अपर कृषि निदेशक का आदेश नही मानते जिलो के उप कृषि निदेशक ,केंद्र सरकार की योजनाओ मे यूपी मे मानमानी
लखनऊ। भारत सरकार के कृषि एव किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना(आत्मा) को उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग को कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन हैरत इस बात का है कि आत्मा कार्मिक से योजना के अतिरिक्त काम लिया जा रहा है।योजना का काम करने का मौका कम दिया जा रहा है। आत्मा योजना को फ्लाप करने की साजिश रच गई है।
आत्मा योजना के अतिरिक्त राष्ट्रीय कृषि बिकास योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ,एग्री स्टीक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड योजना,राजकीय कृषि बीज भण्डारो से सामान्य,फसल प्रदर्शन योजनाओ के कस्लर प्रदर्शनो की बीज बिक्री का लक्ष्य पूर्ति करवाने के लिए ब्लाक तकनीक प्रबंधक,सहायक तकनीक प्रबंधको से कार्य लिया जा रहा है। लेकिन नियमित रूप से प्रत्येक माह मानदेय, यात्रा -भत्ता का भुगतान नही किया जा रहा है।
अपर कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश कृषि निदेशालय लखनऊ राजेंद्र कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के उप कृषि निदेशको को पत्र भेजा कि ब्लाक तकनीक प्रबंधक,सहायक तकनीक प्रबंधक,कम्प्यूटर आपरेटर का एक अप्रैल 2023 से इकत्तीस मार्च 2024 तक वार्षिक मूल्यांकन के उपरांत दस फीसदी मानदेय मे वृद्धि का आदेश जारी किए है। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय स्वीकृत समिति गठित की थी। लेकिन मूल मानदेय मे दस फीसदी वृद्धि अब तक नही हो पायी। जिसे लेकर मण्डल प्रयागराज,अयोध्या,देवी पाटन,बस्ती,गोरखपुर आदि के कार्मिक मानदेय को लेकर आक्रोशित है। गौरतलब है कि भारत सरकार की योजनाओ को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी मनमानी तरीके के काम ले रहे है। योजना को फ्लाप करने की साजिश रची जा रही है।
Dec 04 2024, 17:06