/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत बैठक आयोजित Prayagraj
मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत बैठक आयोजित

समन्वय बनाकर मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाएं

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास भवन के गंगा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत बैठक आयोजित की गई।बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट ने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को मिशन शक्ति फेज 5 के संचालन के लिए शासनादेशों के अनुरूप सभी कार्यवाही समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।जॉइंट मजिस्ट्रेट ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यों की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों से फेज-05 के सभी कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान चलाया जा रहा है।सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से अभियान का संचालन कराये जिससे महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक किया जा सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मिशन शक्ति अभियान के तहत दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करने के लिए कहा है।

कूड़े के ढेर से चमचमाती आदर्श गली तक–स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रेरक सफलता

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।स्वच्छ प्रयागराज स्वस्थ प्रयागराज की दिशा में नगर निगम प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे“स्वच्छता ही सेवा”अभियान के अन्तर्गत एक और ऐतिहासिक बदलाव दर्ज हुआ है।शहर के हाशिमपुर रोड स्थित सुशीला नर्सिंग होम के बगल की बैकलाइन—जहां वर्षों से कूड़े का ढेर और गंदगी का अंबार लगा रहता था—आज एक चमचमाती, रंगीन और आदर्श गली में बदल चुकी है।

_व्यापक सफाई और सामुदायिक भागीदारी।_

नगर निगम की समर्पित टीम ने इस गली की गहन सफाई कर केवल कचरा हटाने तक सीमित नहीं रखा बल्कि स्थानीय रहवासियो स्कूल के छात्र-छात्राओं और NCC कैडेट्स के साथ मिलकर घर-घर जागरूकता अभियान भी चलाया।भित्तिचित्र एवं नव संकल्प: दीवारों पर सुंदर चित्रकारी और नवरात्रि थीम पर स्वच्छता के नव संकल्प उकेरे गए।सन्देश उकेरे गए: सार्वजनिक स्थलों की सफाई कूड़े का संग्रहण व पृथक्करण डस्टबिन का उपयोग और गाड़ियों में ही कचरा डालने जैसे संदेश दीवारों पर दर्ज किए गए।

_जनभागीदारी का नया उदाहरण।_

लगभग 500 से अधिक लोगों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्षद आशीष कुमार द्विवेदी कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई तथा स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक अरविंद सिंह IEC टीम श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस इंदौर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

_स्थायी स्वच्छता के लिए समिति गठन।_

गली की स्वच्छता और सुरक्षा को बनाए रखने हेतु स्थानीय नागरिकों का एक समूह“स्वच्छ मोहल्ला समिति”(जिसे स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति भी कहा गया)का गठन किया गया है। यह समिति नियमित निगरानी कर सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में यहां गन्दगी न फैले और गली अपनी आदर्श स्थिति में बनी रहे।

_खेल और उत्सव का नया केन्द्र।_

जहां कभी कूड़े का अंबार लगता था वही गली अब बच्चों के क्रिकेट खेलने का मैदान और मोहल्ले के लिए उत्सवों का स्थल बन चुकी है।यह बदलाव प्रयागराज को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण है।नगर निगम प्रयागराज सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे अपने-अपने वार्डों और गलियों में इसी तरह की सामुदायिक भागीदारी कर “स्वच्छता ही सेवा” को जीवन का हिस्सा बनाएं और शहर को देशभर में स्वच्छता का आदर्श प्रस्तुत करें।

मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत अलोपशंकरी शक्तिपीठ में भजन संध्या कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत अलोपशंकरी मंदिर शक्तिपीठ में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार धीरज पाण्डेय के द्वारा भजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंग बली पटेल प्रदेश कार्यकारिणी समिति भाजपा के द्वारा सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्कृति विभाग के राकेश कुमार वर्मा शुभम कुमार सौरभ आदि लोग उपस्थिति रहे।

