/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की बैठक कार्यकर्ताओ से संवाद Amethi
ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की बैठक कार्यकर्ताओ से संवाद

अमेठी। महीने के पहले रविवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की बैठक आयोजित की गई। जिसमे कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ को नववर्ष 2025 की शुभकामनाये दी गई। तथा बैठक मे कार्यकर्ताओ के बिचार सुने गये। गाँव के आम आदमी को कांग्रेस पार्टी की बिचार धारा से जुडने के लिए संबाद किया गया। ठन्ड से बचाव के लिए चर्चा की गई। लोगो को गर्म कपडे पहने। अलाव जलाये। दिन मे लोग अपना काम करे। सुबह और शाम ठन्ड से बचाव करे। रात मे सफर करने से बचे।

लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की मासिक बैठक *रविवार 5 जनवरी को सुबह 11 बजे यशोदा देवी बालिका इण्टर कालेज नवगिरवा में ब्लॉक अध्यक्ष अजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सम्मानित वरिष्ठ कांग्रेस जन, ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष , न्याय पंचायत अध्यक्ष , ग्राम सभा अध्यक्ष , सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की उपस्थित रही ।बैठक मे न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष बिजय कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष जेपी सिंह,न्याय पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिवबहादुर मौर्य,राम भुआल कोरी,बी के सिंह आदि नेताओ ने बैठक को संबोधित किए। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह ने किया।

महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेंटर अमेठी द्वारा मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य के निदेर्शानुसार प्रस्तावित कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन, नारी सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति फेज -5 के तहत बेटियों के हक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन सखी वन स्टाप सेंटर जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर गौरीगंज जनपद - अमेठी में किया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज में जन्मी 6 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा बड़े हर्षोल्लास से बेबी किट व सम्मान प्रमाण पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई और मौलिक अधिकारो के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा वन स्टाप सेंटर में दी जने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

अभिभावकों को बताया कि कन्या का जन्म होना बहुत ही सौभाग्य की बात है कन्या जन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत में गिरते बाल लिंग अनुपात में कमी लाना है। अभिभावक बेटा- बेटी में भेदभाव ना करें। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया और साथ ही अभिभावक को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेन्टर से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी, काउंसलर किरन सिंह, महिलायें, अभिभावक मौजूद रहे।

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 181, 1076, 112 आदि टोल फ्री नंबर के बारे मे विस्तार से जानकारी दी

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वय गौरव श्रीवास्तव एवं काउंसलर सत्यम मिश्र द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम बालिका इंटर कॉलेज असैदापुर गौरीगंज अमेठी में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

जिसमें परियोजना समन्यवयक गौरव श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 181, 1076, 112 आदि टोल फ्री नंबर के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई और साथ मे ही काउंसलर सत्यम मिश्र द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पान्सरशिप योजना आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजली राय और विद्यालय के स्टाप द्वारा प्रतिभाग किया गया

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज द्वारा खलिहान की भूमि व सार्वजनिक चक मार्ग को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

अमेठी। उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह द्वारा आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम सैंठा में खलिहान की भूमि को तथा ग्राम अहद, जामों में सार्वजनिक चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

बताते चलें कि आज जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत के समक्ष शिकायतकर्ता लल्लन चौहान निवासी ग्राम गुरु का पुरवा मजरे सैंठा तहसील गौरीगंज द्वारा खलिहान की सुरक्षित भूमि पर जियालाल द्वारा अनाधिकृत रूप से निर्माण कर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई तथा साहब प्रसाद तिवारी ग्राम अहद थाना जामो द्वारा सार्वजनिक चकमार्ग पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की गई।

जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी गौरीगंज को अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर उपरोक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए, जिस पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज द्वारा दोनों स्थानों पर राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर खलिहान की भूमि व सार्वजनिक चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया।

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों के साथ की बैठक

अमेठी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे हैं 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों के साथ बैठक कर जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत जनपद में टीबी से ग्रसित मरीज की पहचान करने, उनके इलाज एवं जन जागरूकता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्तागणों से अपने-अपने घरों, परिवारों तथा अपने आसपास क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने को कहा गया तथा जो लोग 60 साल से ऊपर हैं वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ने पर भी जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग भी निक्षय मित्र बन सकते हैं अपने घर या आसपास के टीबी मरीज को गोद लेकर 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएं तथा टीबी मरीजों को नियमित दवाई खाने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य करें जिससे जनपद को टीबी मुक्त बनाया जा सके इसके लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, डीटीओ दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

