/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर भवन एवं आवासों से संबंधित बैठक की गई। bablusah00004
देवघर-उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर भवन एवं आवासों से संबंधित बैठक की गई।
देवघर: उप नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जर्जर भवन एवं आवासों से संबंधित बैठक की गई, बैठक में नगर निगम के सभी 6 कनीय अभियंता को अपने-अपने वार्ड में वैसे आवास एवं भवन का सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है जो जर्जर स्थिति में है। भवन की सूची उपलब्ध कराने का अगले 10 दिन की समय सीमा उप नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया। नगर निगम के सभी वार्ड में निर्माण करने वाले वैसे सभी भवन मालिकों को *स्ट्रक्चरल स्ट्रैंथ सर्टिफिकेट* नगर निगम से अप्रूव करवाना अनिवार्य होगा। जिसकी जवाबदेही निगम के सहायक अभियंता पारस कुमार को दिया गया है। देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वैसे सभी निर्माण जो *बसौदी भूमि, *दान पत्र*, एवं *लखराज भूमि* पर हो रहा है सभी के लिए निकाय स्तर से नक्शा पास करना अनिवार्य होगा। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह,सहायक नगर निवेशक नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा,सहायक अभियंता पारस कुमार, निकाय के सभी कनीय अभियंता,निकाय के अमीन उपस्थित थे।
वादा करता हूं -मेरे शरीर में जब तक सांस चल रही है देवघर के खिलाड़ियों को नेशनल ओलंपिक तक ले जाने का ट्रैक मै तैयार करूंगा - डॉ सुनील खवाड़े
देवघर: तीसरा देवघर जिला स्कूल ओलंपिक चैंपियन शिप का शुभारंभ स्थानीय केके स्टेडियम में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ में झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे जी,देवघर जिला ओलंपिक संघ के सचिव चन्दना झा,,देवघर डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय,बीरेंद्र सिंह,एथलेटिक्स के सचिव मनोज मिश्रा,दीपक कुमार,कृष्ण कुमार बर्नवाल,कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,जिम्मी,गोरे ,प्रीतम भारद्वाज,विद्यानंद राय ,मौजूद थे। इसके उपरांत स्पेटेकरा के बच्चियों ने इस खेल से लोगों को रूबरू कराया ,फिर अंतराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मनीष मुंडा,और उनके साथ नेशनल पदक विजेता,और डॉल्फिन डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा अदभुत करतब का प्रदर्शन किया।।, इस बार 13 खेल इस चैंपियन शिप में हो रहा है।जो कि केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल,और इनडोर स्टेडियम में होगा। इनडोर मे आज बैडमिंटन और कब्बड्डी का आयोजन हुआ।जबकि केकेएन स्टेडियम में एथलेटिक्स,चेस और कराटे, का खेल हुआ।।देर शाम तक चले इस चैंपियनशिप में अब तक एटलेटिक्स में सीनियर और जूनियर वर्ग में 1500 मीटर,600 मीटर 400 मीटर 100 मीटर का दौड़ हुआ।1500 मीटर बॉयज में पहला स्थान bss के रंजन कुमार,slp विद्यापीठ के नितेश कुमार,jps के अनुपम कुमार,600 एसकेपी के सोहराब खान द्वितीय स्थान आरकेवीएम के सुमन कुमार तृतीय स्थान के प्रिंस यादव 600 मी बालिका बारे में bss के दीपिका कुमारी द्वितीय स्थान एसकेपी के खुशी भारती ,तृतीय स्थान संत माइकल के नीतिका कुमारी।। 400 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान bss की राधिका कुमारी र द्वितीय स्थान एसएलपी की विनीता कुमारी तृतीय स्थान एसएलपी की प्रिया कुमारी 100 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मात्री मंदिर की ज्योति प्रकाश द्वितीय स्थान bss की अपील हेंब्रम , तृतीय स्थान डिवाइन पब्लिक की कोमल कुमारी कोमल कुमारी 400 मी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान एसकेपी के अमन कुमार।। द्वितीय स्थान डीएवी सातर के सचिन कुमार तृतीय स्थान आरकेवीएम के इशांत कुमार कब्बड्डी में नॉक आउट में माउंट लीटेरा ने डीएवी सातर को,लीलानंद पागल बाबा ने एसकेपी विद्या बिहार को,रेड रोज ने मैत्रीय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।।जबकि बालक वर्ग में डीएवी सातर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को,मैत्रीय ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी सेपक टेकरा के सचिव शिबू सिंह, कराटे के सचिव संजय झा,चेस के सौरभ,योगा संघ के सचिव संजय विप्लव विश्वास, कब्बड्डी के आलोक कुमार अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए थे।।
