/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz बाबा मुक्ते श्वर नाथ मंदिर आई कलश यात्रा की हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Balrampur
बाबा मुक्ते श्वर नाथ मंदिर आई कलश यात्रा की हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बलरामपुर । बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर जनकपुर धाम में नव दिवसीय श्री राम कथा के अवसर पर 30 मार्च को कलश यात्रा धोभहा नाला के लिए रवाना हुआ जहां से जल भर कर माताएं बहने बाबा मुक्ते श्वर नाथ मंदिर आई कलश यात्रा की हरी झंडी दिखाकर देवीपाटन पीठाधीश्वर प योगी मिथलेश नाथ ने रवाना किया इस अवसर पर कथा वाचक सर्वेश महाराज ब्लॉक प्रमुख विक्की सिंह विजय सिंह जी पीर रतन नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कनौजिया एडवोकेट पुजारी प्रदीप पांडेय प्रधान इंद्रजीत साहू लड्डू लाल जायसवाल लाले यादव संतोष कमलापुरी प्रमोद कनौजिया आदि कलश यात्रा में मौजूद रहे स्थानीय थाना अध्यक्ष गोविंद कुमार पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैनात रहे शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक श्री राम कथा का भी आयोजन रहेगा उसके बाद रात में भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी।

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तुलसीपुर तहसील के अध्यक्ष 14वीं बार चुने गये जयसिंह*

बलरामपुर- 29 मार्च ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बलरामपुर इकाई शाखा तुलसीपुर के अध्यक्ष जय सिंह मनोनीत किए गए जिनका शपथ ग्रहण समारोह चीनी मिल तुलसीपुर के सभागार में जिला अध्यक्षबलरामपुर तथा मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला महामंत्री सौरभ शुक्ला ने शपथ ग्रहण कराया।

इस अवसर पर तुलसीपुर तहसील के ललिया शिवपुरा हरैया महाराजगंज पचपेड़वा तुलसीपुर के पत्रकार उपस्थित रहे। जिसमें सोनू जायसवाल रमेश चंद्र गुप्ता प्रमोद कुमार मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र जिला अध्यक्ष बलरामपुर प्रशांत शुक्ला जिला महामंत्री चौधरी विजय सिंह अनिल शर्मा श्यामू सिंह सुनील कुमार मौर्य संतोष कुमार मिश्रा बदरू जमा चौधरी लव कुश मौर्य रवि प्रताप सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने भी पत्रकारों के बारे में तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के इतिहास पर बात रखते हुए नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष जयसिंह को बधाई दी उपस्थित सभी पत्रकारों ने बारी-बारी से माला पहनकर स्वागत किया तथा बधाई दी।

नवनियुक्त अध्यक्ष जय सिंहने सभी पत्रकार साथियों से कहा की पत्रकार उत्पीड़न कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा उन्होंने पत्रकार साथियों से पीत पत्रकारिता न करने की भी सलाह दी अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

*पीर रतन नाथ की यात्रा पर स्वागत की तैयारी*

बलरामपुर- स्थानीय हनुमान गढी मंदिर पर पीर रतन बाबा पात्र देवता समिति, तुलसीपुर की बैठक देवीपाटन पीठाधिश्वर जी महाराज श्री के निर्देश पर समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस वर्ष भी रतन नाथ बाबा की अगुवानी कोइलाबास नेपाल से भारत की सीमा पर 31 मार्च को प्रवेश करते ही सुबह 4बजे स्वागत करते हुए बालापुर में आधा घंटे की पूजन अर्चन के बाद जनकपुर मुक्तेश्वर नाथ मंदिर पर कोठारी जी महाराज पूजन करेंगे।

2 मार्च पंचमी को नगर में अगुवानी करते हुए नगर भ्रमण के उपरांत श्री देवीपाटन मंदिर पहुंचेगे। बैठक में सुग्रीव सोनी, उमाशंकर गुप्ता सभासद विवेक मोदनवाल, मीना किन्नर,,दीपू अग्रहरि, रंजीत अग्रहरि, अरविन्द, अमित कशौधन, इष्ट देव, रजत सोनी, जितेन्दर सोनी, राजू कौशल, प्रमोद,दुर्गेश,आदि लोग उपस्थित रहे।

