/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz गौरीगंज में सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई Amethi
गौरीगंज में सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई

अमेठी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश सिंह ने बताया कि आज परिवहन विभाग द्वारा कस्बा गौरीगंज में सड़क के किनारे, विभिन्न दुकानों के सामने, मैकेनिक के सामने तथा फ़ैक्ट्री एरिया में सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े हुए 25 वाहनों पर कार्रवाई की गई एवं ड्राइवरों को तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए उन्हें सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करना चाहिए।

भाजपाइयों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की परिनिर्वाण दिवस मनाया

गौरीगंज,अमेठी।6 दिसम्बर 2024।भाजपाइयों ने भारत के पहले कानून मंत्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारतरत्न डॉ अम्बेडकर के 68 वीं पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।इस मौके पर अमेठी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान कार्यकतार्ओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को ह्यपंच तीर्थह्ण के रूप में विकसित किया हैं।उन्होंने कहा डा अम्बेडकर के आदर्शो पर चलना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा डॉ आंबेडकर ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के क्षेत्र में जो क्रांति शुरू की, वह हमेशा प्रासंगिक रहेगी।

भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा भेदभाव रहित समरस समाज का निर्माण ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा विपक्ष के नेता संविधान की प्रति दिखाकर झूठ,फरेब व दुष्प्रचार की राजनीति कर रहे हैं।जनपद के सभी प्रमुख नेताओं एवं कार्यकतार्ओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

अमेठी। वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम) राजगढ़ गौरीगंज अमेठी में जिला अस्पताल असैदापुर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा० पीताम्बर कन्नौजिया व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में उपस्थित समस्त वृद्धजनो की बी.पी. चेक की गयी तथा ताकत, गैस, और बुखार तथा आँख की दवा वृद्धजनों को निशुल्क प्रदान की गयी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सभी सेवासियों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। किसी को भी कोई गम्भीर समस्या नहीं थी।

चिकित्सा शिविर में डा० पीताम्बर कन्नौजिया द्वारा समस्त वृद्धजनों को उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके खानपान, व्यायाम, दैनिक दिनचर्या इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी व स्वस्थ्य रहने के विभिन्न उपायों को विस्तार पूर्वक बताया गया।

मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमेठी। आज जिला अस्पताल गौरीगंज में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने को लेकर वृहद स्तर पर वन स्टॉप सेन्टर अमेठी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। वन स्टॉप सेन्टर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया कि लिंग आधारित हिंसा से महिलाएं और लड़कियां उच्च जोखिम का सामना कर रही हैं।

हमारे घरों, कार्यस्थलों, रास्तों, सड़को और आनलाइन माध्यमों पर महिलाओं व लड़कियों के लिए लिंग आधारित हिंसा का शिकार होने का जोखिम बहुत अधिक है। इन समस्याओं को दूर करने हेतु हम सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।

समाज, सरकार और व्यक्तियो के सामूहिक प्रयासों से लिंग आधारित हिंसा को समाप्त किया जा सकता हैं। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं जैसे - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर योजना, तथा हेल्पलाइन सेवा जैसे महिला हेल्पलाइन सेवा- 181,पुलिस हेल्पलाइन सेवा -112, एम्बुलेंस सेवा- 108, स्वास्थ्य सेवा -102, चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा -1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा- 1076,साइबर हेल्पलाइन सेवा -1930 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी एवं किरन सिंह काउंसलर, महिलाएं मौजूद रहीं।

अपर कृषि निदेशक का आदेश नही मानते जिलो के उप कृषि निदेशक ,केंद्र सरकार की योजनाओ मे यूपी मे मानमानी

लखनऊ। भारत सरकार के कृषि एव किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना(आत्मा) को उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग को कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन हैरत इस बात का है कि आत्मा कार्मिक से योजना के अतिरिक्त काम लिया जा रहा है।योजना का काम करने का मौका कम दिया जा रहा है। आत्मा योजना को फ्लाप करने की साजिश रच गई है।

आत्मा योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय कृषि बिकास योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ,एग्री स्टीक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,राजकीय कृषि बीज भण्डारो से सामान्य,फसल प्रदर्शन योजनाओ के कस्लर प्रदर्शनो की बीज बिक्री का लक्ष्य पूर्ति करवाने के लिए ब्लाक तकनीक प्रबंधक,सहायक तकनीक प्रबंधको से कार्य लिया जा रहा है। लेकिन नियमित रूप से प्रत्येक माह मानदेय, यात्रा -भत्ता का भुगतान नही किया जा रहा है।

अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय लखनऊ राजेंद्र कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के उप कृषि निदेशको को पत्र भेजा कि ब्लाक तकनीक प्रबंधक,सहायक तकनीक प्रबंधक,कम्प्यूटर आपरेटर का एक अप्रैल 2023 से इकत्तीस मार्च 2024 तक वार्षिक मूल्यांकन के उपरांत दस फीसदी मानदेय मे वृद्धि का आदेश जारी किए है। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति गठित की थी। लेकिन मूल मानदेय मे दस फीसदी वृद्धि अब तक नही हो पायी। जिसे लेकर मण्डल प्रयागराज,अयोध्या,देवी पाटन,बस्ती,गोरखपुर आदि के कार्मिक मानदेय को लेकर आक्रोशित है। गौरतलब है कि भारत सरकार की योजनाओ को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी मनमानी तरीके के काम ले रहे है। योजना को फ्लाप करने की साजिश रची जा रही है।

सोलर पम्प और शौचालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन

अमेठी। जिले की ग्राम पंचायत बेनीपुर में स्थित आयुष चिकित्सालय में जिला पंचायत निधि से सोलर पम्प और शौचालय के निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड न27से जिला पंचायत सदस्य रेनू प्रजापति के प्रतिनिधि और युवा समाजसेवी अरुण प्रजापति ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

अरुण प्रजापति ने कहा कि वार्ड27में जन आवश्यकता आधारित विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड में स्थित सभी जर्जर सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए विधायक महाराजी प्रजापति की ओर से दिए गए सभी प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृत कर लिए हैं।सोलरलाइटें भी लगवाई जा रहीं हैं।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनील कोरी, पूर्व प्रधान जुबेर अहमद,आयुष अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा सुशील जायसवाल , वरिष्ठ सपा नेता महावीर कश्यप, ठेकेदार यदुनंदन यादव, राम जियावन शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य नसीम, इश्तियाक, संतलाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
डीएम की पहल, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

अमेठी। जनपद में कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के मार्गदर्शन में स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी फोटो नाम सहित कलेक्ट्रेट में लगाई जाएगी। इसका उद्देश्य जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति प्रोत्साहित करना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करना है। 

इसके तहत माह नवंबर 2024 में जनपद के अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 स्टार परफॉर्मर को चिन्हित किया गया है जिनमें अमित विश्वकर्मा ई0डी0एम0 अमेठी, आशीष गुप्ता लाइनमैन विद्युत (संविदा), मोहनलाल सफाई कर्मचारी सवितापुर तिलोई, श्रीमती नूतन मिश्रा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पन्हौना, सीमा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी केंद्र गोदें, श्याम सुंदर लेखपाल, अनिल कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी बहादुरपुर, मोहम्मद सफीर उल्लाह ग्राम विकास अधिकारी बहादुरपुर, उर्मिला तिवारी आशा ब्लाक जगदीशपुर, बेचू प्रसाद सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद गौरीगंज के नाम शामिल हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह चलाया जाएगा।

15 दिसम्बर तक चुने जायेंगे मण्डल अध्यक्ष-अवधेश पांडेय

गौरीगंज, अमेठी।भारतीय जनता पार्टी जनपद अमेठी के अंतर्गत मंडल चुनाव कार्यशाला गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला चुनाव अधिकारी अवधेश पाण्डेय रहे।

जिला अध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि अवधेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों का चुनाव सभी मंडल चुनाव अधिकारी 15 दिसंबर तक कर लेंगे मंडल अध्यक्ष के चुनाव में जो समर्पित पूर्व में पदाधिकारी दो बार से सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी रहा हो वही मंडल अध्यक्ष के लिए नामांकन कर सकता है। मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए सभी वर्गों का समावेश एवं सभी वर्गों से अच्छे कार्यकर्ता चुनकर आए चुनाव अधिकारी इसका भी ध्यान रखेंगे मंडल अध्यक्ष 45 साल की उम्र का ही बनेगा जो लगातार दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं वह मंडल अध्यक्ष तीसरी बार नहीं बनेगा मंडल अध्यक्ष सभी वरिष्ठ एवं कार्यकर्ताओं की आम सहमति एवं सर्वसम्मत से चुना जाएगा मंडल अध्यक्ष के चुनाव में सभी कार्यकर्ता सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का समावेश होना आवश्यक है।

