डीएम की पहल, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
अमेठी। जनपद में कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देशन में एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के मार्गदर्शन में स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनकी फोटो नाम सहित कलेक्ट्रेट में लगाई जाएगी। इसका उद्देश्य जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति प्रोत्साहित करना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करना है।
इसके तहत माह नवंबर 2024 में जनपद के अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 स्टार परफॉर्मर को चिन्हित किया गया है जिनमें अमित विश्वकर्मा ई0डी0एम0 अमेठी, आशीष गुप्ता लाइनमैन विद्युत (संविदा), मोहनलाल सफाई कर्मचारी सवितापुर तिलोई, श्रीमती नूतन मिश्रा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पन्हौना, सीमा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी केंद्र गोदें, श्याम सुंदर लेखपाल, अनिल कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी बहादुरपुर, मोहम्मद सफीर उल्लाह ग्राम विकास अधिकारी बहादुरपुर, उर्मिला तिवारी आशा ब्लाक जगदीशपुर, बेचू प्रसाद सफाई कर्मचारी नगर पालिका परिषद गौरीगंज के नाम शामिल हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह चलाया जाएगा।
Dec 02 2024, 19:03