/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सीबीआई-पुलिस बनकर ठग रहे हैं अपराधीः जानें बचाव के उपाय lucknow
सीबीआई-पुलिस बनकर ठग रहे हैं अपराधीः जानें बचाव के उपाय
लखनऊ। आज उ.प्र. राज्य महिला आयोग में साइबर क्राईम/ए.आई. विषयक एक कार्यशाला का आयोजन अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान, उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी, मा. सदस्यगण उ.प्र. राज्य महिला आयोग एवं अरुण कुमार सहायक पुलिस आयुक्त, लखनऊ उ.प्र. द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जागरुकता कार्यक्रम में अरुण कुमार द्वारा फिशिंग लिंक के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, विशिंग कॉल्स के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, ऑनलाइन बाजारों का उपयोग करके किये जाने वाले साइबर अपराध, एटीएम कार्ड स्किमिंग फ्रॉड, सिम स्वैपिंग या सिम क्लोनिंग के माध्यम से किये जाने वाले साइबर अपराध, सर्च इंजनों के माध्यम से क्रडेंशियल कॉम्प्रोमाइज कर किये जाने वाले साइबर अपराध, यूपीआई अकाउंट टेकओवर फ्रॉड, चाइल्ड पोर्नाेग्राफी, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, क्यू आर कोड स्कैम, ई-मेल द्वारा कारित अपराध, सेक्सटार्सन फ्रॉड (हनी ट्रैप), फर्जी वेबसाइट फ्रॉड, फर्जी तरीके से प्राप्त डाक्युमेन्ट द्वारा फ्रॉड लोन ले लेना, एम.एल.एम. स्कीम अथवा पिरामिड स्कीम फ्रॉड, फर्जी बैंक रिकवरी एजेन्ट धोखाधड़ी, सरकारी योजनओं के नाम पर फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग, बैंकिग फ्रोड, कॉल स्पूफिंग, क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन फ्रॉड, मेलवेयर, कैशबैक ऑफर का प्रयोग कर ऑनलाइन फ्रॉड आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी जनसुनवाई/जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं/बालिकाओं को सम्बन्धित उपरोक्त विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ दिये जाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग के मा. पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मा. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में पूर्व में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत आयोजित महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयोग द्वारा विगत माह में किये गये विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया तथा आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाये जाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी, मा. सदस्यगण सुनीता श्रीवास्तव, पूनम द्विवेदी, अनुपमा सिंह लोधि, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी,  गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा  पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, मिनाक्षी भराला, ऋतु शाही.  सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल,  जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाहा, रेनू गौड़, अवनी सिंह, डॉ. हिमानी अग्रवाल, मनीषा अहलावत,  सचिन दीक्षित वित्त एवं लेखाधिकारी व  अरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, उ.प्र. लखनऊ सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी/अधिकारी उपस्थित रहे।
मानसून के समय बढ़ जाता है यूटीआई का रिस्क, बरतें सावधानी

डॉ. विनीत सिंह सोमवंशी, सीनियर कंसल्टेंट, यूरोलॉजी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर

बारिश का मौसम जहां प्रकृति को ताज़गी और हरियाली प्रदान करता है, वहीं यह हमारी सेहत के लिए कुछ चुनौतियां भी लेकर आता है। विशेष रूप से इस मौसम में यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन ( यू.टी.आई ) का खतरा बढ़ जाता है। यू.टी.आई एक आम संक्रमण है जो हमारे यूरिनरी सिस्टम को प्रभावित करता है, जिसमें किडनी, ब्लैडर, मूत्रमार्ग और महिलाओं में गर्भाशय के आस-पास के हिस्से शामिल होते हैं। बढ़ती आर्द्रता और स्वच्छता की कमी के कारण इस मौसम में यू.टी.आई के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। आइए इस लेख में हम जानेंगे कि यू.टी.आई क्या होता है, इसके लक्षण क्या हैं, और बारिश के मौसम में इससे कैसे बचा जाए।

यू.टी.आई क्या है?

