सरायकेला : केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36000 बकाया, राज्य में सुविधा ,संसाधन, पैसे की कमी नहीं, बंद माइंसों को खुलवाने और राजस्व संग्रह पर रहेगा
सरायकेला : केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36000 बकाया, राज्य में सुविधा ,संसाधन, पैसे की कमी नहीं, बंद माइंसों को खुलवाने और राजस्व संग्रह पर रहेगा ।
सरायकेला : हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2 में झामुमो सरकार में कोल्हान प्रमंडल से मंत्री बनने के प्रबल दावेदार और चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री के रूप में कम समय में शानदार कार्य करने वाले और कोल्हान के लोकप्रिय पूर्व मंत्री और चाईबासा विधानसभा से लगातार चार बार भारी मतों से निर्वाचित दीपक विरुवा ने अपने मंत्री बनने, कौन मंत्री बनेगा यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी उसे पूरा करेंगे। बता दे कि दीपक विरुवा झारखंड में दूसरे सबसे बड़े अंतर, लगभग 65000 से अधिक वोटो से निर्वाचित हुए हैं। दीपक विरुवा पूर्व के हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री भी रहे हैं और कोल्हान के काफी कद्दावर और लोकप्रिय विधायक रहे हैं।
हेमंत सोरेन सरकार पार्ट -2 में भी उन्हें मंत्री पद मिलेगा। हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाया जाएगा यह तय माना जा रहा है। 5 दिसंबर को राजभवन में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। आदिवासी हो समाज से दीपक विरुवा के कोल्हान से मंत्री फिर से मंत्री बनने की प्रबल संभावना है और मंत्रियों संभावित मंत्रियों की लिस्ट में झामुमो कोटे से सबसे ऊपर नाम चल रहा है। दीपक विरुवा ने राज्य में झामुमो गठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के लिए पूरे राज्य और सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया। दीपक विरुवा ने मईया योजना के तहत 2500 रुपया महिलाओं को सम्मान राशि देने, 200 यूनिट फ्री बिजली, बिजली बिल माफी ,450 में गैस सिलेंडर देने की सरकार की घोषणा पर खुलकर अपनी राय रखी ।दीपक विरुवा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद से ही पार्टी द्वारा किए गए घोषणाओ, राजस्व संग्रह ,रोजगार ,विकास आदि,को लेकर गंभीर है और शपथ लेने के बाद से ही अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
सरकार और उनकी पार्टी द्वारा चुनाव में लोक लुभावन घोषणाओं और उसी अनुरूप प्रचंड बहुमत मिलने, इतना पैसा कहां से आयेगा, राजस्व संग्रह, जिले में रोजगार आदि के प्रश्न पर कहा कि जिले में लगभग 3 दर्जन लौह अयस्क माइंस है जो बंद पड़े हैं , लौह अयस्क खदानो और खनिज संपदाओ का राजस्व और लौह अयस्क खदान जो बंद है ,यह मामला भारत सरकार के स्तर से लंबित है, राज्य सरकार भारत सरकार से बात कर सभी लौह अयस्क खदानों को खुलवाने का कार्य करेगी। ताकि राजस्व की प्राप्ति है और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
राज्य के साथ कोल्हान का भी सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड का 1,36,000 करोड़ रुपया बकाया है। झारखंड सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है , मैया योजनाओं सहित विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जो हमारी सरकार और पार्टी ने वादा किया है वह हम हर हाल में निभाएंगे।
Dec 07 2024, 15:15