मिर्ज़ापुर: उत्कृष्ट प्रदर्शन के छात्र छात्राओं को चेयरमैन ने किया पुरस्कृत, पुरस्कार पाकर बोलें छात्र थैंक्स सर
संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। नगर के मध्य स्थित सर्वोच्च शिक्षण संस्थान एसएन पब्लिक स्कूल मुसप्फरगंज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है।
बताते चलें कि विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एसएन पब्लिक स्कूल अग्रणी माना जाता है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए स्कूल के चेयरमैन डॉ राजेश सिंह ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए उनका बहुमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य है।
यहां दूर-दूर से बच्चे आकर योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में शिक्षा अर्जित करते हैं। इसी क्रम में विद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां जिन बच्चों ने विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रचा, उन बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ राजेश सिंह एवं डॉयरेक्टर श्रीमती संभ्या सिंह, हर्षित सिंह के करकमलों द्वारा छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण में नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों को पुरस्कार रैंक होल्डर, आदर्श विद्यार्थी पुरस्कार, सक्रिय विद्यार्थी पुरस्कार, अंग्रेजी प्रवीणता, विज्ञान मान्यवर, चित्रकला, सर्वोच्च लिखावट, गणित मान्यवर, तथा पुर्ण उपस्थिति पुरस्कार से विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यलाय की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या सिंह ने बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि आग में तप कर ही सोना कुंदन बनता है। यदि छात्र स्वयं साधना की इस आग में नहीं तपेगेंगे, तो कुंदन के समान बनकर कैसे निखरेंगे।

विद्यार्थी देश एवं समाज की सबसे महत्वपूर्ण एवं मूल्यवान धरोहर होते हैं। इस अवसर पर अभिभावकगण तथा शिक्षकगण प्रकृति बरनवाल, अरशिया, उरूज, जैनब, रेनू, पूजा, आजम हसन अंसारी, सना खान, अशु श्रीवास्तव, श्रद्धा पाण्डे, चित्रेश, स्वराज, रफीक, साहिल, सकिना मैम, सचिन मिश्रा, धीरज, गोहित, ओझा, कृष्णा, आनंद आदि उपस्थित रहें।
Apr 21 2025, 18:28