यू.टी.आई या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन एक प्रकार का बैक्टीरिया या कभी-कभी फंगल संक्रमण होता है जो मूत्र प्रणाली के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है। मूत्र प्रणाली में किडनी, ब्लैडर, मूत्रमार्ग और महिलाओं में गर्भाशय के पास का क्षेत्र शामिल है। खासतौर पर महिलाओं में यू.टी.आई की समस्या अधिक होती है क्योंकि उनकी मूत्रमार्ग की संरचना महिलाओं में छोटी और अधिक खुली होती है, जिससे बर्ताव आसान होता है।

यू.टी.आई के कारण

बारिश के मौसम में बढ़ी हुई आर्द्रता से शरीर में नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया और हानिकारक जीवाणु पनपते हैं। गीले कपड़े, लंबे समय तक गीले रहना, स्वच्छता की कमी, और गंदगी के संपर्क में आना यू.टी.आई का कारण बन सकता है। इसके अलावा, ठीक से पेशाब न करना, भारी या अधिक तली-भुनी खाद्य वस्तुएं खाना, और जागरूकता की कमी भी इस संक्रमण को बढ़ावा देती है।

यू.टी.आई के लक्षण

यू.टी.आई के लक्षण सामान्यतः शरीर के हिस्से पर निर्भर करते हैं जहां संक्रमण हुआ है। कुछ सामान्य लक्षण हैं: पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना, बार-बार पेशाब आना लेकिन कम मात्रा में, पेशाब का बदबूदार या धुंधला होना, पेट के निचले हिस्से या कमर में दर्द, बुखार और थकान महसूस होना, कभी-कभी पेशाब में रक्त आना

बारिश के मौसम में यू.टी.आई से बचने के उपाय

1. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें: गीले कपड़े, खासकर पानी में भीगे हुए कपड़ों को लंबे समय तक न पहनें। बार-बार कपड़े बदलें और सूखा पहनें। महिलाओं को स्वच्छता के लिए पौधों के आस-पास न बैठना चाहिए और जरूरी सफाई नियमित करें।

2. पानी अधिक मात्रा में पियें: खूब पानी पीने से मूत्र मार्ग साफ रहता है और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं। यह आपके मूत्र मार्ग को स्वस्थ रखने का सबसे सरल तरीका है।

3. नीचे से ऊपर की दिशा में पोंछें: स्वच्छता के दौरान यह ध्यान रखें कि पोंछने का तरीका सही हो, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना कम हो।

4. संयमित और संतुलित भोजन करें: अधिक तली-भुनी और मैदा आधारित खाद्य पदार्थ बचाएं। हरी सब्जियां, फल, और फाइबरयुक्त आहार लें जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं।

5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं: योग, ध्यान, और पर्याप्त नींद लेकर अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं।

6. गीले जूतों और मोज़ों से बचें: बारिश में गीले जूते या मोज़े अपनी त्वचा को नमी में रखना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। आरामदायक और सूखे जूते पहनें।

7. संतुलित और नियमित पेशाब करें: पेशाब को लंबे समय तक रोकना सही नहीं है। शरीर से विषैले पदार्थ और बैक्टीरिया निकालने के लिए नियमित पेशाब जरूरी है।

डॉक्टर से कब संपर्क करें?

यदि आप ऊपर बताए गए लक्षण महसूस करें, जैसे पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब आना, या पेशाब में खून आना तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपके मूत्र की जांच कर उचित दवा और उपचार बताएंगे। यदि यू.टी.आई गंभीर हो जाए तो किडनी तक संक्रमण फैल सकता है, जो खतरे की बात हो सकती है। इसलिए बारिश के मौसम में अपनी साफ-सफाई और स्वास्थ का पूरा ध्यान रखना जरूरी है।

बारिश का मौसम जहां जीवन में ताजगी लाता है, वहीं यह स्वास्थ्य के लिए कुछ विशेष खतरे भी लेकर आता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है, खासकर महिलाओं में। इस संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना, पर्याप्त पानी पीना, और सही जीवनशैली अपनाना जरूरी है। यदि लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सा सलाह लें। अपनी और अपने परिवार की सेहत का पूरा ख्याल रखते हुए आप इस मौसम का आनंद पूरी सेहत के साथ ले सकते हैं।

