राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करें शिक्षक एवं कर्मचारी- कुलपति
![]()
मुक्त विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर प्रिय भजनों का गायन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर गांधी के प्रिय भजनो का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सर्वप्रथम गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके उपरांत गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन एवं रघुपति राघव राजा राम का गायन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय के विकास एवं समाज के निर्माण में अपना योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को तय करने पर बल दिया।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि गांधी ने अपना जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर जिया। गांधी ने सत्य और अहिंसा का पाठ भगवत गीता से सीखा। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय तथा सत्य की स्थापना हेतु उपदेश दिया। इन विचारों को गांधी ने आत्मसात कर स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया।पूरे जनमानस को जोड़ कर अंग्रेजो की दास्ता से देश को मुक्त कराया।प्रो.सत्यकाम ने इस पुण्य अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया एवं संघ के 100 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी।उन्होंने विजयदशमी के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सचिव प्रो. आनंदानंद त्रिपाठी ने तथा कार्यवाहक कुलसचिव एवं निदेशक समाज विज्ञान विद्या शाखा प्रो.एस कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
2 hours ago