्होंने कहा कि गांधी की सोच थी कि विकास नीचे से होना चाहिए।उन्होंने ग्राम स्वराज की संकल्पना की थी।मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धान्तो एवं विचारों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें। उन्होनेे कहा कि गाॅधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे,हम सभी लोग उनके स्वच्छता विषयक विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था सादा जीवन उच्च विचार उनकी जीवन शैली रही।उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शास्त्री के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रत्नप्रिया अपर आयुक्त न्यायिक जयजीत कौर ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गांधी जयंती पर खानम आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रतियोगिता सपन्न


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन पर्व गांधी जयंती के शुभ अवसर पर खानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज की निदेशक कलाकार डॉ जाहेदा खानम द्वारा नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा गांधी के जीवन दर्शन व गांधी के शानदार पोर्ट्रेट बनाएं।

आमंत्रित कलाकार जफर अली ने शानदार गांधी का पोर्ट्रेट बनाकर डेमोंस्ट्रेशन दिया।राज्य ललित कला आदमी के सदस्य व नारायण आर्ट अकादमी के निदेशक प्रख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा इस चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक(जज) रहे जिनके निर्णयानुसार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरबिया इसरार द्वितीय पुरस्कार उमर खान तृतीय पुरूस्कार ज़करिया नसीम एवं सांत्वना पुरस्कार नाजरीन हुसैन को दिया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ ज़ाहेदा खानम ने चित्रकला निर्णायक रवीन्द्र कुशवाहा को बैच लगाकर एवं गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया।

विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा चलाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

1790 श्रद्धालुओं को मिला प्राथमिक उपचार। 

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे स्टेशन परिसर में विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर 24x7 घंटे लगाकर मेले में श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की गयी।विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में 1790 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया हैजिसमें से 150 श्रद्धालुओं की जले कटे और खरोंच की ड्रेसिंग की गयी एवं 5 श्रद्धालुओ को गम्भीर स्थिति में उपचार के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल में भेजा गया।इस चिकित्सा शिविर का समय समय पर मेला अधिकारी दिनेश कुमार सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक एवं डिवीजनल कमांडर प्रशासन सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज एवं स्टेशन अधीक्षक विंध्याचल द्वारा निरीक्षण किया गया।इस प्राथमिक स्वास्थ्य प्राथमिक उपचार शिविर का दिनांक 29 सितम्बर 2025 को अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार द्वारा का निरीक्षण किया गया।दिनांक 02.10.2025 को विन्ध्याचल रेलवे परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अस्वच्छता अभियान में श्रद्धालुओं को कूड़ा कचरा रेलवे स्टेशन परिसर में ना फैलाने के लिए जागरूक किया गया।स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले।डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से होने वाले बीमारियों से बचाव के लिए पंफ्लेट बांटकर श्रद्धालुओं को बताया गया।स्वच्छता अभियान में स्टेशन अधीक्षक/विन्ध्याचल भी उपस्थित रहे। गंगा को साफ रखने के लिए यह श्रद्धालुओ को बताया गया की माला फूल इत्यादि गंगा में प्रवाहित ना करें इससे गंदगी फैलती है।गंगा को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करे कार्यक्रम में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के 25 सदस्यों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया और यह भी संकल्प लिया गया कि न गन्दगी करेंगे और न दूसरो को गन्दगी करने देंगे।इस कार्यक्रम में मण्डल सचिव आलोक कुमार वर्मा अमित कुमार मौर्य पवन कुमार मनबोध चौरसिया राम प्रताप सुनील कुमार यादव प्रमोद पटेल आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति एम्बुलेंस अधिकारी ए के आर्या विजय कुमार सतीश चंद्र पवन कुमार यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान

उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा प्रथम में चलाया गया जागरूकता अभियान।

छात्र/छात्राओं को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो से अवगत कराया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा.नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति-5.0” के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धूमनगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा“उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा प्रथम”में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान“मिशन शक्ति 5.0”के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए गुड-टच बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन-वूमेन पॉवर लाइन-1090 आपातकालीन सेवा- यूपी-112 चाइल्ड हेल्पलाइन-1098,मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन-1076 स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108 साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बन्धी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया।इस अभियान के अवसर पर महिला उपनिरीक्षक शालिनी सिंह.महिला हेड कांस्टेबल शर्मीला भारती. महिला हेड कांस्टेबल श्वेता सिंह.महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका सिंह,महिला कांस्टेबल शिवांगी शुक्ला.महिला कांस्टेबल अल्का यादव.महिला कांस्टेबल वन्दना यादव आदि लोग मौजूद रहे।

राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करें शिक्षक एवं कर्मचारी- कुलपति

