/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का परी निर्वाण दिवस। bablusah00004
देवघर- जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का परी निर्वाण दिवस।
देवघर: जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बाबा साहब के पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। कांग्रेस जनों ने उनकी तस्वीर के साथ अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेते हुए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बताया कि बाबा साहब भारतीय समाज के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक ,स्वतंत्रता संग्राम महानायक थे । इस देश को आजादी दिलाने से लेकर एक सुंदर,सरल एवं सबसे लचीला संविधान देकर देश को गणतंत्र देश का निर्माण करने में उनका महान योगदान रहा। आज ऐसे संविधान को वर्तमान में केंद्र में भाजपा की सरकार इसे बदलने का कुत्सित प्रयास कर रही है। संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। जैसे ही हमारे देश के महापुरुषों,स्वतंत्रता सैनानियों, कांग्रेस के सिपाहियों ने अपनी जान की कुर्बानी दे कर एक स्वतंत्र भारत का निर्माण कर एक संविधान को लागू कराया,
उस संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता अपनी कुर्बानी देने के‌ लिए तैयार है। हम भाजपा के इस नापाक इरादों तथा संविधान बदलने के‌ मंसूबे को नाकाम करके रहेंगें। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि आज बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए हमें यह भी याद रखने की जरूरत है कि बाबा साहब ने अपने सहयोगियों के साथ कठिन परिश्रम से देश के हर नागरिक के हित में जो संविधान दिया है। उस संविधान की रक्षा हमारा कर्तव्य है। आज केन्द्र सरकार द्वारा अपने हित साधने के लिए इसे भारतीय संविधान के पन्नों को हटाने का काम किया जा रहा है। संविधान के रक्षा के लिए आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर पूरे देश में संविधान की रक्षा के लिए 26 नवम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक "संविधान रक्षक अभियान" चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनाई गई है। जिस पर हमारे नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर जागरुकता लाने का काम करेंगें। संविधान की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, पदाधिकारी रवि गुप्ता,गणेश दास,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,राघवेन्द्र झा,सेवा दल अध्यक्ष बासुकी पंडित,स्वास्थ्य विभाग जिलाध्यक्ष डॉ अनुप, एनएसयूआइ के रवि बर्मा, महिला कांग्रेस के मीना तुरी, नाहिदा सुल्तान, राधा पाल, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप नटराज, अल्पसंख्यक विभाग के मो बैलालुद्दीन, व्यापार प्रकोष्ठ के मो सिराज अंसारी,शैफ दानिश, आदर्श केशरी,सूरज सिंह,दिलीप ठाकुर, सदाशिव राणा,जयंत भारती आदि दर्जनों मौजूद थे।
देवघर-पूर्व कृषि मंत्री झारखंड सरकार बादल पत्रलेख के प्रयास से नगर पुस्तकालय देवघर को ₹50000 की सहायता मिला।
देवघर: पूर्व कृषि मंत्री,झारखंड सरकार बादल पत्रलेख के प्रयास से नगर पुस्तकालय,देवघर को 50,000/ रुपए की सहायता राशि का ड्राफ्ट जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय प्रकाश,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय द्वारा संयुक्त रूप से पुस्तकालय के लाइब्रेरियन मनोज मिश्रा को सौंपा गया। इस अवसर पर अतिथियों ने पुस्तकालय में उपस्थित छात्र छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी। मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश मंडल,समाजसेवी विक्रम पत्रलेख,अमित पांडेय,राघवेंद्र झा,देवाशीष दुबे, दशरथ राय समेत पुस्तकालय में अध्ययनरत दर्जनों छात्र छात्राऐं मौजूद रहे। सभी छात्र छात्राओं ने इस पुनीत कार्य के लिए पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट भी किया।
देवघर-उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर भवन एवं आवासों से संबंधित बैठक की गई।
