स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित।
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया गया।यह पखवाड़ा महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में मनाया गया।इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आज दिनांक 2अक्तुबर गांधी जयंती के अवसर पर दिन का प्रारम्भ अपर महाप्रबन्धक जे एस लाकरा एवं अन्य विभागाध्यक्षो द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पण करके किया गया।इसके पश्चात रेलवे स्टेडियम में वॉकॉथन का आयोजन किया गया।इसके तहत रेलगांव क्रिकेट स्टेडियम सूबेदारगंज में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह और समर्पण के साथ वॉकाथॉन में भाग लिया।इसके उपरांत महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेशों को समाहित किए नुक्कड़ नाटक का स्काउट टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता शपथ एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।इसके बाद सफ़ाईमित्रो को कपड़े के थैले भी बांटे गए।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक जे एस लाकरा ने अपने सम्बोधन में बताया कि उत्तर मध्य रेलवे में इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा पखवाडा को स्वच्छोत्सव की तरह मनाया जा रहा है।इसके अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे में 8332 CTU स्थानो को चिन्हित कर गहन सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनील कुमार भारती ने अपने सम्बोधन में पर्यावरण एवं स्वच्छता अनुभाग द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियों के विषय में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया।इसके बाद उन्होने सबसे अनुरोध किया की स्वच्छ जीवन शैली एवम पर्यावरण के प्रति सजगता को अपने जीवन का महत्वपुर्ण हिस्सा बनाये तथा नई पीढ़ी के लिए एक नैसर्गिक स्त्रोतों से परिपूर्ण पर्यावरण एवं स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे।ज्ञात हो कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक दिवस की तरह मनाया गया।इस पखवाड़े की शुरुआत मुख्यालय के साथ-साथ सभी मण्डलो कारखानों एवं स्टेशनों में स्वच्छता शपथ ग्रहण के साथ की गयी।इस पूरे पखवाड़े में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से सम्बंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया एवं इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता स्वच्छता लक्ष्य इकाई सफाई मित्र सुरक्षा शिविर वृहद वृक्षारोपण स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक मैराथॉन वेस्ट टु आर्ट यूथ कॅम्पेन जल स्त्रोतों की सफ़ाई इत्यादि प्रमुख।इन कार्यक्रमों में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह कार्यक्रम मुख्य पर्यावरण प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे की निगरानी में मुख्यालय की पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबन्धन विभाग की टीम द्वारा कार्यान्वित कराया गया।
![]()
Oct 02 2025, 19:30