क्या हैं किराना हिल्स, जहां पाकिस्तान रखता है परमाणु बम, क्या भारत ने वहां किया एयर स्ट्राइक?
#kiranahillswasnotattacked_india
भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। भारत के सशस्त्र बल लगातार इससे जुड़े सबूत भी पेश कर रहे हैं। इस बीच भारत ने साफ कर दिया है कि उसने किसी भी परमाणु स्थल पर हमला नहीं किया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एयर मार्शल एके भारती ने कहा, हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया। उन्होंने सोशल मीडिया और वैश्विक मीडिया में इस बात को लेकर लगाए जा रहे सभी अनुमानों, रिपोर्ट्स और अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
किराना हिल्स के बारे में बताने के लिए धन्यवाद- एके भारती
एयर ऑपरेशन के महानिदेशक, एयर मार्शल एके भारती ने सोमवार को पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में किराना हिल्स में परमाणु सुविधा को निशाना नहीं बनाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए भारती ने कहा, हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था… हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, चाहे वहां कुछ भी हो।
किराना हिल्स पर हमले की थी चर्चा
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर है कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया है, जो सरगोधा एयर बेस के करीब है और शायद यहां "परमाणु हथियारों का भंडारण किया जाता है"। रिपोर्ट्स में लगातार दावे किए जा रहे थे कि क्या भारतीय सेना ने पाकिस्तान के "परमाणु भंडारण" स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को जब भारतीय अधिकारी संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या भारत ने पाकिस्तान के परमाणु भंडारण स्थल पर हमला करने की कोशिश की है।
परमाणु आपदा के खतरे को देखते हुए एक्शन में आए ट्रंप
सीएनएन से लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स तक की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुरुआत में संघर्ष को नियंत्रण में रखने की बात कर रहा ट्रंप प्रशासन एकाएक परमाणु आपदा के खतरे को देखते हुए एक्शन में आया और लगातार बढ़ते संघर्ष को रुकवाने में बड़ी भूमिका निभाई।

						
 



 
 
 
 
 
 
 
May 12 2025, 20:24
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
11.0k