ऊर्जा क्षेत्र में अनुभव को मिला विस्तार: इंजीनियर योगेश कुमार का कार्यकाल तीन माह और बढ़ा

लखनऊ । ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) के वाणिज्य निदेशक इंजीनियर योगेश कुमार का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग-2 के विशेष सचिव राज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें अब आगामी तीन माह तक अपनी जिम्मेदारी पर बने रहने की स्वीकृति दी गई है।

गौरतलब है कि इंजीनियर योगेश कुमार का पिछला कार्यकाल 20 मई 2025 को समाप्त हो गया था। इसके बाद शासन ने उन्हें पहले तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल प्रदान किया था, जो अगस्त के अंत में समाप्त हो रहा था। अब पुनः तीन महीने के विस्तार से यह स्पष्ट है कि शासन उनके कार्य और अनुभव से संतुष्ट है तथा ऊर्जा क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा जा रहा है।

अपने कार्यकाल के दौरान इंजीनियर योगेश कुमार ने वाणिज्यिक विभाग में कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। उन्होंने राजस्व संग्रहण को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी उपायों और प्रबंधन में कई नवाचारों को अपनाया। इससे न केवल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलीं, बल्कि निगम की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिली।

उनके नेतृत्व में डिजिटल बिलिंग, उपभोक्ता सेवा केंद्रों की दक्षता में वृद्धि और ऊर्जा चोरी पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, जिनका सकारात्मक प्रभाव पूरे क्षेत्र में देखने को मिला है।

"यूपीपीसीएल मीडिया" की ओर से इंजीनियर योगेश कुमार को कार्यकाल विस्तार पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे आगे भी ऊर्जा क्षेत्र में अपने अनुभव और दूरदृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सरकार की मन्शा है, हर युवाओं के हाथ हो रोजगार
* रोजगार महाकुम्भ के दूसरे दिन 7479 युवाओं का चयन

* स्टालों के माध्यम से युवाओं को किया जा रहा जागरूक: प्रमुख सचिव

लखनऊ । प्रत्येक युवा को रोजगार से जोड़ा जाये इसके लिए सरकार दृढ़संकल्पित है। सरकार द्वारा सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर सृजित किये जा रहे है। इसी क्रम में लखनऊ स्थित इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 28 अगस्त तक संचालित होगा। रोजगार महाकुंभ का आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग, बीसीएस कन्सल्टिंग लिमिटेड एवं द इकोनोमिक्स टाइम्स की सहभागिता से किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एमकेएस सुन्दरम् ने बताया कि रोजगार महाकुंभ के अन्तर्गत दस हजार युवाओं को देश व विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें जिसमें दो हजार विदेश की नौकरियाॅ शामिल है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से युवाओं को भाषा में ट्रेनिगं प्रदान करने के साथ-साथ उनके स्किल गैप को पूरा करते हुए विदेशों में रोजगार  उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही देश के प्रतिष्ठित कम्पनियों में भी रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

प्रमुख सचिव ने बताया कि लखनऊ आईजीपी में रोज़गार महाकुंभ में टोकन प्रणाली शुरू की गई है। रोज़गार चाहने वालों को अलग-अलग हॉल में ठहराया गया है - मरकरी, एयर्थ, सैटर्न एवं नेपच्यून हॉल। यहाँ तक कि, दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में भी इस्तेमाल किया गया। इन सबने वास्तव में एक-दो जगहों पर भीड़भाड़ के दबाव को कम किया है।

उन्होंने बताया क़ि दिन के अंत तक, कुल 7,479  का चयन किया गया है। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों में संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए किया गया है। एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अज़ीज़ी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन संयुक्त अरब अमीरात की कुछ ऐसी कंपनियाँ हैं जिन्होंने विदेश में रोज़गार के लिए भर्ती की।

