मिलन समारोह: एम.के. भाटिया ने की 'शेरे पंजाब दे शेर' टीम के मालिक पुनीत सिंह से मुलाकात
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/मिट्स ग्रुप के फाउंडर एवं चेयरमैन एम.के. भाटिया ने पंजाब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग – शेरे पंजाब दे शेर के मालिक पुनीत सिंह से सौहार्दपूर्ण भेंट की।
इस आत्मीय मुलाकात में भाटिया ने अपने प्रेरणादायक जीवन-सफर को साझा किया, जिसमें उन्होंने मुंबई में बीते अपने बचपन और बॉलीवुड हस्तियों के साथ अपने अनुभवों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि – “सपने हमेशा सच होते हैं, बस उन्हें पूरे दिल से जीना पड़ता है।”
पुनीत सिंह ने भाटिया की उपलब्धियों और सोच की सराहना की और मिट्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर एम.के. भाटिया ने 'पंजाब दे शेर' टीम को उनकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई भी दी, और उनकी खेल भावना व समर्पण की प्रशंसा की।
पूरा पूरा – दिल से जीने की एक सोच।
Jul 08 2025, 20:13