धमकी भरा ईमेल भेजकर कपिल शर्मा के पूरे परिवार को दर्दनाक मौत देने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
डेस्क:·कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने धमकी भरा ईमेल भेजकर कपिल शर्मा के पूरे परिवार को दर्दनाक मौत देने की धमकी दी। जिस शख्स ने ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और यहां तक की पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले में मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। न ही खबर की पुष्टि की गई है।
बता दें कि कपिल से पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसी धमकी भरे ईमेल्स मिल चुके हैं। जो शख्स ये ईमेल भेज रहा है, उसका नाम विष्णु बताया जा रहा है। ईमेल में धमकी दी गई है कि ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं विष्णु। बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल्स मिल रहे हों। बीते साल सलमान खान और एपी ढिल्लों को भी धमकी भरे ईमेल्स मिले थे। सलमान खान के घर के बाहर तो फायरिंग भी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।
Jan 23 2025, 10:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k