विगत दो दिनों में कुल 9,297 की भर्ती की गई है (कल 1,818 तथा आज 7,479)। रोज़गार महाकुंभ कल भी जारी रहेगा। उम्मीद है कि इस चरण के तीसरे और अंतिम दिन तक कुल भर्ती संख्या 15,000 को पार कर जाएगी।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी आज शाम लगभग 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का जायजा लेने आए। उन्होंने आज की गई बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉ. एम.के. शन्मूगा सुन्दरम् (प्रमुख सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग), श्रीमती नेहा प्रकाश (निदेशक, सेवायोजन),  विशाक जी (जिलाधिकारी, लखनऊ),  पी.के. पुंडीर (अपर निदेशक, सेवायोजन) और अन्य अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख और नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के लिए दिन भर मौजूद रहे।                                -----
यूपी में फिर चार आईपीएस अफसरों का तबादला, नई तैनाती से हलचल
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शासन ने बुधवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए चार वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। आगामी त्योहारों और राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए इन फेरबदल को रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।

आकाश कुलहरि को झांसी परिक्षेत्र की मिली जिम्मेदारी

जारी आदेश के अनुसार, 1996 बैच के आईपीएस विजय सिंह मीना, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष जांच) लखनऊ के पद पर तैनात थे, को स्थानांतरित कर अपर पुलिस महानिदेशक (पीटीसी) सीतापुर भेजा गया है।वहीं, 2006 बैच के आईपीएस आकाश कुलहरि, जो डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) के पद पर कार्यरत थे, अब झांसी परिक्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक का पदभार संभालेंगे।

केशव कुमार पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद भेजा

इसी तरह 2009 बैच के आईपीएस केशव कुमार चौधरी, जो वर्तमान में पुलिस उपमहानिरीक्षक (झांसी परिक्षेत्र) थे, को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद में बढ़ते अपराध और शहरी चुनौतियों को देखते हुए उनकी तैनाती को विशेष महत्व दिया जा रहा है।

इन तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल तेज

वहीं, 2010 बैच की एसपीएस अधिकारी कल्पना सक्सेना, जो अभी तक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त थीं, को स्थानांतरित कर मेरठ सेक्टर में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इन तबादलों से पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि शासन ने कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा आगामी संवेदनशील अवसरों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
दिल्ली से लखनऊ तक भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर भाकियू द्वारा बैठक का आयोजन
लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी के आवास पर पदाधिकारियों की अहम बैठक की गई ! बैठक की अध्यक्षता सुभाष चाहल एवं संचालन निर्देश कुमार ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में भारत की मिट्टी भारत स्वाभिमान क्रांति रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा ! जिसका शुभारंभ दिल्ली जंतर मंतर से एवं समापन लखनऊ में होगा ! उसी क्रम में क्रांति रथ यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया है ।

साथ ही जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने कहा कि क्रांति रथ यात्रा में जनपद के मार्ग का नक्शा, जगह-जगह स्वागत स्थल, वाहन प्रबंधन समिति, चिकित्सा समिति, स्वागत समिति, सोशल मीडिया समिति, अनुशासन, सुरक्षा एवं व्यवस्था समिति, आवासीय एवं रक्षा समिति आदि समितियों का गठन किया गया है । जिससे कि रथ यात्रा को अनुशासित ढंग से संपूर्ण कराया जा सके । संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया है ।

मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा जिला मीडिया प्रभारी निर्देश कुमार, जिला प्रचार मंत्री कमल सिंह, सुरेन्द्र चौधरी तहसील अध्यक्ष संभल, इस्माइल खां जिला महामंत्री (अ. मोर्चा), तहसील अध्यक्ष (अ. मोर्चा) मेहंदी हसन, डॉ वसीम ब्लॉक अध्यक्ष संभल (अ. मो.), युवा तहसील महासचिव राजीव कुमार, ब्लॉक महासचिव धीरेन्द्र त्यागी, युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुफियान पाशा, सतेन्द्र चौधरी, मो. हसन वरिष्ठ कार्यकर्ता, दाउद वरिष्ठ कार्यकर्ता, चौ. ऋषिपाल सिंह तहसील प्रभारी, काविन्द्र गुर्जर वरिष्ठ कार्यकर्ता, रजा हुसैन वरिष्ठ कार्यकर्ता, बंटी चौधरी एवं महिला कार्यकर्ता रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष (म. मोर्चा), ननिहा देवी ब्लॉक महासचिव, त्रिदेव देवी ब्लॉक प्रभारी, निशा देवी ब्लॉक उपाध्यक्ष, अतलेश देवी ब्लॉक सचिव आदि उपस्थित रहे ।
पुलिस  ने पकड़े तीन शातिर चोर, आभूषण व 35 हजार नगदी बरामद
लखनऊ । राजधानी में जोन-उत्तरी के मड़ियांव थाना क्षेत्र में अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण किया बरामद

