चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का डीएम ने किया शुभारंभ
अमेठी। खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज जिलाधिकारी निशा अनंत ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे महासचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ एवं दिनेश कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं चंचल मिश्रा क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर डीएम ने आए हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया, डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना से खेले, पूरी मेहनत और लगन के साथ हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करें। इस अवसर पर डीएम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मुशर्रफ खां ने बताया कि चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 मंडल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज उद्घाटन मैच में बस्ती मंडल एवं गोरखपुर मंडल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मंडल ने 13-10 से बस्ती मंडल को पराजित किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रमेंद्र सिंह, तौहीद खान संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ, अमित पांडे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ खां एवं शमीम अहमद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में प्रेम प्रकाश, संदीप राय, हेमंत, बृजेश खरवार, पंकज यादव, सचिन शुक्ला, अमित कुमार पांडे, सूर्यभान, पर्सुमन, गोविंद निषाद, विमलेश ध्रुव, उज्ज्वल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अब्दुल हमीद प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफी अमेठी ने किया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 20 दिसंबर 2024 को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में खेल विभाग अमेठी से शिवकुमार मौर्य कनिष्ठ सहायक एवं प्रशिक्षकों के रूप में राम आसरे यादव, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद आरिफ, लवली तिवारी, मोना सिंह ने उपस्थित रहकर प्रतियोगिता के आयोजन में अमूल्य योगदान दिया।
Dec 17 2024, 21:09