पूर्वदशम, दशमोत्तर व अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की संशोधित समय सारिणी की गयी जारी

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि उ0प्र0 शासन के निर्गत शासनादेश एवं आंशिक वर्ग कल्याण कल्याण अनुभाग-2 द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) व अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने, मास्टर डाटाबेस में पूर्व में सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यकम के प्रकार, पाठ्यक्रमवार अनुमोदित सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से पाठ्यक्रमवार निर्धारित शुल्क, एफिलिएटिंग एजेंसी/विश्वविद्यालय के नाम आदि अंकित/अपडेट कर नोडल अधिकारी के डिजिटल से सत्यापित कर लॉक किये जाने एवं छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही व कक्षा-9 से कक्षा-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए निर्धारित समयवाधि के तहत 31 दिसम्बर 2024 तक शैक्षणिक संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण किया जायेगा एवं 05 जनवरी 2025 तक विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन किया जाना तथा 15 जनवरी 2025 तक छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि छात्र/छात्राओं द्वारा वेबसाईट scholarship.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा तथा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10 योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के 3942 छात्र-छात्राओं को 03 दिसम्बर 2024 को निदेशालय स्तर से छात्रवृत्ति प्रदान कर दी गयी है।

गरीब पुत्री की शादी हेतु आवेदन करने पर पहले आओ पहले पाओ नियम के आधार पर पात्र आवेदकों का किया जायेगा चयन

अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के ऐसे गरीब व्यक्तियों जिनके पुत्रियों की शादी वित्तीय वर्ष 2024-25 में हो चुकी है अथवा होनी है, उन व्यक्तियों को शादी अनुदान प्राप्त करने हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर उसी वित्तीय वर्ष में शादी से 90 दिन पूर्व या 90 दिन बाद सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता की शर्तो के तहत आवेदक की वार्षिक आय (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र हेतु) रू0 1 लाख से अधिक न हो, आवेदक एवं पुत्री का आधार नम्बर मोबाइल नम्बर से लिंक होना व तहसील द्वारा निर्गत ऑनलाइन आय एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना तथा विवाह हेतु किये गये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक को वरीयता प्रदान की जायेगी, माता एवं पिता के जीवित न होने की स्थिति में पुत्री द्वारा स्वयं ऑनलाइन आवेदन में निराश्रित का ऑप्सन के विकल्प का चयन करते हुये आवेदन किया जायेगा तथा एक परिवार से अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान अनुमन्य होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदकों द्वारा शीघ्र आवेदन करने पर प्रथम आवत प्रथम पावत (पहले आओ पहले पाओ) के नियम के आधार पर पात्र आवेदकों को लाभान्वित किया जायेगा।

अवधी साहित्य संस्थान की ओर से हुआ कवि गोष्ठी का आयोजन

अमेठी ।रविवार,नगर स्थित डाक बंगले में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से कवि गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण तथा श्रेष्ठ रचनाकार सुरेश चन्द्र शुक्ल 'नवीन' की वाणी वंदना से हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि "कविता करना अति कठिन,कवि ईश्वर का नाम।कविता की अन्तरा से मिले,मां वीणा पाणि का धाम"।कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी ने पढ़ा कि भारत की आन बान शान स्वाभिमान बचे,ऐसे किसी नेता में सुभाष हमें चाहिए। रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा नए साल से याचना कर रहा हूं, सुखी भाव से कामना कर रहा हूं।

डॉ केसरी शुक्ला ने पढ़ा की तुम्हारी फीस भरनी है तेरे जूते भी लाने है ,मेरे जूते का क्या है वह अभी चलने के लायक है। रामबदन शुक्ल 'पथिक' ने पढ़ा जिनि बाति करा टेउवा,बलम एक

पउवा चढाइके।सुरेश शुक्ल नवीन ने पढ़ा की गंगा माई के लहरिया बड़ी जो सजन।ओज कवि अनिरुद्ध मिश्र ने पढ़ा कि राजनीति में शुचिता के पर्याय बन गए मनमोहन,जनहित दूरदर्शिता से अध्याय बन गए मनमोहन। अभिजीत त्रिपाठी ने पढ़ा सच कहता हूं औरों जैसे बिल्कुल नहीं है मेरे पापा, खीर चखी

है मेले वाली बिल्कुल वही है मेरे पापा।शिव भानु कृष्ण ने पढ़ा - दिल पर गुजरी है जो ऐसा लिखता हूं मैं ।

