जियो ने फिर दिखाई ताकत, टेलीकॉम इंडस्ट्री के सबसे बड़े जाएंट पर आफत
डेस्क:–देलीकॉम इंडस्ट्रीज में कंपनियों के बीच की जंग लगातार तीखी होती जा रही है. जब दिसंबर तिमाही के नतीजों में बीएसएनएल 17 साल के बाद मुनाफे में दिखाई दी थी, तो उम्मीद की जा रही थी कि ये जंग और भी तेज होगी, लेकिन ट्राई की ओर से दिसंबर के कस्टमर बेस का आंकड़ा जारी कर स्थिति को पूरी तरह से साफ कर दिया है. जिसमें सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा है.
इंफ्रस्ट्रक्चर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम जाएंट माने जाने वाली बीसीएसएनएल एक बार फिर से मुनाफे पर आ गई हो, लेकिन उसे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है. ये रास्ता कस्टमर बेस और उनके विश्वास का है. इसका कारण भी है. भले ही आप कितना ही सस्ता प्लान लेकर क्यों ना आ जाएं, जब तक भरोसा और क्वालिटी नहीं होगी, तब तक कस्टमर बेस में इजाफा नहीं होगा. अल्टा जो मौजूदा कस्टमर हैं, वो भी किनारा करते हुए दिखाई देंगे. कुछ ऐसा ही दिसंबर के ट्राई के आंकड़ों में देखने को मिला. जहां बीएसएनएल के कस्टमर्स में गिरावट देखने को मिली.
वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की जियो और सुनील भारती मित्तल की एयरटेल ने एक बार फिर से सरकार और पूरे देश को अपनी ताकत का अहसास करा दिया. दोनों कंपनियों की तीसरी तिमाही का प्रॉफिट काफी शानदार रहा था. लेकिन ऐसा लग रहा था कि कहीं महंगे टैरिफ की वजह से कहीं दोनों कंपनियों के कस्टमर्स में गिरावट ना देखने को मिले. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जियो और एयरटेल दोनों ही जबरदस्त आंकड़ों के साथ नजर आईं. आइए आपको भी बताते हैें कि आखिर टेलीकॉम कंपनियों के कस्टमर बेस में कितना इजाफा देखने को मिला है.
देश की टेलीकॉम रेगुलेटर ने जानकारी देते हुए कहा कि टेलीफोन कस्टमर्स की कुल संख्या दिसंबर, 2024 में मामूली रूप से बढ़कर 118.99 करोड़ हो गई. इसमें जियो ने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों क्षेत्रों में सबसे अधिक ग्राहक जोड़े. नवंबर में कुल टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 118.72 करोड़ थी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो इन्फोकॉम 47.66 करोड़ ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के साथ सबसे आगे रही.
उसके बाद भारती एयरटेल (28.93 करोड़) और वोडाफोन आइडिया (12.64 करोड़) का स्थान था. शहरी टेलीफोन ग्राहक बढ़कर दिसंबर में 66.34 करोड़ हो गए, जबकि नवंबर में यह आंकड़ा 65.99 करोड़ था. इसी अवधि के दौरान ग्रामीण ग्राहक घटकर 52.66 करोड़ हो गये जो इससे पिछले महीने में 52.73 करोड़ थे.
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, वायरलेस ग्राहकों की संख्या दिसंबर, 2024 में 0.17 प्रतिशत बढ़कर 115.07 करोड़ हो गयी जो इससे पिछले महीने नवंबर में 114.87 करोड़ थी. दिसंबर के अंत में वायरलेस टेलीघनत्व बढ़कर 81.67 प्रतिशत हो गया, जबकि नवंबर के अंत में यह 81.59 प्रतिशत था. आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने 39,06,123 वायरलेस ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने इस अवधि के दौरान 10,33,009 ग्राहकों को जोड़ा.
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, वायरलाइन कस्टमर्स की संख्या दिसंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 3.93 करोड़ हो गई, जो एक महीने पहले नवंबर, 2024 में 3.85 करोड़ थी. इससे देश में समग्र वायरलाइन टेली-डेंसिटी 2.73 फीसदी से बढ़कर 2.79 फीसदी हो गया. रिलायंस जियो ने 6,56,823 वायरलाइन ग्राहक जोड़े और इस मामले में वह अव्वल रही. इसके बाद भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज का स्थान रहा, जिन्होंने क्रमशः 1,62,945 और 9,278 वायरलाइन ग्राहक जोड़े.
वहीं दूसरी ओर कस्टमर बेस के मामले में दिसंबर के महीने में देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल को बड़ा झटका लगा. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार बीएसएनएल ने दिसंबर के महीने में 3,16,599 वायरलेस कस्टमर गंवाए. जबकि एमटीएनएल को भी इस महने झटका लगा और कस्टमर्स की वायरलेस कस्टमर्स की संख्या में 8,96,988 की गिरावट देखने को मिली. सबसे बड़ा झटका तो वोडाफोन आइडिया को लगा. जिसने दिसंबर के महीने में 17,15,975 वायरलेस कस्टमर खो दिए. वहीं दूसरी ओर वायरलाइन कस्टमर के मामले में बीएसएनएल ने 33,306 ग्राहक गंवाए. वहीं एमटीएनएल ने 14,054 कस्टमर्स को खो दिया. आंकड़ों के अनुसार, कुल ब्रॉडबैंड ग्राहक दिसंबर में बढ़कर 94.49 करोड़ हो गए जबकि नवंबर में यह 94.48 करोड़ था.
दिसंबर तिमाही में बीसीएसएनएल को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी ने 17 साल के बाद किसी तिमाही में मुनाफे का स्वाद चखा था. जिसकी जानकारी खुद टेलीकॉम मिनिस्टर ने दी थी. जानकारी देते हुए बताया गया था कि सरकारी कंपनी के घाटे में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और मोबिलिटी, एफटीटीएच और लीज्ड लाइन्स से रेवेन्यू में क्रमशः 15 फीसदी, 18 फीसदी और 14 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था. लेकिन किसी को क्या पता था कि कंपनी के कस्टमर बेस में दिसंबर के महीने में गिरावट देखने को मिलेगी.
वैसे मंगलवार को देश की सबसे बड़ी लिस्टेड टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के शेयर में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एयरटेल का शेयर 1.93 फीसदी यानी 31.50 रुपए की तेजी के साथ 1661.20 रुपए पर बंद हुआ था. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1676.10 रुपए पर भी पहुंच गया था. सोमवार को कंपनी का शेयर 1629.70 रुपए पर देखने को मिला था. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया के शेयर में भी तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 7.34 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 7.40 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया था.
Mar 13 2025, 10:40