कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
![]()
अमेठी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ की अध्यक्षता में आज नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों (सीएम डैशबोर्ड), राजस्व कार्यों, निर्माण कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा किया योजना के तहत लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी पात्र बच्चों का आवेदन कराया जाए कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति से छूटने न पाए। शासन स्तर से छात्रवृत्ति को लेकर जो भी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है उससे पूर्व सभी आवेदन पत्रों को फॉरवर्ड कर दिया जाए किसी भी स्तर पर कोई भी आवेदन पत्र लंबित न रहने पाए। इसके उपरांत उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा किया इसमें उन्होंने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली साथ ही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त बैठक में नोडल अधिकारी ने उद्यान विभाग, एनआरएलएम, कृषि, मनरेगा, आरईएस, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, शिक्षा, मत्स्य पालन, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं कार्यदायी संस्था वार सभी निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा किया तथा सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों को लेकर नोडल अधिकारी ने जनपदीय अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण करने को भी कहा। बैठक में नोडल अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को तहसीलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार भी नियमित रूप से अपनी-अपनी तहसीलों का निरीक्षण करते रहें जिससे तहसील स्तर पर लंबित कार्यों की जानकारी हो सके तथा उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा सके। बैठक में नोडल अधिकारी ने पुलिस विभाग की समीक्षा किया, पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य अपराधों की रोकथाम को लेकर की गई कार्यवाही के संबंध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी और जीरो पॉवर्टी की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत रविकांत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















Jan 13 2025, 20:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k