एसआरएन हॉस्पिटल में पैर की विकृति का सफल ऑपरेशन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू(SRN) हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक्स विभाग में 25 वर्षीय युवक अंकित (निवासी–चित्रकूट) का सफल ऑपरेशन किया गया। अंकित के बाएँ पैर में वाल्गस एबडक्टेड और प्रोनेटेड प्रकार की गंभीर विकृति थी जिससे उसे चलने-फिरने में काफी कठिनाई हो रही थी।डॉक्टरों की टीम ने ट्रिपल आर्थ्रोडेसिस तकनीक से ऑपरेशन कर पैर की विकृति को सही किया।इस जटिल शल्यक्रिया में पैर के तीन जोड़ों को स्थायी रूप से जोड़ा गया जिससे पैर की स्थिरता और चलने की क्षमता बहाल हो सके।ऑपरेशन का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार ने किया जिनके साथ डॉ. सैफ और डॉ.मागध (जूनियर रेज़िडेंट)शामिल रहे। मरीज को सुरक्षित एनेस्थीसिया देने की जिम्मेदारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अनिल सिंह और जूनियर रेज़िडेंट डॉ.सुभी ने निभाई।इस अवसर पर एसआरएन हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ.वी.के.पांडेय ने कहा कि हमारे चिकित्सक लगातार जटिल से जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर रहे हैं।यह एसआरएन हॉस्पिटल की श्रेष्ठ चिकित्सा सेवाओं का प्रमाण है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए मरीज को आधुनिक तकनीक से उपचार मिलना हमारे लिए गर्व की बात है।वहीं ऑपरेशन टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि मरीज अंकित के पैर की विकृति गंभीर थी और उसे सुधारने के लिए ट्रिपल आर्थ्रोडेसिस ही सबसे बेहतर विकल्प था। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है और मरीज अब स्वास्थ्य लाभ की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि ऐसे मरीजों को समय पर सही उपचार देकर उनका जीवन आसान बनाया जा सके।

भाजपा केवल चुनाव जीतने की पार्टी नही बल्कि जनता की सेवा का संकल्प है-दिलीप कुमार चतुर्वेदी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विकास खण्ड शंकरगढ़ परिसर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की ब्लॉक कार्यशाला में कार्यकर्ताओं ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इलाहाबाद झांसी स्नातक चुनाव के साथ जिले में भाजपा सरकार पुनःबनाने का संकल्प लिया।मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने जनकल्याण और गरीब उत्थान की नई मिसालें कायम की हैं। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण हमारी सरकार का मूल मंत्र है।अब हमेंऔ अपने जिले में भी यही सफलता दोहरानी है।ब्लॉक शंकरगढ़ के तीनों जिला पंचायत सदस्यों को जिताकर कमल खिलाना है।कार्यकर्ता यदि बूथ स्तर तक मजबूती से डटे रहें तो कोई शक्ति हमें विजय से रोक नहीं सकती।

उन्होंने आगे कहा कि“भाजपा केवल चुनाव जीतने की पार्टी नही बल्कि जनता की सेवा का संकल्प है।प्रत्येक कार्यकर्ता को निष्ठा परिश्रम और अनुशासन के साथ कार्य करना होगा। संगठन के हर बिंदु को समझते हुए हम सभी को बिना भेदभाव के एकजुट रहना होगा।जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुट शक्ति से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।ब्लॉक संयोजक एवं जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार ने जोर दिया कि प्रत्येक बूथ तक बैठक कर संगठन को मजबूत करना ही पहला कर्तव्य है। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ अखिलेश सिंह पटेल ने की।उन्होंने कहा कि शंकरगढ़ मंडल की सभी सीटों पर विजय सुनिश्चित करने के लिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।

