बड़ी खबर: एसपी ऑफिस मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप ने की खुदकुशी, पत्नी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की कर रही थी तैयारी, छानबीन में जुटी
![]()
गया जी (मनीष कुमार) : बिहार के गया जी शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एसपी ऑफिस मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप ने खुदकुशी कर लिया है.
दरअसल मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप किस कारण से खुदकुशी कर अपनी जान को दिया है इसकी अभी तक खुलासा नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस मौके पर सूचना मिलते ही पहुंच कर जांच में जुटी है. एसपी ऑफिस मीडिया सेल में पोस्टेड दरोगा अनुज कश्यप का रूम में फंदे से लटका हुआ शव पाया गया.
जिसे उतारने की प्रयास किया जा रहा है. वही बता दे की मीडिया सेल में तैनात दरोगा अनुज कश्यप सहरसा जिले का रहने वाला है जो गया जी मैं मीडिया सेल में दरोगा के पद पर तैनात था. उनकी पत्नी दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी तरह का आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाया है कि किस कारण से दरोगा अनुज कश्यप ने खुदकुशी कर जान दिया है. हालांकि सूत्रों से बताया जाता है कि दरोगा अनुज कश्यप कुछ दिनों से मानसिक टेंशन में चल रहे थे.
Aug 08 2025, 13:47