जय हनुमत दुर्गोत्सव युवा समिति बवंधर बारा में हुआ महागौरी का भव्य श्रृंगार साज-सज्जा।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार तहसील बारा विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बवंधर में पाण्डेय परिवार द्वारा माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा मध्य प्रदेश स्थित नर्मदा नदी के किनारे स्थित जबलपुर शहर से मंगाकर स्थापित की गई है।जहां वैदिक आचार्यों के संरक्षण में प्रातःकालीन एवं सायंकालीन आरती पूजन और दुर्गा सप्तशती पाठ भी किया जा रहा है।आरती उतारते समय सैकड़ों वृद्ध युवा नर-नारी भक्ति एवं श्रद्धा के साथ शामिल होते है।रात भर गांव निवासी एवं अगल-बगल गांवों के भक्तों की मण्डली भजन-कीर्तन करती रहती है।अष्टमी विशेष तिथि होने के चलते मां महागौरी का भवहर श्रृंगार एवं साज-सज्जा की जा रही है।आयोजक समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात भर जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें कई नामचीन भजन गायकों का जमावड़ा लग सकता है।माता दुर्गा की साज-सज्जा एवं श्रृंगार की जिम्मेदारी श्रद्धा तिवारी खुशी पाण्डेय मुस्कान वैष्णवी तनु पिहू एवं वान्या को सौपी गई है। इन बालिकाओं द्वारा बड़ी निष्ठा और लगन से श्रृंगार की व्यवस्था की जा रही है।पाण्डेय परिवार द्वारा प्रातःकालीन एवं सायंकालीन आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कई प्रकार के प्रसाद वितरित किए जाते है। इस दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहता है।माता दुर्गा की पूजा में तल्लीन अनीता पाण्डेय पत्नी आनन्द पाण्डेय मुख्य यजमान की भूमिका निभा रही है।दुर्गा पांडाल में पूजा-पाठ से लेकर उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं को जलपान आदि कराने की जिम्मेदारी मोनू आशु अर्पित हिमांशु अंकित नरेन्द्र शेरू प्रशांत गौरव एवं श्लोक सहित पाण्डेय परिवार तन-मन और धन से समर्पित है।
Oct 01 2025, 10:14