आभार व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष नारीबारी आशीष पाल ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं बल्कि समाज के अंतिम पायदान तक सेवा पहुंचाना है इसलिए सभी को एकजुट होना होगा।संचालन आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा व राहुल पांडेय ने किया।बैठक में वार्ड संयोजक अखिलेश दुबे(शंकरगढ़ प्रथम)रत्नाकर सिंह पटेल (शंकरगढ़ द्वितीय) डॉ. देवी सिंह (शंकरगढ़ तृतीय) मंडल संयोजक रत्नाकर त्रिपाठी उमा वर्मा ज्योति कन्नौजिया राम जतन वंसल धर्मराज पाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।इसी प्रकार प्रयागराज के यमुनापार के सभी ब्लाकों में भी ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।करछना और चाका ब्लांक मे जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कार्यशाला को संबोधित किया मेजा कोरांव में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी ऊरूवा मांडा में प्रदीप पांडेय जसरा ब्लाक मे वीरेंद्र शुक्ला कौंधियारा ब्लाक में ज्ञान सिंह पटेल ने भी कार्यशाला की बैठक लेते हुए करणीय कार्यो से अवगत कराया।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास ग्राम पंचायत सम्बन्धी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में ग्राम विकास ग्राम पंचायत सम्बन्धी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेें एन आर एल एम प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना मनरेगा गौशाला फैमिली आईडी जीरो पावर्टी पंचायतीराज एवं आईजीआरएस के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति में तेजी लाये जाने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो को शीघ्रता से पूर्ण करानेे फैमिली आईडी के कार्यों में प्रगति लाये जाने मनरेगा के तहत कार्यों की सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा मानीटरिंग करते हुए ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने एवं शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फोटोग्राफ के साथ आख्या को अपने हस्ताक्षर से अपलोड करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू के नेतृत्व में “स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान”का आयोजन किया गया।इसमे दिनांक 23 सितम्बर 2025 को महिलाओं में स्तन कैंसर तथा सरिकल कैंसर की स्क्रीनिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ.शालिनी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा स्तन कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग विषय पर बताया कि एचपीवी टीकाकरण और वीआईए (Visual Inspection with Acetic Acid) जैसी लागत प्रभावी जांच विधियों का उपयोग कर बिना उन्नत प्रयोगशाला के भी शुरुआती लक्षणों का पता लगाया जा सकता है।और इससे बचाव तथा उपचार के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.उषा यादव, (नोडल ऑफिसर एस.एन. एस.पी.ए.)ने बताया कि शीघ्र पता लगने और नियमित जांच से जीवन बचाया जा सकता है।कार्यक्रम में महिलाओं मे पेप स्मीयर जांच की गई।चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के महत्त्व की सराहना की और स्तन कैंसर जागरूकता माह, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम एचपीवी टीकाकरण और मैमोग्राम या वीआईए परीक्षण जैसे स्क्रीनिंग तरीकों पर जोर दिया ताकि महिलाओं को खुद का परीक्षण करने और चिकित्सा सहायता लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। महिलाओं को स्तन और सर्वाइकल कैंसर के बारे में शिक्षित करना और उन्हें प्रारंभिक स्क्रीनिंग व निवारक उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है जिससे मृत्यु दर कम हो सके।कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.कल्पना मिश्रा अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.रीना अग्रवाल सहायक कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदेस्ता टोपनो सीतारानी गुप्ता मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा अमित सिंह श्रवण कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत टूंडला चिकित्सालय में लगाया गया रक्तदान शिविर

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमंडलीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे टूंडला स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत में पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उपमंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार व मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशिकी सिंह ने अपना रक्तदान करके"रक्तदान शिविर" का शुभारम्भ किया।अस्पताल के डॉक्टर चीफ मैट्रन व कर्मचारियों नेसहित रेलवे के आँय कर्मचारियों ने भी रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों ने बढचढ कर सहयोग दिया इस शिविर में 60 लोगो ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया जिसमे 49 यूनिट रक्तदान किया गया।इस कार्यक्रम के अंत में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार ने रक्तदान करने वाले कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी रक्तदान जैसे कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा अन्य लोगो को भी रक्तदान के लिए जागरूक करने की अपील की।

