तलाब पर कब्जा कर खड़ी कर दी दीवार, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
![]()
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर । तहसील क्षेत्र के गांव सराय रसूलपुर में न केवल सरकारी तालाब पर कब्जा कर लिया गया, बल्कि चार दीवारी कराकर प्लॉटिंग कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया। कब्जे के आरोप गांव के मौजूदा प्रधान पर लगे हैं। गुरूवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया। जमकर नारेबाजी की और खुलकर कब्जे का विरोध दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सराय रसूलपुर में तलाब की सरकारी भूमि स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि मौजूदा प्रधान तैयब कुरैशी ने उक्त तलाब पर सौन्द्रीयकरण के नाम पर कब्जा करने का प्रपंच रच रखा है। जब इस पर दीवार खड़ी कर दी गई तो ग्रामीणों ने अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर जहां वर्षों से होलिका दहन होता चला आ रहा है, वहीं यी भूमि तलाब की है। कब्जे को सुचना पर तत्काल एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके
सच्चाई अभी तक
पर भेजा। जहां ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान की शैः पर तालाब के बीच में दीवार कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। अब प्रधान यहां प्लॉट करने की तैयारी में जुटा है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यहां चल रहे काम को रूकवा दिया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अगर कब्जा नहीं हटवाया गया तो सोमवार को वे तहसील
में पहुंचकर धरना देंगे। प्रदर्शन के दौरान नवीन कुमार, श्याम लाल, सेलम चंद, महावीर, नीरज, सुखबीर, रोहित, सोनू, मंगल सिंह, राशिद, अजय, नितिन, किशनपाल, दीपचंद, सुहेल, ईश्वर, मोहर्रम अली, मुरसलीन, अशलम, नवाबुद्दीन, शाहिद, आरिफ, जावेद, स्वराज, कमलेश, कलावती, भगवादी, शीतो, बिरमो आदि मौजूद रहे।





















Mar 22 2025, 10:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.1k