पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलो का किया निरीक्षण
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने थाना प्रभारी कोरांव राकेश कुमार वर्मा के साथ कोरांव थाना क्षेत्र के प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर सावधानी के साथ माता दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन करने की अपील की।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने क्षेत्र के गुरमा बेलन नदी के कई घाटों पर पहुंचकर लोगों से सावधानी पूर्वक प्रतिमाओं को विसर्जित करने तथा किसी भी प्रकार की घटना से बचने की अपील की। ज्ञातब्य हो कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कहीं कोई हादसा न या घटनाएं न हो जाए इसके दृष्टिगत डीसीपी यमुनानगर ने कोरांव थाना क्षेत्र के नदियों पर पहुंचकर प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।इस दौरान लोगों से सावधानी पूर्वक प्रतिमा विसर्जित करने की अपील की।पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने निरीक्षण करने के उपरांत पियरिया महाराज के प्रांगण में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व विभिन्न प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पहुंचकर लोगों को जागरुक करते रहने का निर्देश दिया।इस दौरान चौकी प्रभारी प्रहलाद पाल व उपनिरीक्षक अरविन्द सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
Oct 02 2025, 19:01