/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन (एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई का प्रदर्शन किया गया आयोजित Prayagraj
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन (एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई का प्रदर्शन किया गया आयोजित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर)ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे के नेट-ज़ीरो मिशन के एक भाग सौर मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए 23.09.2025 को ड्रोन- आधारित सौर पैनल सफाई तकनीक का लाइव प्रदर्शन सफलतापूर्वक आयोजित किया।यह अग्रणी पहल उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में स्थापित सौर ऊर्जा प्रणालियों की दक्षता रखरखाव और लागत बचत को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सूबेदारगंज स्टेशन(एसएफजी)पर ड्रोन तकनीक का उपयोग करके सौर पैनलों की सफाई हेतु प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन एनसीआर मुख्यालय द्वारा यतेन्द्र कुमार प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर और पंकज जायसवाल मुख्य विद्युत अभियंता/ईईएम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और उनके मुख्य तकनीकी सहायक चंदन भाई रावल कनिष्ठ अभियंता/सौर/एनसीआर मुख्यालय द्वारा किया गया।इस प्रदर्शन में प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने भी भाग लिया जिनमें अखिलेश कुमार वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य/प्रयागराज एस.ए.एच. रिज़वी मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य और उनके क्षेत्रीय कर्मचारी शामिल थे।सूबेदारगंज स्टेशन पर इस्तेमाल किए गए इस विशेष ड्रोन में 10 लीटर पानी का भंडारण टैंक था। बिना पानी के ड्रोन का वजन लगभग 19 किलोग्राम था। ड्रोन लक्ष्य स्थल पर पानी फेंकने के लिए 4 नोजल का उपयोग करता है। ड्रोन को सैटेलाइट/जीपीएस रिमोट कंट्रोलर/ट्रांसमीटर के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।पूरी तरह चार्ज होने के बाद यह ड्रोन 22 मिनट तक काम करता है। यह प्रदर्शन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन भवन और प्लेटफार्म संख्या 1 के शेल्टर पर आयोजित किया गया था।इस ड्रोन तकनीक के प्रदर्शन ने सौर पैनलों की सफाई के सम्बन्ध में संतोषजनक प्रदर्शन किया। हालाँकि ड्रोन के डिज़ाइन में कुछ छोटे बदलावों पर फर्म की तकनीकी टीम के साथ चर्चा और सुझाव दिए गए है ताकि रेलवे अनुप्रयोगो के सम्बन्ध में ड्रोन अधिक उपयोगकर्ता के अनुकूल बन सकें।प्रदर्शित ड्रोन उन्नत सफाई तंत्र से सुसज्जित है जो न्यूनतम पानी और किसी रसायन का उपयोग नहीं करते जिससे सौर प्रतिष्ठानों का पर्यावरण अनुकूल रखरखाव सुनिश्चित होता है।

Demonstration organized by North Central Railway for cleaning of Solar Panels using Drone technology at Subedarganj Railway Station (SFG)

In a groundbreaking move, North Central Railway (NCR) in continuation to its commitment towards Solar Mission which is a part of NET ZERO mission of Indian Railways, successfully conducted a live demonstration of drone-based solar panel cleaning technology on 23.09.2025. This pioneering initiative marks a significant step towards enhancing the efficiency, maintenance & cost saving of solar energy systems installed all over North Central Railway region.

The demonstration for cleaning of Solar panels using drone technology was conducted at Subedarganj Staion (SFG). This demo was organized by NCR HQ under the guidance of Shri Yatendra Kumar, Principal Chief electrical Engineer/NCR & Shri Pankaj Jaiswal, Chief Electrical Engineer/EEM and executed by their chief technical assistant Shri Chandan Bhai Rawal, JE/Solar/NCR HQ. This demonstration also witnessed the participation of senior railway officials of Prayagraj division including Shri Akhilesh Kumar, Sr.DEE/G/PRYJ, Shri S.A.H. Rizvi, Divisional Electrical Engineer/General & his field staff.