देवघर: उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर भवन एवं आवासों से संबंधित बैठक की गई, बैठक में नगर निगम के सभी 6 कनीय अभियंता को अपने-अपने वार्ड में वैसे आवास एवं भवन का सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है जो जर्जर स्थिति में है। भवन की सूची उपलब्ध कराने का अगले 10 दिन की समय सीमा उप नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया। नगर निगम के सभी वार्ड में निर्माण करने वाले वैसे सभी भवन मालिकों को *स्ट्रक्चरल स्ट्रैंथ सर्टिफिकेट* नगर निगम से अप्रूव करवाना अनिवार्य होगा। जिसकी जवाबदेही निगम के सहायक अभियंता पारस कुमार को दिया गया है। देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वैसे सभी निर्माण जो *बसौदी भूमि, *दान पत्र*, एवं *लखराज भूमि* पर हो रहा है सभी के लिए निकाय स्तर से नक्शा पास करना अनिवार्य होगा। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह,सहायक नगर निवेशक नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा,सहायक अभियंता पारस कुमार, निकाय के सभी कनीय अभियंता,निकाय के अमीन उपस्थित थे।
वादा करता हूं -मेरे शरीर में जब तक सांस चल रही है देवघर के खिलाड़ियों को नेशनल ओलंपिक तक ले जाने का ट्रैक मै तैयार करूंगा - डॉ सुनील खवाड़े
देवघर: तीसरा देवघर जिला स्कूल ओलंपिक चैंपियन शिप का शुभारंभ स्थानीय केके स्टेडियम में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे जी,देवघर जिला ओलंपिक संघ के सचिव चन्दना झा,,देवघर डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय,बीरेंद्र सिंह,एथलेटिक्स के सचिव मनोज मिश्रा,दीपक कुमार,कृष्ण कुमार बर्नवाल,कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,जिम्मी,गोरे ,प्रीतम भारद्वाज,विद्यानंद राय ,मौजूद थे। इसके उपरांत स्पेटेकरा के बच्चियों ने इस खेल से लोगों को रूबरू कराया ,फिर अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मनीष मुंडा,और उनके साथ नेशनल पदक विजेता,और डॉल्फिन डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा अदभुत करतब का प्रदर्शन किया।।, इस बार 13 खेल इस चैंपियन शिप में हो रहा है।जो कि केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल,और इनडोर स्टेडियम में होगा। इनडोर मे आज बैडमिंटन और कब्बड्डी का आयोजन हुआ।जबकि केकेएन स्टेडियम में एथलेटिक्स,चेस और कराटे, का खेल हुआ।।देर शाम तक चले इस चैंपियनशिप में अब तक एटलेटिक्स में सीनियर और जूनियर वर्ग में 1500 मीटर,600 मीटर 400 मीटर 100 मीटर का दौड़ हुआ।1500 मीटर बॉयज में पहला स्थान bss के रंजन कुमार,slp विद्यापीठ के नितेश कुमार,jps के अनुपम कुमार,600 एसकेपी के सोहराब खान द्वितीय स्थान आरकेवीएम के सुमन कुमार तृतीय स्थान के प्रिंस यादव 600 मी बालिका बारे में bss के दीपिका कुमारी द्वितीय स्थान एसकेपी के खुशी भारती ,तृतीय स्थान संत माइकल के नीतिका कुमारी।। 400 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान bss की राधिका कुमारी र द्वितीय स्थान एसएलपी की विनीता कुमारी तृतीय स्थान एसएलपी की प्रिया कुमारी 100 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मात्री मंदिर की ज्योति प्रकाश द्वितीय स्थान bss की अपील हेंब्रम , तृतीय स्थान डिवाइन पब्लिक की कोमल कुमारी कोमल कुमारी 400 मी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान एसकेपी के अमन कुमार।। द्वितीय स्थान डीएवी सातर के सचिन कुमार तृतीय स्थान आरकेवीएम के इशांत कुमार कब्बड्डी में नॉक आउट में माउंट लीटेरा ने डीएवी सातर को,लीलानंद पागल बाबा ने एसकेपी विद्या बिहार को,रेड रोज ने मैत्रीय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।।जबकि बालक वर्ग में डीएवी सातर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को,मैत्रीय ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी सेपक टेकरा के सचिव शिबू सिंह, कराटे के सचिव संजय झा,चेस के सौरभ,योगा संघ के सचिव संजय विप्लव विश्वास, कब्बड्डी के आलोक कुमार अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए थे।।
देवघर स्टेशन रोड स्थित R N बोस लाइब्रेरी में पुस्तक मेला मैं सलाम भारत को लेकर हुआ बैठक।
