100 करोड़ के खर्च से दुनिया के 30 से ज्यादा देशों के 2000 से ज्यादा उद्योगपतियों की मेहमाननवाजी की तैयारियां जारी…
डेस्क:–ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए भोपाल के प्राकृतिक क्षेत्र में होम स्टे और टेंट कैंपिंग तैयार किए जाएंगे। नगर निगम एवं मध्य प्रदेश पर्यटन निगम मिलकर यह तैयारी कर रहा है। टूरिज्म और एनवायरनमेंट संबंधित क्षेत्र में काम करने वाली इंटरनेशनल फर्म और उद्योग समूह को लुभाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। शासन की तरफ से नगर निगम भोपाल को इन्वेस्टर्स समिट से संबंधित काम के लिए लगभग 35 करोड़ की फंडिंग की जा रही है। जबकि सड़क, इंफ्रा जैसे कामों के लिए लोक निर्माण विभाग 65 करोड़ की फंडिंग से काम कर रहा है। यानी 100 करोड़ से शहर संवर रहा है। होम स्टे एवं टेंट कैंपिंग के लिए केरवा, कलियासोत की लोकेशन पर विचार किया जा रहा है।
इन्वेस्टर्स समिट के तहत शहर को हरा-भरा दिखाने के लिए 10 से 15 दिन में बड़े होने वाले आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे। नगर निगम की उद्यान शाखा लगभग 5 करोड़ की लागत से कम सूर्य प्रकाश एवं पानी सिंचित अवस्था में भी तैयार होने वाले इन पौधों को एयरपोर्ट, न्यू मार्केट, वीआईपी रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर लगाएगी।
राजाभोज की नगरी का निर्माण और विस्तार समझाने, स्वच्छ भारत प्रतियोगिता में भोपाल शहर के उल्लेखनीय कार्य दर्शाने सहित भोपाल के परंपरागत पर्यटक क्षेत्र की ब्रांडिंग करने के लिए सभी सरकारी दिवालों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां आकर्षक वॉल पेंटिंग एवं ग्राफिटी तैयार किए जा रहे हैं।
– 30 से अधिक देशों के निवेशक जिनमें जापान, जर्मनी, अमेरिका और इंग्लैंड शामिल
– 50 से अधिक देश के बड़े उद्योगपतियों को भेजा गया आमंत्रण पत्र
-23 की रात को भोपाल पहुंचेंगे पीएम मोदी राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम
– 24 की सुबह मानव संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
– 25 जेट विमानों की पार्किंग की जगह बनाई गई एयरपोर्ट पर
– 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन
– 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अब तक
– 40-50 होम स्टे भी होंगे भोपाल के आसपास, टैंट सिटी भी डेवलप होगी
– 2000 से ज्यादा उद्योगपति आ रहे भोपाल
Feb 07 2025, 09:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.3k