This particular drone which was used at Subedarganj station had a tank of 10 litres of water storage. The drone weighted approx. 19 kg without water. The drone uses 4 nozzles to throw water at the target site. The drone is controlled through a satellite/GPS remote controller/transmitter. This drone performs for 22 minutes after getting fully charged. The demo was conducted at the Subedarganj railway station building and shelter of platform No. 1 as visible in the images below.

This drone technology demo performed satisfactory in relation to cleaning of solar panels. Although, some minor changes in the design of drone is discussed and suggested with the Technical team of the firm, so that the drones can become more user-friendly with respect to Railway applications. The showcased drones are equipped with advanced cleaning mechanisms that use minimal water and no chemicals, ensuring eco-friendly maintenance of solar installations.

महिला स्वास्थ्य को सशक्त बनाना:सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं प

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिलाओं के स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत एक व्यापक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

यह पहल डॉ.एस. के.हांडू चिकित्सा निदेशक, के दूरदर्शी नेतृत्व और अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिनकी सतत प्रतिबद्धता निवारक स्वास्थ्य देखभाल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अग्रणी रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.उषा एस.पी.यादव नोडल अधिकारी के विचारोत्तेजक उद्घाटन भाषण से हुई।उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और प्रारंभिक पहचान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा“एक स्वस्थ महिला एक स्वस्थ परिवार की आधारशिला होती है।जब हम महिला स्वास्थ्य में निवेश करते हैं, तो हम अपने समाज के उज्ज्वल भविष्य में निवेश करते हैं।कार्यक्रम में डॉ. कल्पना मिश्रा एसीएचडी तथा डॉ.रीना अग्रवाल एसीएमएस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में अस्पताल की महिला स्टाफ एवं रेलवे से जुड़ी महिला लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि संवादात्मक भी था जिसमें शिक्षा विचार-विमर्श और सक्रिय मानसिक स्वास्थ्य जांच का अनूठा समावेश हुआ डॉ.रोहित कुमार एडीएमओ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श पर आधारित एक गहन और प्रभावशाली सत्र प्रस्तुत किया गया। कई प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत परामर्श सत्र में भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए।कुल 189 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जो यह दर्शाता है कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता और संवेदनशीलता निरंतर बढ़ रही है।

सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के अपने संकल्प में अडिग है और एक स्वस्थ जागरूक तथा सशक्त भारत के निर्माण में एक अग्रणी संस्था के रूप में अपना योगदान दे रहा है।महिला स्वास्थ्य को सशक्त बनाना:सेन्ट्रल अस्पताल एनसीआर प्रयागराज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम आयोजित

सड़क यातायात अवरोध के सम्बन्ध में जन सूचना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल के अधीन स्थित रेलवे ब्रिज संख्या-42 के नीचे आर.सी.सी. रोड निर्माण कार्य किया जाना है।इस कारण से ब्रिज के एक तरफ धूमनगंज से झलवा की ओर जाने वाली सड़क 25.09.2025 से 04.10.2025 तक बंद (ब्लॉक)रहेगी।

सड़क यातायात हेतु आमजन के लिए ब्रिज के विपरीत दिशा की सड़क जो झलवा से धूमनगंज की ओर जाती है इस अवधि में खुली रहेगी।उक्त व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन की अनुमति प्राप्त है। नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे।

प्रयागराज मण्डल में टिकट चेकिंग में 37,638 यात्रियों से वसूला गया 2.36 करोड़ रुपये जुर्माना

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज मण्डल में विभिन्न प्रकार के अभियान लगातार चलाए जाते है।मंडल यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेयजल स्वच्छ शौचालय एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु स्टेशनों एवं गाड़ियों में नियमित रूप से टिकट चेकिंग अभियान संचालित करता रहता है।

प्रयागराज मंडल द्वारा 01से 20 सितम्बर 2025 तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में कुल 37,638 यात्रियों को प्रभारित कर ₹2,36,51,460/-जुर्माना वसूला गया।इसमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 19,748 यात्रियों से ₹1,52,66,680/-अनियमित यात्रा करने वाले 16,102 यात्रियों से ₹81,34,860/- तथा अनबुक्ड लगेज के 1,788 मामलों से ₹2,49,920/- वसूला गया।प्रमुख स्टेशनों पर जुर्माना विवरण प्रयागराज जंक्शन