यारों की बस मोहब्बत पर मरता हूं मैं।आशुतोष गुप्त ने पढ़ा ए मेरे हमदम ए मेरे साथी , दिया जो तुम हो तो मैं हूं बाती।जगदम्बा तिवारी मधुर ने पढ़ा भूलना कितना कठिन है,याद आता गांव है ।राम कुमारी संसृति ने पढ़ा मां बड़ी सी अच्छी होती है नित नयी सीख देती है।तेजभान सिंह ने पढ़ा नेताजी के बढ़ गए भाव ,जीत कर बैठे अपने ठांव जनता ढूंढ रही है।दिवस प्रताप सिंह ने पढ़ा,सब सदन में गरजते हैं कहां चंबल में रहते हैं।सर्दी भर समर्थक सभी कंबल में रहते हैं।समीर मिश्र ने पढ़ा काव बताई पहिले वाले न्यौता कै सब मजा चलि गंवा।

कवि गोष्ठी में सुधीर रंजन द्विवेदी,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मंजुल,

सुधा अग्रहरि,ध्रुव सिंह, एस पी मिश्र,अमर बहादुर सिंह आदि कवियों ने अपनी रसभरी कविताओं से श्रोताओं का मनमोह लिया।कवि गोष्ठी में अम्बरीष मिश्र,संपादक संतोष श्रीवास्तव, अनुभव मिश्र,कैलाश नाथ शर्मा, डॉ अभिमन्यु कुमार पाण्डेय आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कवि गोष्ठी का संचालन ओज कवि अनिरुद्ध मिश्र ने किया।कवि गोष्ठी के अन्त में संस्थान की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।

महिला से दिन दहाड़े हुई छिनैती

अमेठी में दिनदहाड़े छिनैती की बड़ी वारदात सामने आई जहाँ बैंक जा रही महिला से दो बदमाश सोने का मंगलसूत्र,कान का झाला और 12 सौ रुपए नगद छीनकर फरार हो गए।महिला ने मामले की शिकायत थाने में की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है।घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे महिला के साथ दो बदमाश जाते दिख रहे है।

दरअसल पुरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित स्टेट बैंक के पास का है जहाँ आज दोपहर करीब तीन बजे जद्दूपुर धरइमाफी गांव की रहने वाली महिला नीतू स्टेट बैंक जा रही थी।नीतू अभी ददन सदन तिराहे से बैंक की तरफ मुड़ी ही थी कि दो बदमाश पहुँचे और नीतू को बातों में उलझाकर उसके गले का सोने का मंगलसूत्र,कान का झाला और 12 सौ रुपए नगद छीनकर फरार हो गए।घटना के बाद महिला थाने पहुँची और मामले की शिकायत की।शिकायत मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुट गई।घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे महिला के साथ दो बदमाश जाते दिख रहे है।

संजय गांधी अस्पताल में अब यूरो सर्जरी भी हो रही है, सुविधाओं का हो रहा लगातार विस्तार

अमेठी।दूरबीन पद्धति से किडनी की पथरी का संजय गांधी अस्पताल में आपरेशन हो रहा है जिससे लोगों को कम खर्च में बेहतर इलाज मिलना शुरू हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन को सुविधा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है।

संजयगांधी अस्पताल में मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह किडनी की पथरी का सफल ऑपरेशन कर रहे हे यह एक अत्यंत जटिल सर्जरी है अभी हाल में कई मरीजों का आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत कई मरीजों का निशुल्क ओपरेशन किया गया। एक मरीज ने आपरेशन कराने के बाद कहा कि हम बहुत दिन से परेशान थे कई जगह से अधिक पैसे लगने के कारण सर्जरी नही करा पा रहे थे बाद में मैं संजय गांधी अस्पताल आया और हमारा यहां पर दूरबीन पद्धति द्वारा सफल ऑपरेशन हुआ गौरतलब है की संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञों की दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है।

जिससे अब आसपास की जनपदों की मरीज को लखनऊ बनारस इलाहाबाद नहीं जाना पड़ रहा है संजय गांधी अस्पताल में मूत्र रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ कैंसर रोग विशेषज्ञ गुर्दा रोग विशेषज्ञ सहित कई विशेषज्ञों की तैनाती की गई है संजय गांधी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसी तारतम्य में ओर भी कई नए सुपरस्पेशलिटी विभागों का शुरू करने के लिए प्रयाशबद्ध है।