विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक राजसी वैभव के साथ पथरचट्टी का रामदल निकला
![]()
मारुति नन्दन की अगुवाई में राम लक्ष्मण की निकली सवारी.नगर में रहा वातावरण पूरी तरह भक्तिमय
संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाविजय दसवी के शुभ अवसर पर पथर्चट्टी रामलीला कमेटी के द्वारा विशाल रामदल निकला गया।पहले भगवान राम जी द्वारा रावण का वध का लीला किया गया उसके बाद भगवान राम लक्ष्मण सीता की पूजा अर्चना और आरती उतारी गई आरती में सांसद विधायक महापौर शामिल हुए।देर रात राम दल निकलना शुरू हुआ पूरा नगर रोशनी से जगमगा रहा था कई दर्जन मनमोहक कलात्मक चौकिया शामिल थी जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी अहिल्या उद्धार तारका वध बाली सुग्रीव युद्ध सीता हरण विष्णु लोक अशोक वाटिका में राम कहानी राम सेतु सीता स्वयंवर सीता विवाह राम रावण युद्ध लंका दहन शेषनाग स्वदेशी अपनाओ देश को महान बनाओ विज्ञान का चमत्कार आदि चौकिया अपने प्रदर्शन से भक्तजनों को भाव विभोर कर रही थी मंचों द्वारा चौकिया को पुरस्कार दिया जा रहा था।श्रद्धालु कलाकारों का ताली बजाकर स्वागत अभिनंदन कर रहे थे लाउडस्पीकर पर भक्ति गीत बज रहे थे।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता बीच में है जगत के पालन हारी राम जी की निकली सवारी।
शोभा यात्रा रात्रि दस बजे शुरू हो गई जो भोर तक चलती रही। भगवान राम लक्ष्मण सीता को चांदी के हौदे पर विराजमान किया गया मंचों से फूल बरसाए जा रहे थे और शुभ शगुन का प्रतीक कमल के फूल को भगवानजी के चरणों में चढ़ाया जा रहा था जय श्री राम जय सियाराम के जयकारे से पृथ्वी और गगन दोनों गूंज रहे थे। पदाधिकारी को भी माला पहन कर स्वागत और अभिनंदन किया गया।सतीश चन्द्र केसरवानी धर्मेंद्र कुमार गोपाल जी केसरवानी लल्लू लाल गुप्ता विजय वैश्य अजय शुक्ला राजेश पांडे रामजी अग्रहरि गिरधारी लाल अग्रवाल भोला नाथ चौरसिया अंशुमान मालवीय आदि का स्वागत अभिनंदन किया गया।शोभा यात्रा में सांसद उज्जवल रमण सिंह नंद गोपाल गुप्ता नंदी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नदी महापौर गणेश केसरवानी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई दर्जनों पार्षद समाजसेवी लाखों श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए।कोतवाली क्षेत्र के एसीपी रवि कुमार गुप्ता कोतवाली इंचार्ज संजय राय खुल्दाबाद थाना इंचार्ज सुरेंद्र शर्मा शाहगंज थाना इंचार्ज कपिल कुमार चहल अतर सुईया थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी समस्त थाना चौकी के पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था में लगे हुए थे एल आई यू की टीम अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही थी ड्रोन कैमरा और सीसी कैमरा से भी मेले में निगरानी की जा रही थी। पीस कमेटी के चांद मियां सिविल डिफेंस के मोoताहिर मो0आमिर डाबर भाई अकरम शगुन राणा चावलापार्षद साहिल अरोराव्यापारीगण मे पल्लवी अरोड़ा अवंतिका टंडनसुशांत केसरवानी मुसाब खान शगुन पंडित दिगम्बर नाथ त्रिपाठी विजय चौरसिया मोहम्मद सैफ संजय मल्होत्रा आदि लोग शामिल हुए।
8 hours ago