8,362 यात्रियों से ₹56,32,185/-बिना टिकट : 4,503 यात्री, ₹37,96,345/-

अनियमित यात्रा : 3,841 यात्री, ₹18,33,740/-

अनबुक्ड लगेज : 18 मामले, ₹2,100/- प्रयागराज छिवकी 4,106 यात्रियों से ₹27,65,520/-बिना टिकट : 1,443 यात्री, ₹14,07,715/-

अनियमित यात्रा : 2,557 यात्री, ₹13,43,620/-

अनबुक्ड लगेज : 106 मामले, ₹14,185/- कानपुर सेंट्रल : 8,351 यात्रियों से ₹55,94,440/- बिना टिकट : 4,284 यात्री, ₹36,04,790/- अनियमित यात्रा : 3,496 यात्री, ₹19,26,300/- अनबुक्ड लगेज : 571 मामले, ₹63,350/- सूबेदारगंज 1,381 यात्रियों से ₹8,99,475/-बिना टिकट: 581 यात्री, ₹5,53,800/-

अनियमित यात्रा:644 यात्री ₹3,28,575/-अनबुक्ड लगेज : 156 मामले, ₹17,100/- टूंडला जंक्शन: 4,958 यात्रियों से ₹34,42,540/-

बिना टिकट : 3,049 यात्री, ₹24,87,540/-अनियमित यात्रा : 1,869 यात्री, ₹9,48,285/-अनबुक्ड लगेज : 40 मामले ₹6,715/- अलीगढ़ जंक्शन : 3,924 यात्रियों से ₹23,14,290/-

बिना टिकट : 2,239 यात्री, ₹15,77,275/-

अनियमित यात्रा :1,512 यात्री, ₹7,14,315/-अनबुक्ड लगेज: 173 मामले, ₹22,700/-

मिर्जापुर स्टेशन: 757 यात्रियों से ₹4,26,475/-

बिना टिकट : 248 यात्री, ₹1,81,645/-अनियमित यात्रा :486 यात्री ₹2,41,630/ -अनबुक्ड लगेज: 23 मामले, ₹3,200/-रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है कि वे रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएँ, कूड़ा केवल निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें तथा सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों के सम्मान और उनकी सुखद एवं सुरक्षित यात्रा की निरन्तर कामना करता है।अमित कुमार सिंह जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल उत्तर मध्य रेलवे।

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्डल ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस को स्‍वीकृति दी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने आज 10 लाख 91 हजार 146 रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता से जुड़े बोनस(पीएलबी)के रूप में 1865 करोड़ 68 लाख रुपये के भुगतान को स्‍वीकृति दी। रेलवे कर्मचारियों के बेहतर कामकाज को मान्‍यता देते हुए यह मंजूरी दी गई है।प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा/दशहरा की छुट्टियों से पहले पात्र रेल कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस का भुगतान किया जाता है।

इस वर्ष भी लगभग 10 लाख 91 हजार अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी राशि का भुगतान किया जा रहा है। रेलवे के समग्र प्रदर्शन में सुधार हेतु रेल कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में पीएलबी भुगतान किया जाता है।प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर अधिकतम देय पीएलबी राशि 17 हजार 951 रुपये है।

यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेल कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर लोको पायलट ट्रेन मैनेजर(गार्ड)स्टेशन मास्टर सुपरवाइजर तकनीशियन तकनीशियन हेल्पर पॉइंट्समैन मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारियो को दी जाएगी।वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रेलवे ने रिकॉर्ड 1614.90 मिलियन टन माल ढुलाई की और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को गंतव्‍य स्‍थल तक पहुंचाया।