*चैत्र नवरात्रि मेले का परिसर का डीएम ने लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

बलरामपुर-30 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल, भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

इस दौरान डीएम द्वारा रेलवे स्टेशन तुलसीपुर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाए , श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एएसपी ,एसडीएम तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उत्तर प्रदेश के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक कैलाश नाथ ने सरकार की उपलब्धियां की गिनाई

तुलसीपुर बलरामपुर स्थानीय एमडीएस रिजॉर्ट में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने सरकार की 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई, श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार के आने के बाद जो पहले खराब स्थितियों थी उन्हें बदल दिया गया है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हरैया ललिया शिवपुरा तुलसीपुर सहित तमाम गांव के सड़कों का जाल बिछा दिया जिससे लोगों को सुविधा बढी है जहां प्राइमरी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ना के लिएभेजने के लिए लोग शरमाते थे आज प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधा दी जा रही है लोगों के कॉपी किताब बस्ते मुझे जूते तक निशुल्क देकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां विद्युत की आवश्यकता थी इन 8 वर्षों में लगभग सभी गांव में विद्युतीकरण हो गया है जर्जर तार बदल दिए गए हैं और गांव में 18 घंटे बिजली दी जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सरकार ने धान, गेंहू, सहित सभी फसलों के सुविधा के लिए सिंचाई के साधन उपलब्ध करा दिए हैं और उनका उचित मूल्य लोगों को तत्काल मिल रहा है वहीं सरकार ने महिलाओं व्यापारियों छात्रों किसानों सहित सभी का ध्यान आकर्षित किया है उन्होंने कहा कि करोड़ों कल से ही लोगों को मुफ्त राशन भी दिया जारहा है आमजनमानस को सेवा, सुरक्षा और सुशासन प्रदान हो रहा है श्री शुक्ल ने बताया कि मां, मुख्यमंत्री के आगमन पर रोडवेज बस अड्डा के लिए जमीन हो गई है बहुत जल्द ही बस अड्डे की शुरुआत हो जाएगी इसी क्रम में महिला अस्पताल सहित महिला विद्यालय के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया।

उद्योग बन्धुओं की मासिक बैठक एडिशनल एसपी नम्रता के नेतृत्व में एसपी ऑफिस में हुई

बलरामपुर बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बलरामपुर जिले के व्यापारियों ने रमेश पाहवा के नेतृत्व में भाग लिया जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया जिसमें सर्वप्रथम ई-रिक्शा की समस्याओं से निपटाने पर विचार हुआ तथा उनका रूट भी निर्धारित किया गया। जिलेभर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु एडिशनल एसपी नम्रता जी ने सभी व्यापारियों से सहयोग कर कैमरे लगाए को कहां जिससे किसी भी प्रकार के अपराध में अपराधी को पकड़ने में आसानी हो सके, वही डीजे की तेज आवाज तथा बाजार भर में छोटे-छोटे साउंड लगाकर लोगों की परेशानी बढ़ा रहे स्पीकर हटाने की मांग की गई।

बैठक में जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बलरामपुर रमेश पहवा जिला महामंत्री दिलीप गुप्ता तुलसीपुर नगर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि महामंत्री रूप चंद्रगुप्त कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया युवा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मीडिया प्रभारी जय सिंह राम गोपाल गुप्ता जिला मंत्री विजय अग्रवाल, नगर अध्यक्ष बलरामपुर ताराचंद्र अग्रवाल कृष्ण गोपाल गुप्ता संतोष गुप्ता सुनील सिंह प्रताप सिंह सवजप्रीत सिंह मलयल ओझा अजय सोनी प्रकाश गुप्ता राकेश गुप्ता रवि गुप्ता राजीव कुमार गुप्ता अवनीश उपाध्याय सहित तमाम पुलिस गण उपस्थित रहे।

