स्वच्छता ही सेवा’अभियान के अंतर्गत‘डोर टू डोर’मुहिम से जागरूकता
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्तूबर 2025 तक चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के क्रम में प्रयागराज मण्डल के स्टेशन गाड़ियो रेलवे कालोनियों एवं रेलवे परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।इस स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ नुक्कड़ नाटक वर्कशॉप श्रमदान वृक्षारोपण कूड़ेदान का प्रयोग बोतल क्र्शिंग मशीनों की जांच प्लास्टिक के प्रोयग को कम करना एवं स्टेशनों व गाड़ियों में साफ सफाई के गहन अभियान भी चलाये जा रहे है।आज 24.09.2025 दिन बुधवार को भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल में प्रयागराज. छिवकी नैनी कानपुर टूंडला अलीगढ जंक्शन मिर्जापुर मानिकपुर फतेहपुर फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद इटावा सहित रेलवे कालोनियों में डोर टू डोर अभियान में घरों से कूड़ा इकट्ठा करते समय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
स्वच्छता अभियान में डोर- टू-डोर अभियान घरों से कचरा इकट्ठा करना और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का एक प्रभावी तरीका है।इस अभियान का लक्ष्य ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ रेलवे परिसर सहित शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है।इस अभियान के तहत टीमें घर-घर जाकर सूखा और गीला कचरा अलग करने गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया सिखाने और लोगों में स्वच्छता की आदतें विकसित करने का कार्य करती है।अमित कुमार सिंह जन सम्पर्क अधिकारी प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे।।
Sep 24 2025, 19:22