स्वच्छता ही सेवा’अभियान के अंतर्गत‘डोर टू डोर’मुहिम से जागरूकता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्तूबर 2025 तक चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के क्रम में प्रयागराज मण्डल के स्टेशन गाड़ियो रेलवे कालोनियों एवं रेलवे परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।इस स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ नुक्कड़ नाटक वर्कशॉप श्रमदान वृक्षारोपण कूड़ेदान का प्रयोग बोतल क्र्शिंग मशीनों की जांच प्लास्टिक के प्रोयग को कम करना एवं स्टेशनों व गाड़ियों में साफ सफाई के गहन अभियान भी चलाये जा रहे है।आज 24.09.2025 दिन बुधवार को भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज. छिवकी नैनी कानपुर टूंडला अलीगढ जंक्शन मिर्जापुर मानिकपुर फतेहपुर फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद इटावा सहित रेलवे कालोनियों में डोर टू डोर अभियान में घरों से कूड़ा इकट्ठा करते समय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।

स्वच्छता अभियान में डोर- टू-डोर अभियान घरों से कचरा इकट्ठा करना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का एक प्रभावी तरीका है।इस अभियान का लक्ष्य ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ रेलवे परिसर सहित शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है।इस अभियान के तहत टीमें घर-घर जाकर सूखा और गीला कचरा अलग करने गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया सिखाने और लोगों में स्वच्छता की आदतें विकसित करने का कार्य करती है।अमित कुमार सिंह जन सम्पर्क अधिकारी प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे।।

उद्योग मण्डल ने कर दरो में कमी पर जताई प्रसन्नता. भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेई को दी बधाई

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST)की दरों में की गई कमी का हार्दिक स्वागत किया है। मंडल ने कहा कि यह कदम व्यापार जगत और उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहत देने वाला है तथा इससे बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा।

मण्डल के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल ने कहा:

जीएसटी दरों में कमी व्यापारियो के लिए बड़ी राहत है। इससे कारोबार को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी सस्ता सामान उपलब्ध होगा।यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।इस कदम से महंगाई में कमी आएगी लोगों की खरीद क्षमता बढ़ेगी और बाजार में रौनक लौटेगी।व्यापार को दो-दम मिलेगा।मण्डल ने बताया कि दर कटौती की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों से ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है और व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल है।

यह निर्णय एक सकारात्मक संकेत (Positive Signal) है, जिससे अर्थव्यवस्था और व्यापार दोनों को मजबूती मिलेगी।इस अवसर पर मंडल ने भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेई को बधाई दी और कहा कि वे निरंतर व्यापारियों व समाज के हित में सहयोग और मार्गदर्शन देते रहे है।मण्डल के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी इसी प्रकार व्यापार-हितैषी नीतिगत निर्णय लेती रहेगी जिससे उद्योग और व्यापार का वातावरण और अधिक अनुकूल बनेगा।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल के साथ वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल जिला अध्यक्ष राजकुमार केसरीवानी महामंत्री अभिषेक केसरीवानी महामंत्री पियूष पाण्डेय महिला जिला अध्यक्ष रोशनी अग्रवाल अंशुल अग्रवाल अधिवक्ता मनोज गोस्वामी हर्ष जायसवाल नवीन सिंह, विकास वैश्य रानू अग्रवाल सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का पयर्टन अधिकारी ने किया उद्घाटन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मिशन शक्ति के विशेष अभियान 5.0 के अन्तर्गत बुधवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग उ०प्र० प्रयागराज द्वारा नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रयागराज द्वारा किया गया।तत्पश्चात उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये।

