कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किया धरना प्रदर्शन, फतेहपुर ट्रिपल मर्डर कांड के साथ-साथ अन्य समस्याओं को लेकर की मांग
पंकज कुमार श्रीवास्तव
![]()
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें फतेहपुर में त्रिपल मर्डर कांड को लेकर दोषियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्यवाही की मांग भी की।
आपको बताते चलें कि सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसान नेताओं ने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 शमीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान नेताओं ने फतेहपुर में हुए तीन किसान नेताओं की हत्या के मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए मृतक के परिवार को 50-50 लाख रूपये मुआबजे की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सबसे पहले हमारे प्रदेश आवाहन पर जो फतेहपुर में जो मर्डर कांड हुआ था, उसमें सरकार से मांग की जा रही है कि हर तीनों मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रूपये का मुआबजा दिया जाए, इसके बाद उनके परिवार में शिक्षा की पूर्ण जिम्मेेदारी शासन की हो और नम्बर तीन पर मेरी मांग है कि उनके परिवार की सुरक्षा शासन ले। यह जो त्रिपल मर्डर केस है, इसमें शासन से हमलोग मांग कर रहे है कि हमारे जो तीन किसान नेता मारे गए है, उनको 50-50 लाख रूपये का मुआबजा दिया जाए, उनकी सुरक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ उनके बच्चों की शिक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी शासन ले।
धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 शमीम सिद्दीकी ने बताया कि देखिए धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय आवाहन पर 21 तारीख को पूरे देशभर में जिला मुख्यालय पर किया गया पूरे संगठन का। इसमें दरअसल 5-6 मांगे और जोड़ी गई है, स्थानीय मांगों के अलावा जो फतेहपुर में तिहरा त्रिपल मर्डर कांड हुआ है। उसमें हमारे तीन किसान नेता मारे गए है। भाई और उनका बेटा तो हमारी सरकार से मांग है कि सरकार 50-50 लाख का मुआबजा दे। परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए। पीड़ित परिवार के घर में एक व्यक्ति को नौकरी दे। उनकी शिक्षा की पूरी परिवार की जिम्मेदारी ले और घर में परिवार में शस्त्र लाइसेंस करने का काम करे। ज्ञापन पूरे देशभर में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को जाएगा। अभी फिलहाल जो आदेश प्राप्त हुआ है, राष्ट्रीय आवाहान से जिलाधिकारी महोदय को ही ज्ञापन दिया जाएगा। जो स्थानीय मांगे है, अन्ना जानवर है, स्मार्ट मीटर है, अघोषित घटौती है, खाद्य की कालाबाजारी है, इस तरह की तमाम समस्याएं है।
Apr 21 2025, 18:32