गांधी जयंती पर खानम आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रतियोगिता सपन्न
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन पर्व गांधी जयंती के शुभ अवसर पर खानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज की निदेशक कलाकार डॉ जाहेदा खानम द्वारा नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा गांधी के जीवन दर्शन व गांधी के शानदार पोर्ट्रेट बनाएं।
आमंत्रित कलाकार जफर अली ने शानदार गांधी का पोर्ट्रेट बनाकर डेमोंस्ट्रेशन दिया।राज्य ललित कला आदमी के सदस्य व नारायण आर्ट अकादमी के निदेशक प्रख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा इस चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक(जज) रहे जिनके निर्णयानुसार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरबिया इसरार द्वितीय पुरस्कार उमर खान तृतीय पुरूस्कार ज़करिया नसीम एवं सांत्वना पुरस्कार नाजरीन हुसैन को दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ ज़ाहेदा खानम ने चित्रकला निर्णायक रवीन्द्र कुशवाहा को बैच लगाकर एवं गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया।
Oct 03 2025, 18:15