राजेश की परिकल्पना एकल कला प्रदर्शनीक का न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया भव्य उद्घाटन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।अद्भुत कलाकृतियों के अद्भुत रचनाकार राजेश निषाद की पांच दिवसीय एकल कला प्रदर्शनी राजेश की परिकल्पना का भव्य उद्घाटन, गांधी कला वीथिका उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में सोमवार को चित्रकला और साहित्य के प्रकांड विद्वान न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने दीप प्रज्वलित कर भगवान गणेश की मूर्ति पर माल्यार्पण करके तथा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया तथा कृतियों का रसास्वादन करते हुए कहा कि महान आधुनिक कलाकार पिकासो अभी राजेश निषाद के रूप में जिंदा है तथा अद्भुत कलाकार राजेश निषाद भारतीय आधुनिक कला के सशक्त हस्ताक्षर हैं।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र भव्य ट्रॉफी से कलाकार राजेश निषाद ने सम्मानित किया।प्रदर्शनी संयोजक कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा निदेशक नारायण आर्ट अकादमी ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पांच विख्यात् कलाकारों को कला-रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें प्रयागराज से डॉ सचिन सैनी कला-आचार्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय बरेली से कुलदीप वर्मा निदेशक अंतरराष्ट्रीय कलारत्नम् फाउंडेशन ऑफ आर्ट सोसाइटी लखनऊ से ज्योति सैनी सिद्दीकी निदेशक ज्योति कृति कला संस्थान तथा कानपुर के कलाकार राजेश निषाद व सरवन कुमार को कला- रत्न सम्मान अंगवस्त्र और भव्य ट्रॉफी से मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति ने सम्मानित किया।

इस प्रदर्शनी के कैटलाग राजेश की परिकल्पना तथा कलाकार ज्योति सैनी सिद्दीकी द्वारा अमेरिका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी क्रोमेटिक रियल्म के कैटलॉग का लोकार्पण न्यायमूर्ति सुधीर नारायण के कर-कमलो से हुआ।कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मूर्तिकला के असिस्टेंट प्रो.डॉ सौमिक नंदी वरिष्ठ कलाकारों में आशुतोष त्रिपाठी नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव कसीम फारुकी फिजिशियन डॉ एस के यादव युवा कलाकारों में शुभम कुशवाहा सर्वेश पटेल राजाधिराज बबलू तथा विश्वविद्यालय के युवा कलाकारो छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का रसास्वादन कर कलाकार के अनुपम कृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी 26 सितम्बर तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

मेजा ब्लाक में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी नारायण इण्टर कालेज मेजा प्रयागराज में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीश मिश्रा जिला अध्यक्ष विशिष्ट बी टी सी प्रयागराज ने की कार्यक्रम उदघाटन मनीष तिवारी ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा ने हरि झंडी दिखा के किया प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में मोनू कुमार पी एस उसकी बालिका वर्ग मे रागिनी पी एस तेंदुआ प्रथम 100 मीटर बालिका वर्ग में रागिनी पी एस तेंदुआ बालक वर्ग मे वसीम पी एस मेजा प्रथम 100 जूनियर में आकाश यू पी एस पथरा शशि यू पी एस उसकी 200 दौड़ में आकाश यू पी एस पथरा शशि यू पी एस उसकी 400 दौड़ में गुलाब यू पी एस पिपरांव शशि यू पी एस उसकी रही कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विशिष्ट बी टी सी नारायण त्रिपाठी ने किया प्रतियोगिता ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विवेकानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में संचालित हुई।उन्होंने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमला शंकर यादव विकास पाण्डेय हरिकृष्ण पाण्डेय महेश तिवारी कैलाश नाथ संदीप तिवारी रामराज वर्मा सीरत नसीम बस्ती सुभाष मिश्र अनिकेत जायसवाल सचिन कुमार अनीता वर्मा लोकेन्द्र मिश्रा गीता कुमारी सुषमा देवी वीरेन्द्र कुमार गौड़ अनुरुद्ध शुक्ला बैकुंठ गिरी आदि शिक्षको ने अपना अमूल्य योगदान दिया।