दादी रानी सती पर आधारित फिल्म देखकर भक्त हुए भावुक

बलरामपुर 28 मार्च भगवतीगंज नगर में श्री रानी सती दादी सेवा समिति के तत्वाधान में महारानी श्री रानी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मोटी सेठानी फिल्म भक्त लोगों ने देखा,मोटी सेठानी फिल्म प्रारंभ होने से पहले टीटू सिनेमा के हाल में भक्तों ने दादी के भजनों पर जमकर नित्य किया इसके बाद दादी जी की पूजा अर्चना की अंत में दादी जी की आरती की गई जिसमें मोटी सेठानी फिल्म दो दिन दिखाया गया इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चों ने फिल्म को देखकर हुए भावुक हुए ।

फिल्म में रानी सती दादी की ऐतिहासिक कथा को दर्शाया गया है जिसमें यह फिल्म राजस्थान के फिल्म की निर्माता राणा संजय तुलस्यान द्वारा बनाई गई है फिल्म में बताया गया है की महाभारत काल में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा ने अगले जन्म में गुलसामल जी के यहां नारायणी के रूप में जन्म लिया अभिमन्यु ने जाली राम जी के घर तनधनजी के रूप में जन्म लिया,टीटू सिनेमा के मैनेजर बबलू शर्मा ने टॉकीज के हाल में भक्तों को एक-एक करके लाइन से बैठाया जिसमें बबीता अग्रवाल सुनीता अग्रवाल,रितु अग्रवाल सुमंन तुलस्यान,ममता अग्रवाल,मंजू हमीरवासिया खुशबू अग्रवाल,अमीता अग्रवाल पूनम चौधरी सिंपल शर्मा,श्यामा अग्रवाल,पूनम गोयल,नीतू अग्रवाल,अनीता अग्रवाल,प्रिया अग्रवाल,आस्था अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मधु गुप्ता व प्रमोद चौधरी,प्रवीण अग्रवाल,देवीकान्त अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,सीताराम तुलसीराम,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक बलरामपुर, सूरज अग्रवाल,अजय अग्रवाल पंकज अग्रवाल,राजू अग्रवाल मनीष अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल पवन शर्मा,विनोद बंसल,विवेक अग्रवाल आदि लोगों ने टीटू सिनेमा में मोटी सेठानी फिल्म देखा।

नेपाल से काशी विश्वनाथ दर्शन हेतु जा रहें मार्ग दुर्घटना में तीन की मौत

तुलसीपुर बलरामपुर। समय 2:30 पर नेपाल राष्ट्र जिला डांग कस्बा तुलसीपुर के रहने वाले 10 लोग स्कॉर्पियो से काशी विश्वनाथ जा रहे थे की थाना जरवा अंतर्गत ग्राम नगई के निकट साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो (UP-32-AC 7200) ऑन नियंत्रित गड्ढे में चली गई जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 10 लोगों में से एक लोग की मौके पर मृत्यु हो चुकी है ।

जिसका नाम प्रवीर खत्री s/o कोसी खत्री उम्र 65 वर्ष छह लोगों को रेफर किया गया है जिनका नाम क्रमशः 1- जय बहादुर पुत्र बलिराम उम्र 84 वर्ष 2- धनबलि w/ओ जय बहादुर उम्र 80 वर्ष 3- युवराज पुत्र दामोदर उम्र 38 वर्ष 4- कैलाश w/o प्रीत बहादुर उम्र 35 वर्ष 5- लालमोती w/0 प्रवीन खत्री उम्र 70 वर्ष 6- नौमति w/0 मोतीराम उम्र 50 वर्ष थाना तुलसीपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है। इलाज के दौरान और दो लोगों के मृत्यु हो गई जिसमें गाड़ी का ड्राइवर युवराज पुत्र दामोदर 38 वर्ष तथा 80 वर्षीय महिला धनबली इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव का भव्य आयोजन सकुशल संपन्न , बड़ी संख्या में जनमानस की रही भागीदारी

