जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये : डीएम
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी डैशबोर्ड रैकिंग नियमित रूप से देखकर इसमें सुधार सुनिश्चित करें। एचआईएमएस पोर्टल पर पूरी शुद्धता के साथ डेटा फीडिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जेएसवाई डिलीवरी को मंत्रा पोर्टल पर दर्ज कराते हुए आधार प्रमाणीकरण भी कराया जाये। खराब प्रगति पर पहला में तैनात (अतिरिक्त प्रभार महमूदाबाद) ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बीएएम) का वेतन रोकने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। गर्भवती महिलाओं को ई-रूपी वाउचर के माध्यम से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएसएनडी सत्रों में आंगनबाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण हेतु छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए विशेष सत्र आयोजित कराकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। सभी सत्रों के आयोजन से पूर्व व्यापक जागरूकता की जाए तथा सत्रों का नियमित रूप से सुपरवाइजरी विजिट भी सुनिश्चित कराया जाए। टीकाकरण की बर्थ डोज शत प्रतिशत लगाया जाना सुनिश्चित करें एवं इसकी फीडिंग भी समय से पोर्टल पर कराई जाय।
पूर्ण टीकाकरण में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सांडा का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाय। बिसवां अर्बन के चिकित्साधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी के कहा कि रोस्टर बनाते हुए आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण भी कराया जाये। फेमिली प्लानिंग में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार तथा आशा का भुगतान समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, आईएएस नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह सहित संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पोषण समिति की बैठक भी हुई
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के लिए संचालित एनआरसी में पूरी क्षमता पर संचालित कराए जाएं एवं सभी सीडीपीओ, आरबीएसके टीम एवं एमओआईसी लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजना सुनिश्चित करें। एनआरसी के प्रभारी को कड़े निर्देश दिए कि एनआरसी में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टीडियोमीटर, इन्फैंटोमीटर, वजन मशीन आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त केन्द्रों पर हॉटकुक अवश्य बने, यह सुनिश्चित किया जाए। समस्त कुपोषित बच्चों के यहां आंगनबाड़ी होम विजिट लगातार करें ताकि उनके कुपोषण में सुधार हो। निर्माणाधीन भवनों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों को नियमानुसार आयोजित कराया जाये।
Nov 21 2024, 21:59