सिरसा कछार में गंगा नदी के कटान से ग्रामीण परेशान
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील मेजा क्षेत्र के सिरसा कछार में गंगा नदी का कटान लगातार बढ़ता जा रहा है।इस तेज कटान की वजह से नदी किनारे की उपजाऊ भूमि तेजी से गंगा में समा रही है।किसान अपनी उपजाऊ जमीन खोने की चिंता में है वहीं कई घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से कटान रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में गंगा का पानी तेज धारा के साथ बहता है और कछार के खेतों को काटकर अपनी धारा में समेट लेता है।इससे किसानों की पैदावार पर असर पड़ता है और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इस वर्ष कटान की रफ्तार काफी तेज हो गई है।कई बीघा उपजाऊ खेत पहले ही गंगा की धारा में समा चुके हैं।कटान की चपेट में आए किसान बताते हैं कि जमीन उनके जीवन का आधार है।जमीन गंगा में समाने से उनकी आजीविका खतरे में पड़ रही है।कुछ परिवारों को घर तक उजड़ने का डर सताने लगा है। यही कारण है कि ग्रामीण बार-बार बंधा निर्माण पक्का कराई और गंगा किनारे सुरक्षात्मक उपायों की मांग कर रहे है।स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि समय रहते कटान रोकने के उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में खेत और घर गंगा में समा सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी मौके का निरीक्षण किया गया है।लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि गंगा कटान रोकने के लिए पक्के बांध और सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाए ताकि किसानों की जमीन और बस्तियां सुरक्षित रह सकें।
8 hours ago