मुक्त विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर प्रिय भजनों का गायन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर गांधी के प्रिय भजनो का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सर्वप्रथम गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके उपरांत गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन एवं रघुपति राघव राजा राम का गायन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय के विकास एवं समाज के निर्माण में अपना योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को तय करने पर बल दिया।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि गांधी ने अपना जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर जिया। गांधी ने सत्य और अहिंसा का पाठ भगवत गीता से सीखा। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय तथा सत्य की स्थापना हेतु उपदेश दिया। इन विचारों को गांधी ने आत्मसात कर स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया।पूरे जनमानस को जोड़ कर अंग्रेजो की दास्ता से देश को मुक्त कराया।प्रो.सत्यकाम ने इस पुण्य अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया एवं संघ के 100 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी।उन्होंने विजयदशमी के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सचिव प्रो. आनंदानंद त्रिपाठी ने तथा कार्यवाहक कुलसचिव एवं निदेशक समाज विज्ञान विद्या शाखा प्रो.एस कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 02अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तगण के पास से छिनैती के चैन व चेन की बिक्री के 86,500/-रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01मोटर साइकिल एवं 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद

संजय द्विवेदी प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना अरुण कुमार तिवारी के कुशल प्रर्यवेक्षण में बृहस्पतिवार को नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 514/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त1-राहुल पासी पुत्र रमेश पासी निवासी मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज हाल पता ग्राम जसरा(जीआईसी स्कूल के पास)थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज 2-विजय कुमार पुत्र मुन्नू पासी निवासी ग्राम शेरपुर मौजा जलालपुर घोषी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को डीपीएस तिराहे के पास गंगा नदी के किनारे थाना क्षेत्र नैनी से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से छिनैती की चैन व चैन के बिक्री के 86.500/-रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01मोटर साइकिल एवं 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सिरसा कछार में गंगा नदी के कटान से ग्रामीण परेशान

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील मेजा क्षेत्र के सिरसा कछार में गंगा नदी का कटान लगातार बढ़ता जा रहा है।इस तेज कटान की वजह से नदी किनारे की उपजाऊ भूमि तेजी से गंगा में समा रही है।किसान अपनी उपजाऊ जमीन खोने की चिंता में है वहीं कई घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से कटान रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में गंगा का पानी तेज धारा के साथ बहता है और कछार के खेतों को काटकर अपनी धारा में समेट लेता है।इससे किसानों की पैदावार पर असर पड़ता है और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस वर्ष कटान की रफ्तार काफी तेज हो गई है।कई बीघा उपजाऊ खेत पहले ही गंगा की धारा में समा चुके हैं।कटान की चपेट में आए किसान बताते हैं कि जमीन उनके जीवन का आधार है।जमीन गंगा में समाने से उनकी आजीविका खतरे में पड़ रही है।कुछ परिवारों को घर तक उजड़ने का डर सताने लगा है। यही कारण है कि ग्रामीण बार-बार बंधा निर्माण पक्का कराई और गंगा किनारे सुरक्षात्मक उपायों की मांग कर रहे है।स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते कटान रोकने के उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में खेत और घर गंगा में समा सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी मौके का निरीक्षण किया गया है।लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि गंगा कटान रोकने के लिए पक्के बांध और सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाए ताकि किसानों की जमीन और बस्तियां सुरक्षित रह सकें।

मेजा रोड चौराहे पर हुआ भव्य दशहरे का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र के मेजा रोड चौराहे पर विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी भव्य दशहरे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने जमकर खरीदारी की और असत्य पर सत्य की जीत की त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लाह से मनाया गया।इस अवसर पर व्यापार मंडल संरक्षक एवं विहित जिला अध्यक्ष नित्यानंद उपाध्याय मैं सभी ग्रामीणो से शांतिपूर्वक और सत्संग पर्व मनाने की अपील की और क्षेत्र वासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विजयादशमी के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने राम दल को पुरस्कृत कर सबसे अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा क्षेत्र से आए हुए तमाम ग्रामीणों को जगह देने की अपील की जिससे वह मेले का आनंद उठा सके। वही इस मेले के आयोजन को सफल बनाने में चौकी प्रभारी मेजा रोड सुधीर कुमार पाण्डेय ने पुलिस फोर्स के साथ मेले में भ्रमणशील बने रहे।

गांधी-शास्त्री जयंती पर भाजपाइयों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे उपस्थित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिला कार्यालय सिविल लाइंस में बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया।इसके पूर्व यमुनापार के जसरा नारीबारी सहित विभिन्न स्थलों पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव जाकर स्वच्छता के महत्व पर लोगों को जागरूक किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने खादी वस्त्र खरीदकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात से आव्हान को गति दिया।इस अवसर पर अभियान के जिला संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा वीरेन्द्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी जय सिंह पटेल अशोक पाण्डेय पुष्पराज सिंह पटेल ओमप्रकाश निषाद प्रकाश शुक्ल प्रचंड जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आईटी संयोजक सतीश विश्वकर्मा जिला मंत्री मनोज गुप्ता रत्नाकर सिंह पटेल राजमणि पासवान सुभाष सिंह पटेल डॉ.देवी सिंह पटेल सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।