देवघर स्टेशन रोड स्थित R N बोस लाइब्रेरी में पुस्तक मेला मैं सलाम भारत को लेकर हुआ बैठक।
देवघर: स्टेशन रोड स्थित आर एन बोस लाइब्रेरी में, 22वें देवघर पुस्तक मेला के दौरान हो रहे सलाम भारत के चौथे संस्करण की बैठक आहूत की गई, जहां कार्यक्रम में हो रहे लघु नाटिका और अलग - अलग कार्यक्रमों के लिए पात्रों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई | इस बैठक की अध्यक्षता देवघर पुस्तक मेला के मेला व्यवस्थापक पवन टमकोरिया ने की | श्री टमकोरिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलाम भारत के इस चौथे संस्करण को बेहद प्रसिद्धि मिले इसकी कामना की और अभी प्रतिभागियों का मनोबल भी बढ़ाया | पात्र चयन के दौरान देवघर पुस्तक मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रामसेवक 'गुंजन' ने कहा कार्यक्रम की रूप - रेखा बता रही है, की ये अब तक सबसे बेहतरीन संस्करण होने वाला है, वहीं सलाम भारत के निर्देशक मनीष पाठक ने सभी पात्रों से समय पर अभ्यास के लिए आने का अनुरोध कर अभी पात्रों को अपने दिये गए चरित्र को जीवंत करने का कई टिप्स भी साझा किये | पात्रों का चयन श्री गुंजन, कार्यक्रम के निर्देशक श्री पाठक और कुछ वरिष्ठ सदस्यों ने आपसी सहमति से किया| इस बैठक के दौरान कार्यक्रम से जुड़े कई गणमान्य सदस्य रामसेवक 'गुंजन', सचिन मिश्र, अतिकुर रहमान, राकेश राय, पार्थो मुखर्जी, प्रशांत कुमार सिन्हा, पवन टमकोरिया, सुनील विश्वकर्मा, विजया सिंह, पूनम प्रकाश सिंह, पुष्पा सिंह, बबीता पोद्दार, अभिषेक सूर्य, बापी दा, डॉ विजय शंकर, डॉ प्रणय कुमार, शिवांगी शर्मा, ज्ञानदीप नरोने, डॉ चेतना भारती, डॉ इति,सोमेश पंडित सहित कई सदस्य और मौजूद थे...
देवघर- नगर निगम टैक्स बकायेदारो से टैक्स जमा करने की अपील। बचे कानूनी कार्रवाई से।
देवघर: नगर निगम के प्रशासक के आदेशानुसार  03 दिसंबर मंगलवार को वार्ड न० 19,20 के होल्डिंग के बड़े बड़े बकायेदारों के यहाँ विजिट किया गया । जिसमें पता चला कि बहुत ऐसे होल्डिंग धारक ऐसे हैं जिनका टैक्स लाखों में बकाया है । इन लोगों को नगर निगम के द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है। की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें । अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट २०११ के धारा १८४ के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। बड़े बकायेदारों के नाम होटल सौरभ प्लाजा ब्रिजरानी देवी ओम प्रकाश पचेरीवाला प्रकाश चरण द्वारी राजेंद्र प्रा० साह और बहुत सारे हैं जिनका बकाया पिछले ५,६ सालों से है । नगर निगम सभी होल्डिंग धारकों से अपील करती है की वो अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें । आज  04 दिसंबर को वार्ड न० 07,14,15 में टैक्स के लिए अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में नगर निगम के पदाधिकारी सहित पीएमयू टीम से विनय जारीवाल एसपीएस टीम से मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव ,अवकाश देव, अमित बाजपेयी मौजूद थे ।
देवघर- नगर आयुक्त ने निगम के एमएसडब्ल्यूएम सफाई एजेंसी को लगाई कड़ी फटकार।
देवघर: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई एजेंसी एम,एस, डब्लू एम के साथ बैठक की गई उक्त बैठक में नगर इसके द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि शहर के किसी भी गली और मोहल्ले से door to door कूड़ा उठाओ का शिकायत ना आने पाए इसकी विशेष ध्यान एजेंसी अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें। शहर के किसी भी वार्ड से कूड़ा न उठाव का शिकायत आने पर एजेंसी के साथ कड़ा रुख अपनाया जाएगा। नगर आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि शहर में door to door कूड़ा उठकर का कार्य सुचारू रूप से चले इस हेतु सभी गाड़ियों का रेगुलर सर्विसिंग करना सुनिश्चित करें। शहर में बड़े जमे कूड़े का उठाव ट्रैक्टर से उठाव करवाना सुनिश्चित करे । कुल आवंटन वाहन के 10% से ज्यादा गाड़ियों का ब्रेकडाउन होने पर एजेंसी के बिल से 10 परसेंट की विपत्र से कटौती किया जाएगा। शहर वाशियो की सुविधा के लिए MSWM के तीन कर्मी का नंबर दिया जा रहा है जिससे संपर्क कर डोर टू डोर कूड़ा उठाव का कार्य आसानी से कराया जा सकता है। जय प्रकाश 6202400331 पिंटू यादव 7870053204 AK GIRI (EX ARMY) 8651375288। उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास,sbm शाखा के मनोज कुमार गुप्ता एवं mswm के AK गिरी ,pintu yadav एवं सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।
