मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्ची को परिजनो के सुपुर्द किया।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक-02.10.2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाना स्थानीय पर गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अकेले घुमते हुए एक 10 वर्ष की बच्ची मिली जो अपनी चाची के साथ जसरा में मेला घूमने आयी थी मेले मे अपनी चाची से बिछड़कर चिल्ला मोड़ थाना क्षेत्र बारा आ गयी थी।मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा बच्ची को थाना स्थानीय पर लाया गया एवं बच्ची से स्नेहपूर्वक बात-चीत करते हुए उसके माता-पिता का नाम मोबाइल नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा थाना स्थानीय पर बुलाकर बच्ची को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया।बच्ची के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई उप निरीक्षक दिनेश सिंह. महिला उपनिरीक्षक रीतु तिवारी.महिला उपनिरीक्षक रश्मी सोनकर.महिला. उपनिरीक्षक अलका कुमारी आदि।
Oct 02 2025, 20:03