देव कन्याओं ने अमेठी में नशामुक्ति की अलख जगाई,टिकरी गाँव को देव गाँव बनाने का लिया संकल्प
अमेठी। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार में अध्यनरत देव कन्याओं व दिव्य युवाओं ने अमेठी क्षेत्र के टिकरी गाँव में रैली निकालकर नशामुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर गाँव के सैकड़ों बच्चों, युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठजनों ने नशामुक्त रैली में प्रतिभाग कर अपना सहयोग व समर्थन दिया। युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी के संयोजन में रविवार को भेंटुआ ब्लॉक के टिकरी गाँव में चलाये गये नशामुक्त भारत अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा छोड़ते हुए नशीले पदार्थों का दान किया तथा रैली में शामिल सभी लोगों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प किया।
नशा मुक्त जन जागरण यात्रा राम करन सिंह के आवास से प्रारम्भ होकर गाँव में घर-घर जनसंपर्क करते हुए बाबा राम शाह स्मारक स्थल पर समाप्त हुई। टिकरी गाँव के वरिष्ठ नागरिक फूल सिंह के द्वारा नशामुक्ति जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया गया। देव कन्याओं व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर, न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।
देव कन्या श्रद्धा ने अपने जन्म दिन पर टिकरी वासियों से उपहार स्वरूप नशा का दान माँगकर अपने विशेष दिन को यादगार बनाया।ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि आगामी १८ से २२ मार्च की तिथियों में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में नशामुक्ति संकल्प की विशेष आहुतियों के साथ नशामुक्ति संस्कार भी कराया जायेगा।
आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, उप समन्वयक राधेश्याम तिवारी, जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, ब्लॉक युवा समन्वयक डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, साधू सिंह, फूल सिंह, कपिल सिंह रब्लू, सुमित साहू, अतुल सिंह, अमित सिंह, अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, राम मिलन सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Dec 06 2024, 19:28