देवघर बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों एवं बौद्धौ पर हो अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च।
देवघर: के KKN स्टेडियम से आज सर्व सनातन समाज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों एवं बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकल गया। यह आक्रोश मार्च KKN स्टेडियम से निकलकर टावर चौक होते हुए समाहरनालय पहुंचा । जहां एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त विशाल सागर को मांग पत्र सोपा। मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं सिखों एवं बौद्ध पर आक्रमण किया जा रहा है यह वहां की सरकार की ओछी मानसिकता का परिचय है साथ ही कहा इस मामले में संयुक्त राष्ट्र भी चुप है जो चिंतनीय है कहा अगर बांग्लादेश सरकार इस पर रोक नहीं लगती है तो भारत इसका मुंह तोड़ जवाब दे सकती है। इस मौके पर देवघर इस्कॉन के स्वामी गोपाल कृष्ण दास ने भी इस विषय पर चिंता व्यक्त की है इस आक्रोश रैली में सर्व सनातन धर्म हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थे।
देवघर- महर्षि महेश योगी के अजय प्रकाश श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ एवं संस्था के छात्रों के साथ बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना की।
देवघर: के महर्षि महेश योगी संस्थान नोएडा के संचालक अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने आज देवघर स्थित महर्षि योगी संस्थान के छात्रों के साथ आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में स्थानीय पुरोहितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ संकल्प लिया और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। मौके पर संस्था के संचालक अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि महर्षि महेश योगी लगातार 70 वर्षों तक लोगों की सेवा में जुटे रहे साथ ही आश्रम खोलकर बच्चों को कर्मकांड पूजा पद्धति,, वेद, योग आदि भी सिखाया जा रहा है ताकि सनातन धर्म बचा रहे साथ ही कहां की आश्रम का मुख्य उद्देश्य देश में सभी सुख शांति अमन चैन से रहे। साथ ही सभी ज्योतिर्लिंगों में लगातार पूजा अर्चना चलती रहे यही संस्था का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में उन्होंने देवघर में भी एक विशाल संस्थान की ओर से विद्यालय खोलने की बात बताई हैं।
देवघर भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक की गई।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर विधानसभा की एक अति महत्वपूर्ण बैठक नंदन पहाड़ शिल्पग्राम के पास जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के गीत के साथ प्रारंभ हुई बैठक में देवघर विधानसभा के प्रभारी अशोक उपाध्याय एवं देवघर विधानसभा के पूर्व विधायक पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण दास मुख्य रूप से उपस्थित थे बैठक का मुख्य उद्देश्य देवघर विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक नारायण दास ने अपने सभी पदाधिकारी एवं देवघर विधानसभा की जनता का आभार प्रकट किया और कहा देवघर विधानसभा की जनता ने मुझे 1 लाख 16000 मत देकर मुझ पर विश्वास जताया लेकिन में विजय प्राप्त नहीं कर सका लेकिन मैं आप सभी को आशा और विश्वास दिलाता हूं मैं क्षेत्र में हर समय आप लोग के सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करें और हौसला को मजबूत करें हार जीत तो होती रहती है इसमें हिम्मत नहीं खोना है और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करना है इस बैठक में पूर्व विधायक नारायण दास जिला अध्यक्ष सचिन रवानी विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय संजीव जजवाडे रीता चौरसिया नवल राय गौरी शंकर शर्मा अधीर चंद्र भैया संतोष उपाध्याय धनंजय खवाड़े कन्हैया झा राजीव सिंह सचिन सुल्तानिया विजया सिंह प्रज्ञा झा अमनदीप गोलू विनय चंद्रवंशी धनंजय तिवारी मिथिलेश सिन्हा विभूति झा संजय राय अशोक यादव ईश्वर राय राजेश मंडल संतोष मुरमुर रूपा केसरी आशीष दुबे भूषण सोनी अशोक राय उमाशंकर प्रजापति राजन सिंह सुमन केसरी निशा सिंह गोपी बर्मन अंश राजपूत लक्ष्मी देवी विकास कुमार एवं भारतीय जनता पार्टी के देवघर विधानसभा के कई कार्यकर्ता इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे
