रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा के आवास पर हुआ राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी का आगमन
![]()
सोहावल अयोध्या ।रालोद नेता विश्वेशनाथ मिश्र सुड्डू मिश्रा का पूरा परिवार जन्म से लोकदली है इनके बड़े भाई स्वर्गीय तारकनाथ मिश्रा स्वयं रालोद के विचारों से प्रेरित थे और बहुत ही सामाजिक और अच्छे व्यक्तित्व के इंसान थे उक्त विचार राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी जी ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वेष नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने और संचालन राष्ट्रीय लोकदल के विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने किया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के निर्देश पर श्रद्धांजलि देने आए श्री त्यागी ने बताया की जयंत जी निधनोंपरान्त नहीं आ पाए थे इसलिए उन्होंने मुझे श्रद्धा सुमन रालोद के तरफ से देने के लिए भेजा है श्री त्यागी का इसके पहले तहसीन पुर टोल प्लाजा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा काफिले के साथ उनका स्वागत किया और झंडा बैनर लगा करके काफिले के साथ उन्हें श्रद्धांजलि सभा तक ले आये। इस दरमियान फैजाबाद सीमा में घुसने के बाद से लेकर श्री सुडडू मिश्रा के आवास तक दर्जनों जगह उनका रालोद कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने स्व तारकनाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की श्री सुडडू मिश्रा जी का परिवार हमेशा से हमारा परिवार रहा है और सुख दुख की हर घड़ी में हम हमेशा इनके साथ रहे हैं अंत में रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा ने आए हुए अतिथियों जिसमें राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा अंबुज पटेल आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्र जेंवार के हजारों लोगों की उपस्थिति को प्रणाम किया और सबका आभार व्यक्त किया। सुचिता गंज बाजार में हमारे साथी सभासद आशीष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने सैकड़ो साथियों के साथ श्री त्यागी जी का स्वागत किया
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ नेता करुणाकर पांडे देवा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहदेव उपाध्याय वरिष्ठ नेता रालोद धीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रालोद नेता राजेश तिवारी युवा नेता रालोद गंगाराम वर्मा संतोष मिश्रा गुड्डू कुलभूषण मिश्रा रंजन मिश्रा दीनानाथ तिवारी अमरनाथ पांडे वेदव्यास मिश्रा मदन पांडे मुन्ना मिश्रा मकबूल खान निक्की निषाद राकेश यादव राम गैर पासी लल्लू लाल सीताराम पासी वीरेश मिश्रा राकेश मिश्रा जगदीश मिश्रा पिंटू तिवारी ध्रुव बधाई काशी पांडे बद्रीनाथ मिश्रा अतुल पांडे अनिल पांडे मसौधा सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि हजारों साथी उपस्थित रहे।
11 hours ago