देवघर: स्टेशन रोड स्थित आर एन बोस लाइब्रेरी में, 22वें देवघर पुस्तक मेला के दौरान हो रहे सलाम भारत के चौथे संस्करण की बैठक आहूत की गई, जहां कार्यक्रम में हो रहे लघु नाटिका और अलग - अलग कार्यक्रमों के लिए पात्रों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई | इस बैठक की अध्यक्षता देवघर पुस्तक मेला के मेला व्यवस्थापक पवन टमकोरिया ने की | श्री टमकोरिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलाम भारत के इस चौथे संस्करण को बेहद प्रसिद्धि मिले इसकी कामना की और अभी प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया | पात्र चयन के दौरान देवघर पुस्तक मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रामसेवक 'गुंजन' ने कहा कार्यक्रम की रूप - रेखा बता रही है, की ये अब तक सबसे बेहतरीन संस्करण होने वाला है, वहीं सलाम भारत के निर्देशक मनीष पाठक ने सभी पात्रों से समय पर अभ्यास के लिए आने का अनुरोध कर अभी पात्रों को अपने दिये गए चरित्र को जीवंत करने का कई टिप्स भी साझा किये | पात्रों का चयन श्री गुंजन, कार्यक्रम के निर्देशक श्री पाठक और कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने आपसी सहमति से किया| इस बैठक के दौरान कार्यक्रम से जुड़े कई गणमान्य सदस्य रामसेवक 'गुंजन', सचिन मिश्र, अतिकुर रहमान, राकेश राय, पार्थो मुखर्जी, प्रशांत कुमार सिन्हा, पवन टमकोरिया, सुनील विश्वकर्मा, विजया सिंह, पूनम प्रकाश सिंह, पुष्पा सिंह, बबीता पोद्दार, अभिषेक सूर्य, बापी दा, डॉ विजय शंकर, डॉ प्रणय कुमार, शिवांगी शर्मा, ज्ञानदीप नरोने, डॉ चेतना भारती, डॉ इति,सोमेश पंडित सहित कई सदस्य और मौजूद थे...
देवघर- नगर निगम टैक्स बकायेदारो से टैक्स जमा करने की अपील। बचे कानूनी कार्रवाई से।
देवघर: नगर निगम के प्रशासक के आदेशानुसार  03 दिसंबर मंगलवार को वार्ड न० 19,20 के होल्डिंग के बड़े बड़े बकायेदारों के यहाँ विजिट किया गया । जिसमें पता चला कि बहुत ऐसे होल्डिंग धारक ऐसे हैं जिनका टैक्स लाखों में बकाया है । इन लोगों को नगर निगम के द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है। की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें । अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट २०११ के धारा १८४ के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। बड़े बकायेदारों के नाम होटल सौरभ प्लाजा ब्रिजरानी देवी ओम प्रकाश पचेरीवाला प्रकाश चरण द्वारी राजेंद्र प्रा० साह और बहुत सारे हैं जिनका बकाया पिछले ५,६ सालों से है । नगर निगम सभी होल्डिंग धारकों से अपील करती है की वो अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें । आज  04 दिसंबर को वार्ड न० 07,14,15 में टैक्स के लिए अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में नगर निगम के पदाधिकारी सहित पीएमयू टीम से विनय जारीवाल एसपीएस टीम से मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव ,अवकाश देव, अमित बाजपेयी मौजूद थे ।
देवघर- नगर आयुक्त ने निगम के एमएसडब्ल्यूएम सफाई एजेंसी को लगाई कड़ी फटकार।
देवघर: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई एजेंसी एम,एस, डब्लू एम के साथ बैठक की गई उक्त बैठक में नगर इसके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि शहर के किसी भी गली और मोहल्ले से door to door कूड़ा उठाओ का शिकायत ना आने पाए इसकी विशेष ध्यान एजेंसी अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें। शहर के किसी भी वार्ड से कूड़ा न उठाव का शिकायत आने पर एजेंसी के साथ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। नगर आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि शहर में door to door कूड़ा उठकर का कार्य सुचारू रूप से चले इस हेतु सभी गाड़ियों का रेगुलर सर्विसिंग करना सुनिश्चित करें। शहर में बड़े जमे कूड़े का उठाव ट्रैक्टर से उठाव करवाना सुनिश्चित करे । कुल आवंटन वाहन के 10% से ज्यादा गाड़ियों का ब्रेकडाउन होने पर एजेंसी के बिल से 10 परसेंट की विपत्र से कटौती किया जाएगा। शहर वाशियो की सुविधा के लिए MSWM के तीन कर्मी का नंबर दिया जा रहा है जिससे संपर्क कर डोर टू डोर कूड़ा उठाव का कार्य आसानी से कराया जा सकता है। जय प्रकाश 6202400331 पिंटू यादव 7870053204 AK GIRI (EX ARMY) 8651375288। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास,sbm शाखा के मनोज कुमार गुप्ता एवं mswm के AK गिरी ,pintu yadav एवं सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।