बलरामपुर। जनपद में बड़ा परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय विकास महोत्सव में तीसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा जनमानस को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रथम सेशन स्वास्थ्य एवं पोषण में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश/ सलाहकार पूर्वांचल विकास बोर्ड साकेत मिश्रा, जिलाधिकारी ावन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि साकेत मिश्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आशा सम्मेलन में शासन की योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर लाभान्वित कराने का उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ेगा , इस पावन अवसर पर, जब हम सभी इस आशा सम्मेलन में एकत्रित हुए है , आशा बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता समाज की सच्ची नायिकाएं है। जिस समर्पण, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है। वह अनुकरणीय है, स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत स्तम्भ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय विकास महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले में 1430 मरीजों का उपचार किया गया, 323 मरीजों के रक्तचाप की जांच , 289 मरीजों का शुगर की जांच , 36 मरीजों के बलगम की जांच किया गया तथा 143 दिव्यागजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ बी पी सिंह डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव के तीसरे दिन द्वितीय सेशन सोशल सेक्टर में मुख्य अतिथि मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम द्वारा 30 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल , शादी अनुदान योजना के तहत 05 पात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र ,10 युवा मंगल दलों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास किया जा रहा है।प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब , महिलाओं , युवाओं एवं जन जन को मिल रहा।कृषकों को उनको उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा , युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा , महिला सशक्तिकरण की अनेकों योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिला रहा ।उत्तर प्रदेश आज कानून के राज के लिए जाना जाता है।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव का भव्य आयोजन डीएम पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

तीन दिवसीय विकास महोत्सव में बड़ी संख्या में जनमानस की भागीदारी रही , जनमानस को विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं विभिन्न। योजनाओं ने पात्रों के आवेदन पत्र की भराए गए।

बलरामपुर में बलिदान दिवस पर बलरामपुर में ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

बलरामपुर: 6 बार गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर चुकी सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया इकाई बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के प्रतिष्ठित शारदा पब्लिक स्कूल में बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 94 वें बलिदान दिवस पर एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रक्तदानियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सामाजिक संस्था निफा द्वारा संवेदना-2 अभियान के तहत पूरे विश्व में 2400 शिविर के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी अभियान के तहत जनपद में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे जरूरतमंदो और गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने 34वॉं रक्तदान किया, वहीं डॉ अजय कुमार शुक्ला (अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी), हिमांशु मणि दीक्षित ने 54वॉं, वैभव त्रिपाठी ने 40वॉं, अविनाश पांडे ने 35वॉं, विवेक श्रीवास्तव ने 27वॉं, तुलसीश दूबे ने 22वॉं, अनुज अग्रवाल ने 19वॉं, कुमार पीयूष ने 18वॉं, पंकज उपाध्याय ने 15वॉं रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में नारीशक्ति से अंशिका अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, अनन्या रॉय, अंजली, महिमा, शीला एवं सोमा सहित अन्य में पराग बोस, श्रीकृष्णा बोस, विनीत सिंह, मनीष सिंह, नवीन सिंह, रवि गुप्ता, अक्षय शुक्ला, विनोद चौहान, साकेत तुलस्यान, गुरुअंश सिंह आदि सभी रक्तदानियों को निफा की तरफ से स्वन्त्रता सेनानियों के परिजनों के द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में जनपद के अध्यापकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कुल 92 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 66 यूनिट रक्तदान हुआ, कुछ को स्वास्थ्य कारणों से इस महान कार्य से वंचित रहना पड़ गया।

निफा के संवेदना-2 अभियान के उत्तर प्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि निफा द्वारा बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी 23 मार्च बलिदान दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। निफा बलरामपुर के जिला कोआर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान के संबध में अभी भी बहुत सारी भ्रांतियां व्याप्त हैं, इन्हें दूर करने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आने की जरूरत है। निफा के जिला सचिव वैभव त्रिपाठी ने अपना 40वाँ रक्तदान करने के बाद कहा कि इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि हम ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। शिविर में यूथ हॉस्टल्स के चेयरमैन रवि प्रकाश सिंह ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की। ब्लड बैंक की टीम से डॉ आकांक्षा शुक्ला, डॉ एस. पी. विश्वकर्मा, एल. टी. - सी. पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, अंजली सिंह, अभिषेक सिंह, दीपेंद्र सिंह, अखिलेश तिवारी, काउंसलर हिमांशु तिवारी व विकास, सुधांशु सहित शारदा पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य सुदीपा बोस एवं अध्यापकों/अध्यापिकाओं में एमन बानो, स्मृति, अर्पण, रिद्धिमा, शमा, मीनाक्षी का विशेष सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।