प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया कार्यशाला में प्रमुख रूप से काशी प्रसाद तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा उमाशंकर पांडेय पूर्व जिला अध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, राकेश त्रिपाठी सुरेश तिवारी काली भगत सिंह गिरीश चंद्र शुक्ला प्रवीण सिंह राकेश सिंह अंजनी सिंह डब्बू अशोक मौर्य मनोज जायसवाल प्रभात शुक्ला उमा रमन सिंह भागीरथी मौर्य श्रीमती आशा बाजपेई शंकर बख्श सिंह महेंद्र मिश्रा मनोज तिवारी जयप्रकाश तिवारी पंकज अवस्थी गौरव श्रीवास्तव अजय द्विवेदी राजकिशोर पांडे अनिल सिंह, घनश्याम चौरसिया संतोष द्विवेदी अजय सिंह अरुण मिश्रा राजा सूर्य नारायण तिवारी महेश प्रताप सोनकर भानु सोनकर रणवीर सिंह विकास मौर्य नीलम भारती सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देव कन्याओं ने अमेठी में नशामुक्ति की अलख जगाई,टिकरी गाँव को देव गाँव बनाने का लिया संकल्प

अमेठी। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार में अध्यनरत देव कन्याओं व दिव्य युवाओं ने अमेठी क्षेत्र के टिकरी गाँव में रैली निकालकर नशामुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर गाँव के सैकड़ों बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठजनों ने नशामुक्त रैली में प्रतिभाग कर अपना सहयोग व समर्थन दिया। युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में रविवार को भेंटुआ ब्लॉक के टिकरी गाँव में चलाये गये नशामुक्त भारत अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ते हुए नशीले पदार्थों का दान किया तथा रैली में शामिल सभी लोगों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प किया।

नशा मुक्त जन जागरण यात्रा राम करन सिंह के आवास से प्रारम्भ होकर गाँव में घर-घर जनसंपर्क करते हुए बाबा राम शाह स्मारक स्थल पर समाप्त हुई। टिकरी गाँव के वरिष्ठ नागरिक फूल सिंह के द्वारा नशामुक्ति जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया गया। देव कन्याओं व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर, न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

देव कन्या श्रद्धा ने अपने जन्म दिन पर टिकरी वासियों से उपहार स्वरूप नशा का दान माँगकर अपने विशेष दिन को यादगार बनाया।ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि आगामी १८ से २२ मार्च की तिथियों में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में नशामुक्ति संकल्प की विशेष आहुतियों के साथ नशामुक्ति संस्कार भी कराया जायेगा।

आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, उप समन्वयक राधेश्याम तिवारी, जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, ब्लॉक युवा समन्वयक डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, साधू सिंह, फूल सिंह, कपिल सिंह रब्लू, सुमित साहू, अतुल सिंह, अमित सिंह, अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, राम मिलन सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

भीषण सड़क दुघर्टना में सवार सुरक्षित वाहन क्षतिग्रस्त

कोतवाली अमेठी क्षेत्र के दीपेश कसौधन पुत्र अशोक कसौधन अपने एक साथी के साथ किसी शादी कार्यक्रम से चारपहिया वाहन भेंटुआ होते हुए अमेठी आ रहे थे । भेंटुआ विकासखंड मुख्यालय के पास टिकरी मोड़ नहरी के पास दीपेश की कार अनियंत्रित हो गई और नहरी पर बनी रेलिंग को तोड़ती नहर में जा गिरी।

सूचना पर पुलिस और कुछ राहगीर एकत्रित हुए लेकिन कार पर? दोनो सवार सकुशल सुरक्षित बच गये उनके शरीर में खरोंच भी नहीं आई।नहरी में गिरी कार को आज दोपहर क्रेन से बाहर निकाला गया।कार का ईंट की रेलिंग से टकराने से आगे का पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया। दीपेश कसौधन ने बताया कि रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम था हम अपने कार से कार्यक्रम समाप्त के बाद घर लौट रहे थे । भेंटुआ ब्लाक के पास नहरी मोड़ पर अचानक कोई आवारा कुत्ता आ गया था उसी को बचाने में मेरी कार अनियंत्रित हो गई। और मेरी कार नहर पर बनी रेलिंग को तोड़ती करीब 6 फिट नीचे नहरी के बीचोंबीच गिरी लेकिन कार पलटी नहीं और हम दोनों लोग सुरक्षित बच गए।आज अपनी क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाल कर बनाने के लिए ले जा रहा हूं।