मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास ग्राम पंचायत सम्बन्धी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में ग्राम विकास ग्राम पंचायत सम्बन्धी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेें एन आर एल एम प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना मनरेगा गौशाला फैमिली आईडी जीरो पावर्टी पंचायतीराज एवं आईजीआरएस के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की प्रगति में तेजी लाये जाने, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रो को शीघ्रता से पूर्ण करानेे फैमिली आईडी के कार्यों में प्रगति लाये जाने मनरेगा के तहत कार्यों की सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा मानीटरिंग करते हुए ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने एवं शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आईजीआरएस के प्रकरणों के निस्तारण में सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फोटोग्राफ के साथ आख्या को अपने हस्ताक्षर से अपलोड करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sep 24 2025, 10:11