पर्यटन अधिकारी द्वारा महिलाओं के अधिकारों तथा उनकी शिक्षा और सरकार द्वारा किये गये उपायों पर विस्तृत से प्रकाश डाला गया।प्रदर्शित महत्वपूर्ण अभिलेखों में प्रमुख रूप से कन्या शिशु वध प्रथा को रोकने हेतु अंग्रेज सरकार द्वारा सन-1739 से 1870 के मध्य बनाये गये विभिन्न नियम, बाल हत्या निषेध कानून के बाद अवयस्कों जनसंख्या में दर्ज की वृद्धि का जनपदवार विवरण-1886 राजपूतों में विवाह व्यय के नियंत्रण करने सम्बन्धी प्रस्ताव सन् 1864 संयुक्त प्रान्त में शिक्षा की स्थिति एवं शिक्षा आयोग की संस्तुति सन् 1884 स्त्री शिक्षा विकास के लिए गठित कमेटी 1904 महिलाओं को वकालत का अधिकार सन-1922 महिलाओ में शिक्षा का अधिकार एवं महिला शिक्षा पर सर सुन्दरलाल का प्रस्ताव सिलाई की शिक्षा में सुधार का प्रस्ताव सन् 1927 लड़कियों को अंग्रजी शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु सरकारी स्कूल खोलने का प्रस्ताव-1927 शारदा एक्ट-1936 बाल विवाह संशोधन एक्ट-1938 तथा महिलाओं को दिये गये विभिन्न अधिकारों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव सहायक निदेशक पत्राचार रवीन्द्र सिंह डॉ०सीमा सिंह डॉ० राजश्री पाण्डेय डॉ० प्रियंका यादव, डॉ०कीर्ति पटेल डॉ० साकिरा तलत श्रुति शुक्ला शोधार्थी रश्मि कुमारी स्मिता पटेल शोधार्थी बृज मोहन बृजेश कुमार यादव वरिष्ठ सहायक सुभम कुमार वरिष्ठ कलाकार उमेश चन्द्र कनौजिया प्रीति सिंह लोक गायिका पत्राचार शिक्षा संस्थान से प्रवक्ता मनोविज्ञानशाला से शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया तथा अतिथियों का स्वागत गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा किया गया।

_केन्द्रीय कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में 80 निरूद्व बन्दियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संजीव कुमार के निर्देशानुसार केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में रोटरी इलाहाबाद के सहयोग से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर 80 निरूद्व बन्दियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये।पूर्व मे आयोजित यूनाईटेड गु्रुप आफ इन्सटीट्यूट की मेडिकल टीम के सहयोग से आयोजित चिकित्सीय शिविर में समस्त बन्दियों के आखो का परीक्षण कर 80 बन्दियों को चश्मे हेतु चिन्हित किया गया था जिन्हे आज विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे वितरित किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया कि बहुत से बन्दी ऐसे है जिन्हे आपरेशन की आवश्यकता है जल्द ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हें उसकी सुविधा भी प्रदान की जायेगी। देवेन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष राज नारायण विधि कालेज द्वारा बताया गया कि वह भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम मे सम्पूर्ण सहयोग प्रदान कर बन्दियो की निःशुल्क सहायता करेगे।

राजीव रंजन अग्रवाल अध्यक्ष रोटरी इलाहाबाद द्वारा समस्त बन्दियों को विधिक सहायता प्रदान करते हुए चश्मे का वितरण किया।जेल अधीक्षक द्वारा समस्त बन्दियो को विधिक सहायता प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उक्त कार्यक्रम ककमे विभु अग्रवाल नीरज अग्रवाल डा0 अंकित अग्रवाल के0बी0 सिंह डिप्टी जेलर पराविधिक स्वयं सेवक विधि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।यह जानकारी दिनेेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गयी।

_प्रधानमन्त्री के जन्मोत्सव पखवाड़े में मुविवि में चलाया सफाई अभियान।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के सरस्वती परिसर में देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव पखवाड़ा (17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025)में स्वच्छता अभियान चलाया गया।उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सभी निदेशक प्रभारी कुलसचिव आचार्य सह-आचार्य सहायक आचार्य परामर्शदाता शोध छात्र एवं कर्मचारियों ने सरस्वती परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान में सभी ने परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। तदुपरांत स्वच्छ भारत एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कुलपति ने स्वच्छता का शपथ दिलाई।इसी क्रम में विश्वविद्यालय में कार्यरत समस्त स्वच्छता कर्मयोगियों को कुलपति ने अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया।गया। इस अवसर पर सभी ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।