सोमवार को टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर चोरी का माल लेकर मड़ियांव पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे ई-रिक्शा में बैठे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से रहीमुद्दीन (23), मोईनुद्दीन (28) और वीरेन्द्र सोनी (22) को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 जोड़ी बिछिया, 2 जोड़ी बच्चों के कड़े, 5 जोड़ी पायल, 10 अंगूठियां, 3 नाक की कील, 3 चैन, 19.74 ग्राम का सोने का टुकड़ा और 35,000 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा एक पेचकस, एक सब्बल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है।

बंद मकानों का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करते थे

जांच में सामने आया कि आरोपी बंद मकानों का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करते थे और उन्हें ज्वैलर्स की दुकानों पर बेचकर रकम हासिल करते थे। इसी से वे अपना खर्च चलाते थे। बरामदगी के आधार पर थाना मड़ियांव में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों और जिलों से भी जुटाई जा रही है।
साइबर फ्रॉड व डिजिटल ठगी से बचाव के लिए लखनऊ पुलिस का अभियान तेज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल ठगी, साइबर फ्रॉड और नए-नए स्कैम से बचाव की जानकारी देना है।

साइबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्ला पल्ली वसन्थ कुमार के निर्देशन में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।अभियान के तहत 16 अगस्तको जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए गए। इसी क्रम में 23 अगस्त को थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने थाना पीजीआई पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उन्हें साइबर क्राइम से बचाव संबंधी जानकारी दी।

डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के बताए गए उपाय

पुलिस टीमों द्वारा नागरिकों को पंपलेट्स के माध्यम से 10 प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी गई, जिनमें डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय शामिल थे। साथ ही सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों, स्कूल-कॉलेज, बाजारों, गांवों और सामुदायिक केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।पुलिस का कहना है कि मौजूदा समय में साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट, नकली कॉल और विभिन्न ऑनलाइन तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।
सरोजनीनगर में एक युवक ने फांसी लगाकर दी जान
लखनऊ । राजधानी में सरोजनीनगर क्षेत्र के बंथरा थाना अंतर्गत भदोई गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 38 वर्षीय कमल किशोर रावत का शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पत्नी के मायके जाने से तनाव में थे कमल

कमल किशोर की मां राम जानकी गांव की पूर्व प्रधान रह चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, कमल लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहे थे। इसी कारण उनका पत्नी ममता से अक्सर विवाद होता था। विवाद बढ़ने पर ममता एक माह पहले मायके चली गई थीं और अब तक वापस नहीं लौटी थीं। परिजनों का कहना है कि इससे कमल मानसिक रूप से तनाव में रहने लगे थे।

सुबह खिड़की से देखा शव फंदे से लटका मिला

रविवार की रात कमल ने परिजनों के साथ भोजन किया और उसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए। उनके दोनों बेटे अनुपम (9) और अनुराग (7) दादा-दादी के साथ सो रहे थे। सोमवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो मां राम जानकी ने आवाज दी। कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांककर देखा तो कमल का शव फंदे से लटक रहा था।

पुलिस मामले की कर रही जांच

थाना प्रभारी राणा राजेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शराब की लत और पारिवारिक कलह के चलते कमल ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान अब तक अज्ञात
लखनऊ । राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 5 बजे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई।सूचना मिलते ही पीआरवी 0506 और तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था। उसके दोनों पैर कट गए थे और शरीर पर कई जगह चोटें थीं। तत्काल पुलिस ने उसे रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात

इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत होती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और स्थानीय निवासियों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक का नाम-पता अब तक अज्ञात है।पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया है। युवक की पहचान कराने के प्रयास जारी हैं।