एक-एक पैसे की बचत देगा आपके जीवन की गारंण्टी-सुशील
चहनिया चन्दौली।एक-एक पैसे की बचत मानव के जीवन की गारण्टी बना देता है। जिससे मनुष्य की किसी भी दशा में दुर्घटना के बाद उसके परिजनों को भारी राहत मिलती है। उक्त बाते सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने अधिकृत प्रिमीयम संग्रह एंव अभिकर्ता भर्ती केन्द्र के उद्घाटन के दौरान कही।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकर लोगो को स्वालम्बन हेतु जागरूक कर रही ताकि मनुष्य किसी दूसरे पर निर्भर न रह सके वह स्वयं अपने आप पर निर्भर होकर अपना व परिजनों सहित आस-पास के लोगों को रोजगार मुहैया करा सके। इसी क्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चहनिया कस्बा अधिकृत प्रिमीयम संग्रह केन्द्र एवं अभिकर्ता भर्ती केन्द्र का कार्यालय खोला है। उससे न कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में बृद्धि बलिक लोग एक-एक पैसे की बजत कर अपने जीवन सुरक्षित व संरक्षित कर सकेगे।
इस प्रयास के लिए उन्होने ने विकास अधिकारी रविकान्त सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के युवाओं के विकास के लिए जिस भी तरह का सहयोग चाहिए हम बेहिचक करने को तैयार है। इस दौरान चन्दौली शाखा प्रवन्ध अरूण बरूई, मुगलसराय शाखा प्रवन्धक शिव प्रसाद भास्कर, विकास अधिकारी आशीष सिंह, अश्वनी सिंह, प्रशान्त सिंह, पंकज सिंह, राजेश गिरी, चंदन पाण्डेय, प्रिती उपाध्याय, हरीश राम, अजय गुप्ता, मनीष सिंह, संदीप यादव, प्रद्युम्न यादव सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद रहें।
Dec 02 2024, 10:09