देवघर- स्कूल ओलंपिक संघ के द्वारा आज देवघर के इंडोर स्टेडियम में अध्यक्ष सुनील खवाडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: स्कूल ओलंपिक संघ के द्वारा आज देवघर के इंदौर स्टेडियम में अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दि। की देवघर स्कूल ओलंपिक संघ अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है इसमें कुल 13 स्पर्धा में 1500 खिलाड़ी और 200 ऑफिशयल भाग ले रहे हैं कुल 87 स्कूल भाग ले रहे हैं और वहीं मधुपुर से 250 खिलाड़ी ने निबंधन कराया है इस बार संघ के द्वारा ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था था अध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावक को धन्यवाद दिया है देवघर स्कूल ओलंपिक संघका यह तीसरा सीजन है इस बार यह कार्यक्रम शहर के बीचो-बीच इनडोर स्टेडियम, आर मित्रा स्कूल, एवं के के एन स्टेडियम, में होगा जिससे आम नागरिक एवं खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी पहले का दो सीजन कुमैठा स्टेडियम में हुआ था जिससे सभी को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार शहर के बीचो-बीच देवघर स्कूल ओलंपिक संघ गेम कराया जा रहा है उद्घाटन समारोह 5 दिसंबर शाम 3:00 बजे होना है इसमें रंगारंग कार्यक्रम और आतिशबाजी के साथ होगा इसमें झारखंड खेल संघ के पदाधिकारी शामिल होने की संभावनाएं हैं बच्चों के लिए 3 दिन का भोजन और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की गई है आयोजन के के एन स्टेडियम आर मित्रा स्कूल, इंडोर स्टेडियम, में किया जाएगा मौके पर संजय मालवीय, नवीन शर्मा, गिरधारी यादव, संजीव झा, संजय मालविय सरकार विपुल राहुल राय, शबाना, आलोक बोस, घनश्याम, आशीष झा, इत्यादि शामिल थे।
देवघर मेगा पेंटिंग कंपिटीशन सीजन- 10 का आयोजन 22 जनवरी 2025 को।
देवघर: में शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आम सहमति बनी की शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 का आयोजन 22 जनवरी 2025 को शिल्पग्राम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें छात्रों के बीच 3 ग्रुप प्रथम ग्रुप (A)- वर्ग 3 तक, द्वितीय ग्रुप (B)- वर्ग 4-7 एवं तृतीय ग्रुप (C)- वर्ग 8-10 बनाये जायेगें। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही चित्रांकन हेतु सब्जेक्ट दिया जायेगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर स्नैक्स भी दिया जाना है। वहीं निर्णय लिया गया कि मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन-10 के दौरान 'बाल मेला' का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें अलग अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा खाने पिने की वस्तुओं का स्टॉल लगाया जायेगा जिसमें बच्चे स्वयं की वस्तुओं का प्रबंध कर उसे बिक्री करेंगे और व्यवसाय के गुर सीखेंगे। इस दौरान स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा स्मृति शाश्वत सम्मान हेतु 12 सदस्यीय चयन समिति भी बनाई गई जिसके अध्यक्ष सर्वसम्मति से सुबोध कुमार झा को बनाया गया। चयन समिति सम्मानित होने वाले 5 नामों का चयन करेगी जिन्हें मेगा पेंटिंग कंपिटिशन के दौरान ही सम्मानित किया जायेगा। बैठक में डीएवी कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, मैत्रेया स्कूल के निदेशक एस डी मिश्रा, सुप्रभा शिक्षा स्थली के निदेशक प्रेम कुमार, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार पाण्डेय, संत कोलम्बस स्कूल के प्राचार्य गौरव शंकर, ब्लू बेल्स स्कूल की प्राचार्या पूनम झा, न्यू विज़न स्कूल की निदेशिका विभा सिंह, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ज्ञानती सिंह, बाल भारती स्कूल के अनिल वर्मा, आशा इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या कुमारी स्नेहलता, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार दुबे, राम मंदिर उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुमित कुमार सिन्हा और सरोज कुमार चौधरी, नंदन कानन स्कूल की प्राचार्या अल्पना भट्टाचार्य, डिवाइन पब्लिक स्कूल के अमित कुमार, विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल के निदेशक सुजीत कुमार, एकलव्य पब्लिक स्कूल के हिमांशु शेखर पाण्डेय, दीनबंधु उच्च विद्यालय के प्राचार्य काजल कांति सिकदार, राज आर्यन, सन्नी मित्रा, मोनिका बरनबाल, अजीत कुमार पाहुजा इत्यादि उपस्थित थे।