गांधी जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण।
![]()
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों और विचारों को हम सभी अपने जीवन में करे आत्मसात्-मण्डलायुक्त।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषो की जयंती हम सभी मना रहे है।उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करे।कहा कि गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलायी।उन्होंने कहा कि गांधी में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी।मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी का व्यक्तित्व उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जो भी करते थे पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा।उन्होंने कहा कि गांधी की सोच थी कि विकास नीचे से होना चाहिए।उन्होंने ग्राम स्वराज की संकल्पना की थी।मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धान्तो एवं विचारों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें। उन्होनेे कहा कि गाॅधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे,हम सभी लोग उनके स्वच्छता विषयक विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था सादा जीवन उच्च विचार उनकी जीवन शैली रही।उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शास्त्री के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रत्नप्रिया अपर आयुक्त न्यायिक जयजीत कौर ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Oct 03 2025, 19:17