देवघर बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों एवं बौद्धौ पर हो अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च।
देवघर: के KKN स्टेडियम से आज सर्व सनातन समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों एवं बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकल गया। यह आक्रोश मार्च KKN स्टेडियम से निकलकर टावर चौक होते हुए समाहरनालय पहुंचा । जहां एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त विशाल सागर को मांग पत्र सोपा। मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों एवं बौद्ध पर आक्रमण किया जा रहा है यह वहां की सरकार की ओछी मानसिकता का परिचय है साथ ही कहा इस मामले में संयुक्त राष्ट्र भी चुप है जो चिंतनीय है कहा अगर बांग्लादेश सरकार इस पर रोक नहीं लगती है तो भारत इसका मुंह तोड़ जवाब दे सकती है। इस मौके पर देवघर इस्कॉन के स्वामी गोपाल कृष्ण दास ने भी इस विषय पर चिंता व्यक्त की है इस आक्रोश रैली में सर्व सनातन धर्म हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थे।
देवघर- महर्षि महेश योगी के अजय प्रकाश श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ एवं संस्था के छात्रों के साथ बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना की।
देवघर: के महर्षि महेश योगी संस्थान नोएडा के संचालक अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने आज देवघर स्थित महर्षि योगी संस्थान के छात्रों के साथ आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में स्थानीय पुरोहितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ संकल्प लिया और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। मौके पर संस्था के संचालक अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि महर्षि महेश योगी लगातार 70 वर्षों तक लोगों की सेवा में जुटे रहे साथ ही आश्रम खोलकर बच्चों को कर्मकांड पूजा पद्धति,, वेद, योग आदि भी सिखाया जा रहा है ताकि सनातन धर्म बचा रहे साथ ही कहां की आश्रम का मुख्य उद्देश्य देश में सभी सुख शांति अमन चैन से रहे। साथ ही सभी ज्योतिर्लिंगों में लगातार पूजा अर्चना चलती रहे यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में उन्होंने देवघर में भी एक विशाल संस्थान की ओर से विद्यालय खोलने की बात बताई हैं।
देवघर भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक की गई।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक नंदन पहाड़ शिल्पग्राम के पास जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के गीत के साथ प्रारंभ हुई बैठक में देवघर विधानसभा के प्रभारी अशोक उपाध्याय एवं देवघर विधानसभा के पूर्व विधायक पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण दास मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक का मुख्य उद्देश्य देवघर विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक नारायण दास ने अपने सभी पदाधिकारी एवं देवघर विधानसभा की जनता का आभार प्रकट किया और कहा देवघर विधानसभा की जनता ने मुझे 1 लाख 16000 मत देकर मुझ पर विश्वास जताया लेकिन में विजय प्राप्त नहीं कर सका लेकिन मैं आप सभी को आशा और विश्वास दिलाता हूं मैं क्षेत्र में हर समय आप लोग के सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करें और हौसला को मजबूत करें हार जीत तो होती रहती है इसमें हिम्मत नहीं खोना है और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना है इस बैठक में पूर्व विधायक नारायण दास जिला अध्यक्ष सचिन रवानी विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय संजीव जजवाडे रीता चौरसिया नवल राय गौरी शंकर शर्मा अधीर चंद्र भैया संतोष उपाध्याय धनंजय खवाड़े कन्हैया झा राजीव सिंह सचिन सुल्तानिया विजया सिंह प्रज्ञा झा अमनदीप गोलू विनय चंद्रवंशी धनंजय तिवारी मिथिलेश सिन्हा विभूति झा संजय राय अशोक यादव ईश्वर राय राजेश मंडल संतोष मुरमुर रूपा केसरी आशीष दुबे भूषण सोनी अशोक राय उमाशंकर प्रजापति राजन सिंह सुमन केसरी निशा सिंह गोपी बर्मन अंश राजपूत लक्ष्मी देवी विकास कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के देवघर विधानसभा के कई कार्यकर्ता इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे